
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा का आयोजन कुछ ही समय में करेगी इसलिए बिना प्लानिंग की गयी तैयारी गलत दिशा में जा सकती है। स्टूडेंट्स अपनी तैयारी बहुत ध्यान से करने की जरुरत है सीयूईटी एग्जाम 2025 की तैयारी के लिए जिन हिस्सों पर फोकस करना है, वे हैं – एनालिटिकल स्किल्स, जनरल अवेयरनेस, मैथेमेटिकल एप्टीट्यूड, डोमेन स्पेसफिक सिलेबस, लैंग्वेजस, इन विषयों को अपनी जरूरत के हिसाब से बांट लें कि आप दिन में कितनी देर किस हिस्से को देंगे। उसी के अनुसार प्रत्येक सेक्शन को समय दें। यहां उपलब्ध सीयूईटी एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स 2025 (CUET Preparation Tips 2025 in Hindi) चेक करें।
ये भी पढ़े- सीयूईटी एग्जाम स्ट्रक्चर 2025
सीयूईटी की तैयारी करने की स्ट्रेटजी 2025 (CUET Preparation Strategy 2025 in Hindi)
1- सिलेबस और पेपर पैटर्न को समझ लें (Understand the Syllabus and Paper Pattern)- परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि तैयारी से पहले पेपर पैटर्न और उसके सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लें और जान लें कि किस तरह के प्रश्न परीक्षा के दौरान पूछे जाएंगे। ऐसा करने से तैयारी करने में आसानी होगी और छात्रों का समय बचेगा जल्द से जल्द कम समय में अपनी तैयारी कर सकेगें।2- कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझें (Understand the concept well)- विषयों की गहरी समझ और कॉन्सेप्ट स्पष्ट होना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि उसी आधार पर छात्रों के नॉलेज को टेस्ट किया जाता है। छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखकर इस तरह से पढ़ें ताकि यह जान सके कि किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
3- नोट्स बनाएं (Make Notes)- तैयारी के समय नोट्स बनाना सबसे जरूरी हिस्सा है। जो भी पढ़ रहे हैं उसके नोट्स बनाते रहें ताकि रिवीजन करते समय कोई समस्या न आए। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नोट मेकिंग में ज्यादा समय बर्बाद न हो। केवल उन्हीं टॉपिक्स पर नोट्स बनाएं जो किताबों या मैगजीन में उपलब्ध न हो। ये नोट्स रिवीजन के समय तो मदद करेंगे ही साथ ही कॉन्सेप्ट समझने में भी मदद करेंगे।
4- खुद की जांच करें (Check Yourself)- परीक्षा की तैयारी करना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है समय-समय पर खुद की जांच करना। जब पूरे सिलेबस की तैयारी पूरी हो जाए तो खुद को जांचने के लिए मॉक टेस्ट देते रहें। ऐसा करने से आपको संभावित प्रश्नों का तो अंदाजा होगा ही साथ ही आप अपनी तैयारी का लेवल भी जान पाएंगे।
ये भी पढ़े- सीयूईटी टीचिंग एप्टीट्यूड सिलेबस 2025
सीयूईटी एग्जाम 2025 की तैयारी कैसे करें (How to Prepare for CUET 2025 in Hindi)
अगले महीने से सीयूईटी एग्जाम शुरू होने वाले है अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए दिये गये सीयूईटी एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स 2025 (CUET Preparation Tips 2025 in Hindi) को फोलो करें-- छात्र न्यूजपेपर या मैगजीन पढ़े, इससे उनकी इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन इम्प्रूव होगी इसे दिन में 20 से 25 मिनट ये कर सकते हैं।
- हर दिन का टाइम-टेबल बनाएं और उसी के अनुसार रोज का रोज टारगेट पूरा करें।
- पिछले साल के पेपरों से भी तैयारी अच्छे से की जा सकती है, इसलिए पिछले साल के पेपर हल करें और देखें कि आप किस एरिया में अच्छा कर रहे हैं और किनमें और सुधार की जरूरत है उन पर फोकस करें।
- कॉन्सेप्ट्स की प्रैक्टिस करें, किसी भी सब्जेक्ट में मैक्सिमम स्कोर करने के लिए प्रैक्टिस बहुत जरूरी है।
- अगर कोई सब्जेक्ट तैयार नहीं हैं तो किसी एक्सपर्ट से मदद ले सकते हैं जिससे आप जल्दी से जल्दी तैयारी को पूरी कर सकें।
- रात को भरपूर नींद लें, नींद ना पूरी ना होने से आपकी चीजों को याद रखने की क्षमता प्रभावित होती है।
- अपनी सेहत का ख्याल रखें, खूब पानी पिए एवं उचित आहार लें।
संबधित आर्टिकल्स
ऐसे ही शिक्षा संबधित एजुकेशन न्यूज के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
कक्षा 11वीं के दौरान अपनी CUET यूजी की तैयारी शुरू करने से पाठ्यक्रम की व्यापक समझ प्राप्त करने में मदद मिलेगी, जिससे मॉक परीक्षाओं के दौरान प्रभावी रिवीजन और प्रदर्शन की समीक्षा करने में मदद मिलेगी। गहन संशोधन से अध्ययन की गई सामग्री की अवधारण सुनिश्चित होती है और परीक्षा के दिन आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।
सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, परीक्षा देने के प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है।
अच्छी अध्ययन योजना में 6-8 घंटे का दैनिक अध्ययन कार्यक्रम शामिल होना चाहिए। आपको स्पष्ट दैनिक लक्ष्यों के साथ एक योजना विकसित करनी चाहिए। प्रत्येक पेपर के लिए उच्च-वेटेज विषयों की जांच करने के लिए पिछले वर्ष के CUET परीक्षा विश्लेषण की समीक्षा करें और उसी अनुसार समय आवंटित करें।
CUET में उम्मीदवार अधिकतम छह विषय चुन सकते हैं।
15 दिनों के लिए एक प्रभावी CUET 2025 प्लानर बनाने में एक घंटे का टाइम-टेबल तैयार करना शामिल है जो अध्ययन, आराम और रीविजन को संतुलित करता है। प्रत्येक दिन दो घंटे के सत्र के साथ शुरू करें, जब आपका दिमाग सबसे ताज़ा हो तो सबसे चुनौतीपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित करें।
सीयूईटी पासिंग मार्क्स 2025 के लिए न्यूनतम 300 - 400 की आवश्यकता होती है।
मॉक टेस्ट के लिए उपस्थित होने से पहले सीयूईटी सैंपल पेपर का अभ्यास अवश्य करें। सीयूईटी परीक्षा के पैटर्न, प्रश्नों की कुल संख्या, कठिनाई स्तर और कुल विषयों की पूरी जानकारी रखते हुए मॉक टेस्ट हल करें।
क्या यह लेख सहायक था ?




समरूप आर्टिकल्स
यूजीसी नेट हिंदी कटऑफ 2025 दिसंबर के लिए (UGC NET Hindi Cutoff 2025 for December): UGC NET हिंदी जनरल, ओबीसी, एससी/एसटी कटऑफ
सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 क्लास 6 (Sainik School Result 2026 Class 6 in Hindi): AISSEE रिजल्ट डेट, कटऑफ, कैसे चेक करें
सैनिक स्कूल कक्षा 9 रिजल्ट 2026 (Sainik School Class 9 Result 2026): डेट, लिंक, कैसे चेक करें
सैनिक स्कूल कटऑफ ऑफ मार्क्स 2026 क्लास 9 (Sainik School Cutoff Marks 2026 Class 9): AISSEE रिजल्ट डेट, पासिंग मार्क्स आदि की जानकारी यहां प्राप्त करें
वसुधैव कुटुंबकम् पर निबंध (Vasudhaiva Kutumbakam Essay in Hindi) - 100, 200 और 500 शब्दों में
बी.एड के बाद करियर ऑप्शन (Career Options after B.Ed in Hindi): बी.एड. के बाद स्कोप, जॉब प्रोफाइल और कोर्स