NEET रजिस्ट्रेशन 2026 के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें? (How to Get a Disability Certificate for NEET Registration 2026?)

Team CollegeDekho

Updated On: October 22, 2025 04:48 PM

2026 के लिए नीट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस फरवरी 2026 में शुरू होने की संभावना है। PwD केटेगरी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को विकलांगता प्रमाण पत्र जमा करना ज़रूरी है। NEET रजिस्ट्रेशन 2026 के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें और अन्य सभी जानकारी यहाँ देखें।
NEET रजिस्ट्रेशन 2026 के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें? (How to Get a Disability Certificate for NEET Registration 2026?)

NEET रजिस्ट्रेशन 2026 के लिए PwD (पर्सन विथ डिसेबिलिटी) या दिव्यांगजन केटेगरी से आवेदन करने वाले आवेदकों को अनिवार्य रूप से विकलांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। नीट यूजी मेडिकल कोर्सेस में दिव्यांगजन सीटों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित प्राधिकारियों द्वारा जारी दिव्यांगजन प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। PwD सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए, PwD सर्टिफिकेट प्रो फॉर्मा (फॉर्म) NEET UG 2026 एग्जाम के इनफार्मेशन ब्रोशर से डाउनलोड करना होगा।

यह सर्टिफिकेट मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट @mcc.nic.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। PwD सर्टिफिकेट के अलावा, केटेगरी सर्टिफिकेट, कक्षा 10वीं पास सर्टिफिकेट और नागरिकता प्रमाणपत्र भी ज़रूरी हैं। विकलांगता प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को संबंधित विशेषज् से सर्टिफिकेट अटेस्ट करवाने के लिए NTA द्वारा बताये गए हॉस्पिटल में जाना होगा। PwBD सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए इस लेख में सभी जानकारी देखें।

NEET रजिस्ट्रेशन 2026 के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate for NEET Registration 2026): PDF डाउनलोड करें

NEET 2026 विकलांगता प्रमाण पत्र PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है:

NEET रजिस्ट्रेशन 2026 के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए स्टेप (Steps to Obtain a Disability Certificate for NEET Registration 2026)

नीचे दिए गए स्टेप के माध्यम से नीट एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में विकलांगता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और जमा कर सकते हैं:

  • स्टेप 1 : NEET 2026 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं।

  • स्टेप 2 : मेनू बार में दी गई इनफार्मेशन ब्रोशर पर क्लिक करें।

  • स्टेप 3 : NEET UG 2026 इनफार्मेशन ब्रोशर के लिए भाषा माध्यम चुनें; यह हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है।

  • स्टेप 4 : CTRL + S दबाकर NEET 2026 इनफार्मेशन ब्रोशर पीडीएफ डाउनलोड करें।

  • स्टेप 5 : NEET इनफार्मेशन बुलेटिन 2026 के पेज 112/167 पर उपलब्ध विकलांगता प्रमाण पत्र प्रिंट करें।

  • स्टेप 6 : विकलांगता प्रमाण पत्र फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें।

  • स्टेप 7 : PwD सर्टिफिकेट को विशेषज्ञों द्वारा अटेस्ट कराने के लिए NTA द्वारा बताये गए हॉस्पिटल में जाएँ।

  • स्टेप 8 : अटेस्टेड सर्टिफिकेट को स्कैन करें और इसकी सॉफ्ट कॉपी रजिस्ट्रेशन पोर्टल में 'अपलोड किए जाने वाले डाक्यूमेंट्स' सेक्शन में अपलोड करें।

  • स्टेप 9 : भविष्य में संदर्भ के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र का प्रिंटआउट रखें।

  • स्टेप 10 : नीट काउंसलिंग 2026 के दौरान संभावित उपयोग के लिए ओरिजिनल कॉपी अपने पास रखें।
यह भी पढ़ें:

NEET एप्लीकेशन फॉर्म सुधार 2026

NEET 2026 एप्लीकेशन फीस और पेमेंट मेथड

दिव्यांग उम्मीदवारों की जांच के लिए हॉस्पिटल की लिस्ट (List of Hospital Designated for Examination of PwBD Candidates)

दिव्यांगजन केटेगरी के लिए एलिजिबिलिटी प्राप्त करने वाले आवेदकों को किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल या गवर्नमेंट हॉस्पिटल में एग्जाम देकर अपनी एलिजिबिलिटी वेरीफाई करने की सलाह दी जाती है। संबंधित सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल या सरकारी अस्पताल विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करेंगे। नीचे NEET UG 2026 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा निर्धारित विकलांगता प्रमाण पत्र सेंटर की लिस्ट दी गई है।

क्र.सं.

सिटी/स्टेट

विकलांगता प्रमाण पत्र सेंटर के नाम

निर्दिष्ट विकलांगता केटेगरी के अनुसार विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पात्र विशेषताएँ

1

नई दिल्ली

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग हॉस्पिटल (VMMC & SJH)

श्रवण विकलांगता को छोड़कर विकलांगता प्रमाण पत्र में दी गई सभी विकलांगताएं

(ENT) और बौद्धिक विकलांगता एवं

व्यवहारिक विकलांगताएं

2

कोलकाता, पश्चिम बंगाल

इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (IPGMER)

विकलांगता प्रमाण पत्र में दी गई सभी विकलांगताएं

3

मुंबई, महाराष्ट्र

ग्रांट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज,

जेजे हॉस्पिटल कंपाउंड

विकलांगता प्रमाण पत्र में दी गई सभी विकलांगताएं

4

तिरुवनंतपुरम, केरल

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज,

तिरुवनंतपुरम

विकलांगता प्रमाण पत्र में दी गई सभी विकलांगताएँ। नेत्र विज्ञान परीक्षण क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान में आयोजित किए जाएँगे।

तिरुवनंतपुरम

जीएमसी तिरुवनंतपुरम के अंतर्गत

5

चंडीगढ़

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेक्टर 32

विकलांगता प्रमाण पत्र में दी गई सभी विकलांगताएं

6

वाराणसी/उत्तर

प्रदेश

इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, बनारस

हिंदू विश्वविद्यालय

बौद्धिक विकलांगता को छोड़कर विकलांगता प्रमाण पत्र में दी गई सभी विकलांगताएं।

7

नागपुर, महाराष्ट्र

एम्स, नागपुर

विकलांगता प्रमाण पत्र में दी गई सभी विकलांगताएं

8

नई दिल्ली

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड

एसोसिएटेड हॉस्पिटल्स (LHMC)

बौद्धिक विकलांगता को छोड़कर विकलांगता प्रमाण पत्र में दी गई सभी विकलांगताएं

9

मुंबई

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ फिजिकल मेडिसिन एंड रीहैबीलिएशन (AIIPMR)

केवल लोकोमोटर विकलांगता के लिए

10

चेन्नई

मद्रास मेडिकल कॉलेज (MMC)

विकलांगता प्रमाण पत्र में दी गई सभी विकलांगताएं

11

गोवा

गोवा मेडिकल कॉलेज

विकलांगता प्रमाण पत्र में दी गई सभी विकलांगताएं, स्पीच विकलांगता को छोड़कर।

12

जयपुर, गोवा

SMS मेडिकल कॉलेज

विकलांगता प्रमाण पत्र में दी गई सभी विकलांगताएं,

  1. न्यूरोलॉजी- आनुवंशिक परीक्षण को छोड़ कर
  2. ईएनटी- वाणी और भाषा को छोड़ कर

अस्थि रोग विशेषज्ञों के लिए विकलांगता परीक्षण/पीएमआर- गोनियोमीटर, वयस्क, प्लम्ब लाइन, हैंड डायनोमोमीटर, लेज़र

13

अगरतला, त्रिपुरा

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अगरतला,

स्टेट डिसेबिलिटी बोर्ड

-

14

मुंबई, महाराष्ट्र

अली यावर जंग नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पीच एंड हियरिंग डिसेबिलिटी, बांद्रा, मुंबई

केवल श्रवण विकलांगता के लिए

15

नई दिल्ली

अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड RML हॉस्पिटल,

नई दिल्ली (ABVIMS & RMLH)

विकलांगता प्रमाण पत्र में दी गई सभी विकलांगताएं, ENT को छोड़कर


यह भी पढ़ें: NEET रजिस्ट्रेशन 2026 के लिए कास्ट सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें?

PwD केटेगरी के आवेदकों के लिए नीट रजिस्ट्रेशन 2026 के लिए विकलांगता प्रमाणपत्र पीडीएफ प्राप्त करना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसके लिए सावधानीपूर्वक आवेदन और अटेस्ट होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को NEET की नई ऑफिशियल वेबसाइट से NEET रजिस्ट्रेशन 2026 के लिए विकलांगता प्रमाणपत्र ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ये ऑफिशियल काम समय पर पूरे हो जाएँ ताकि प्रभावी तैयारी के लिए समय मिल सके। NEET 2026 प्रिपरेशन टिप्स एग्जाम में अच्छे मार्क्स प्राप्त करने के लिए इन नियमों का पालन किया जाना चाहिए।

संबंधित आर्टिकल:
नीट UG 2026 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, CollegeDekho पर बने रहें!

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

नीट 2026 रजिस्ट्रेशन में विकलांगता प्रमाण पत्र अपलोड करने की अंतिम तारीख क्या है?

नीट रजिस्ट्रेशन के दौरान विकलांगता प्रमाण पत्र अपलोड करने की अंतिम तारीख मार्च, 2026 के पहले सप्ताह तक है। उम्मीदवारों को नीट यूजी एप्लीकेशन फॉर्म समय पर जमा करना सुनिश्चित करना होगा क्योंकि अंतिम तारीख निश्चित है। साथ ही, आवेदन अपडेट विंडो केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए खुली रहेगी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है और आवेदन शुल्क जमा कर दिया है।

क्या मैं एमसीसी वेबसाइट से नीट रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकता हूं?

हां, विकलांगता प्रमाण पत्र मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) के साथ-साथ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ऑफिशियल वेबसाइटों से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

क्या एनटीए द्वारा सूचीबद्ध नामित अस्पतालों के विशेषज्ञ द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र को सत्यापित करवाना आवश्यक है?

हाँ, उम्मीदवारों को संबंधित विशेषज्ञ से विकलांगता प्रमाणपत्र सत्यापित करवाने के लिए निर्दिष्ट अस्पतालों में जाना होगा। ये दिशानिर्देश एनटीए द्वारा अपनी लेटेस्ट सूचना विवरणिका में प्रकाशित किए गए हैं, और उम्मीदवारों को एक सहज एडमिशन प्रक्रिया का अनुभव करने के लिए निर्देशों का पालन करना होगा।

क्या मैं नीट रजिस्ट्रेशन 2024 के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र पीडीएफ के अलावा किसी अन्य प्रारूप में जमा कर सकता हूं?

नहीं, नीट रजिस्ट्रेशन के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र, नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए पीडीएफ प्रारूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

/articles/how-to-get-disability-certificate-for-neet-registration/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Medical Colleges in India

View All