एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET Counselling 2025 in Hindi): काउंसलिंग (शुरू), रजिस्ट्रेशन डेट (, मेरिट लिस्ट, च्वाइस फिलिंग और सीट अलॉटमेंट

Amita Bajpai

Updated On: July 21, 2025 04:37 PM

हिमाचल प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म 2025, 20 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक भर सकते हैं। कोर्स,  कॉलेज और कोटा चयन करने की लास्ट डेट 22 जुलाई से 26 जुलाई 2025 है। HP नीट काउंसलिंग 2025 डेटशीट यहां देखें।
एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET Counselling 2025)

गवर्नमेंट ऑफ हिमाचल प्रदेश की ओर से अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी HP, द्वारा एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (​HP NEET Counselling 2025) डेट जारी कर दी गयी है। एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET Counselling 2025 in Hindi) के लिए उम्मीदवार 20 जुलाई से 26 जुलाई 2026 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते है। एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET Counselling 2025 in Hindi) के लिए कोर्स, कॉलेज तथा कोटा का चयन करने की लास्ट डेट 22 जुलाई से 26 जुलाई 2025 है। साथ ही एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (Hp neet counselling 2025) एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन की लास्ट डेट 27 जुलाई 2025 है। अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी HP, द्वारा HP नीट प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 2025, 1 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी तथा हिमाचल प्रदेश NEET फाइनल मेरिट लिस्ट 2025 (Himachal Pradesh NEET Final merit list 2025) 2 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी। डिटेल में एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET Counselling 2025 in Hindi) डेट इस लेख में देखें।

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 शेड्यूल (Hp neet counselling 2025 schedule) - डायरेक्ट लिंक

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (​HP NEET Counselling 2025 in Hindi) कुल तीन राउंड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, इसके बाद सीट आवंटन के पहले तीन राउंड के बाद सीटें खाली रहने पर काउंसलिंग का तीसरा या मॉप-अप राउंड होगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि केवल वे उम्मीदवार जो ऑफिशियल राज्य काउंसिलिंग प्राधिकरण द्वारा जारी हिमाचल प्रदेश नीट मेरिट लिस्ट 2025 पीडीएफ (Himachal Pradesh NEET Merit List 2025 PDF) पर दिखाई देते हैं, उन्हें HP नीट काउंसलिंग 2025 (​HP NEET Counselling 2025) में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। हिमाचल नीट काउंसलिंग 2025 (Himachal NEET Counselling 2025) के माध्यम से, राज्य के टॉप मेडिकल कॉलेजों में कुल 870 एमबीबीएस और 355 बीडीएस सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल पर एचपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 (HP NEET UG Counselling 2025 in Hindi) के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा। नीट यूजी 2025 रिजल्ट जून 2025 को घोषित जाएगा।

एचपी नीट एमबीबीएस/बीडीएस काउंसलिंग डेट 2025 (HP NEET MBBS/BDS Counselling Dates 2025)

एचपी नीट काउंसलिंग डेट 2025 (HP NEET Counselling Dates 2025) जाननें के लिए नीचे टेबल देखें:

महत्वपूर्ण इवेंट

डेट

एचपी एमबीबीएस काउंसलिंग एप्लीकेशन फॉर्म डेट 2025

20 जुलाई 2025

एचपी एमबीबीएस काउंसलिंग एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट 2025

26 जुलाई 2025

HP नीट काउंसलिंग प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 2025 डेट 1 अगस्त 2025

हिमाचल प्रदेश NEET मेरिट लिस्ट 2025 (Himachal Pradesh NEET merit list 2025)

2 अगस्त 2025

HP नीट काउंसलिंग च्वाइस फिलिंग 2025 डेट 22 जुलाई से 26 जुलाई

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट डेट

4 अगस्त 2025

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 फाइनल सीट अलॉटमेंट डेट

6 अगस्त 2025

आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग

8 अगस्त से 9 अगस्त 2025

राउंड 2 के लिए रिक्त पद 14 अगस्त 2025
ऑनलाइन राउंड 2 काउंसलिंग के माध्यम से सीटों के प्रोविजनल आवंटन के लिए कोर्स/कॉलेज की पसंद और कोटा भरना 15 अगस्त से 18 अगस्त 2025

राउंड 2 प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 2025 डेट

20 अगस्त 2025

राउंड 2 फाइनल मेरिट लिस्ट 2025

21 अगस्त 2025

राउंड 2 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट 2025

25 अगस्त 2025

राउंड 2 फाइनल सीट अलॉटमेंट 2025

27 अगस्त 2025

कॉलेजों में रिपोर्टिंग

1 सितंबर से 2 सितम्बर 2025

राउंड 3 के लिए रिक्त पद 6 सितम्बर 2025
ऑनलाइन राउंड 3 काउंसलिंग के माध्यम से सीटों के प्रोविजनल आवंटन के लिए कोर्स/कॉलेज की पसंद और कोटा भरना 7 सितम्बर से 9 सितम्बर 2025

राउंड 3 प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 2025

11 सितम्बर 2025

राउंड 3 फाइनल मेरिट लिस्ट 2025

12 सितम्बर 2025

राउंड 3 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट 2025

15 सितम्बर 2025

राउंड 3 फाइनल सीट अलॉटमेंट 2025

17 सितम्बर 2025

राउंड 3 के लिए रिपोर्टिंग

19 सितम्बर से 20 सितम्बर

स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए रिक्त पद का प्रदर्शन

25 सितम्बर 2025

स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए नए ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म भरना 25 से 26 सितम्बर 2025
स्ट्रे वेकेंसी राउंड मेरिट लिस्ट 27 सितम्बर 2025
कोर्स/कॉलेज और कोटा की च्वाइस फिलिंग 28 सितम्बर, 2025
फाइनल सीट अलॉटमेंट 2025 29 सितम्बर, 2025
आवंटित कॉलेज में एडमिशन की डेट 2025 30 सितम्बर से 1 अक्टूबर, 2025

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET Counselling 2025 in Hindi): हाइलाइट्स

एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स के लिए एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET counselling 2025) की मुख्य बातें जानने के लिए इस टेबल को देखें:

विवरण

डिटेल्स

हिमाचल प्रदेश नीट काउंसलिंग प्राधिकरण

अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, एचपी

परीक्षा का नाम

नीट यूजी 2025

परीक्षा संचालन निकाय

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी

कोर्सेस एचपी में प्रस्तावित नीट प्रवेश

एमबीबीएस और बीडीएस

ऑफिशियल वेबसाइटें

  • Amruhp.ac.in
  • Hp.online-counselling.co.in
  • Admissions.hpushimla.in

वर्तमान स्थिति

जुलाई 2025 (जारी)

एचपी नीट काउंसलिंग प्रोसेस 2025 (HP NEET Counselling Procedure 2025 in Hindi)

एचपी नीट काउंसलिंग प्रक्रिया 2025 (HP NEET counselling procedure 2025) में शामिल होने के लिए छात्रों को दिए गए स्टेप का ध्यानपूर्वक पालन करना होगा। एचपी एमबीबीएस/बीडीएस काउंसलिंग (HP MBBS/BDS Counselling) प्रक्रिया के सफल समापन के बाद छात्रों को उनके मन चाहे मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन मिल जाएगा।
  • स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन- नीट यूजी रिजल्ट 2025 की घोषणा के बाद, अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी एचपी नीट आवेदन पत्र अपनी ऑफिशियल वेबसाइट- amruhp.ac.in पर जारी किया है। छात्रों को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके एचपी नीट प्रवेश के एडमिशन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। छात्रों को एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET counselling 2025) के लिए उनके लॉगिन क्रेडेंशियल उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होंगे।

  • स्टेप 2: एचपी नीट एप्लीकेशन फॉर्म भरें - एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने पर, छात्रों को एचपी नीट एप्लीकेशन फॉर्म (HP NEET application form) सावधानीपूर्वक भरना होगा। छात्रों से महत्वपूर्ण डिटेल्स और दस्तावेज़ उपलब्ध कराने के लिए कहा जाएगा।

  • स्टेप 3: पोर्टल पर दस्तावेज़ सत्यापन- एडमिशन पोर्टल पर प्रदान की गई जानकारी और अपलोड किए गए दस्तावेज़ों को संबंधित प्राधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा, जिसके आधार पर राज्य को एचपी में नीट मेरिट लिस्ट 2025 (HP NEET merit list 2025) रैंक दी जाएगी।

  • स्टेप 4: एचपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 की रिलीज - एचपी नीट एप्लीकेशन फॉर्म में छात्रों द्वारा प्रदान किए गए डिटेल्स के आधार पर, मेरिट लिस्ट तैयार किया गया है। इस मेरिट लिस्ट में छात्र के नाम के साथ एआईआर, राज्यवाइज रैंक, श्रेणी और रजिस्ट्रेशन नंबर शामिल हैं।

  • स्टेप 5: नीट सीट आवंटन 2025- स्टेट वाइज नीट मेरिट लिस्ट 2025 (State-Wise NEET merit list 2025) जारी होने के बाद टॉप कॉलेजों की सीटें छात्रों को उनकी राज्यवार रैंकिंग के आधार पर आवंटित की जाएंगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे मेडिकल/डेंटल कॉलेज का नाम जानने के लिए एडमिशन पोर्टल देखें। आवंटित महाविद्यालयों को रिपोर्ट का तारीख एडमिशन पोर्टल पर अंकित किया जाएगा। सीट कन्फर्मेशन के लिए छात्र को उस तारीख पर कॉलेज को रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

  • स्टेप 6: शुल्क जमा करना- हिमाचल प्रदेश नीट प्रवेश 2025 (Himachal Pradesh NEET admissions 2025) को पूरा करने के लिए छात्रों को शुल्क जमा करना होगा।

यह भी पढ़ें :

नीट सीट आवंटन 2025

नीट कटऑफ 2025
नीट मेरिट लिस्ट 2025 नीट कॉलेज प्रिडिक्टर 2025

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET Counselling 2025 in Hindi): सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज

एचपी एमबीबीएस/बीडीएस काउंसलिंग 2025 (HP MBBS/BDS counselling 2025) में सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं।
  • नीट एडमिट कार्ड 2025

  • नीट स्कोर

  • क्लास 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र

  • 12वीं क्लास मार्कशीट

  • स्कूल या जूनियर कॉलेज प्राधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया चरित्र प्रमाण पत्र।

  • अधिवास प्रमाणपत्र (Domicile certificate)

  • स्वीकृति पर्ची (Acknowledgement Slip)

यह भी जांचें : एचपी के लिए नीट कटऑफ 2025

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 राउंड-वार रिजल्ट (HP NEET Counselling 2025 Round-wise Result)

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET Counselling 2025) सीट आवंटन रिजल्ट काउंसलिंग प्रक्रिया के प्रत्येक राउंड के बाद जारी होने के बाद यहाँ जारी किए जाएँगे। इसलिए, उम्मीदवार एचपी नीट काउंसलिंग 2025 के लिए क्या उम्मीद कर सकते हैं, इसका अंदाजा लगाने के लिए नीचे दी गई टेबल में एचपी नीट काउंसलिंग 2025 राउंड-वार रिजल्ट (HP NEET Counselling 2025 Round-wise Result) अपडेट किया जाएगा।

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 राउंड

डायरेक्ट लिंक

एचपी नीट काउंसलिंग राउंड 1 रिजल्ट

-

एचपी नीट काउंसलिंग राउंड 2 प्रोविजनल रिजल्ट

-

एचपी नीट काउंसलिंग राउंड 2 अंतिम रिजल्ट

-

एचपी नीट काउंसलिंग राउंड 3 प्रोविजनल रिजल्ट

-

एचपी नीट काउंसलिंग राउंड 3 अंतिम रिजल्ट

-

एचपी नीट काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड रिजल्ट

-

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET Counselling 2025):  भाग लेने वाले कॉलेज (मेडिकल और डेंटल)

हिमाचल प्रदेश एमबीबीएस/बीडीएस काउंसलिंग 2025 (Himachal Pradesh MBBS/BDS counselling 2025) में भाग लेने वाले सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की सीट उपलब्धता और नाम नीचे देखें:

मेडिकल/डेंटल कॉलेजों के नाम

सरकारी/प्राइवेट कॉलेज

सीट उपलब्ध

डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा

गवर्नमेंट कॉलेज

120

श्री लाल बहादुर शास्त्री गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज

गवर्नमेंट कॉलेज

120

डॉ.यशवंत सिंह परमार शासकीय मेडिकल कॉलेज, नाहन, सिरमौर

गवर्नमेंट कॉलेज

120

पंडित जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, चम्बा

गवर्नमेंट कॉलेज

120

इंदरी गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला

गवर्नमेंट कॉलेज

120

एचपी गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल, शिमला

गवर्नमेंट कॉलेज

51

डॉ. आरकेजी मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर

गवर्नमेंट कॉलेज

120

एमएन डीएवी डेंटल कॉलेज तातुल, सोलन

प्राइवेट कॉलेज

30

महर्षि मार्कंडेश्वर निजी मेडिकल कॉलेज, कुमारहट्टी, सोलन

प्राइवेट कॉलेज

150

भोजिया डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बुध (नालागढ़), सोलन

प्राइवेट कॉलेज

30

हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदर नगर, मंडी

प्राइवेट कॉलेज

30

हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसे, पांवटा साहिब, सिरमौर

प्राइवेट कॉलेज

50

कुल सीटें

(गवर्नमेंट + प्राइवेट)

(771 + 290) = 1,061 सीटें

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET Counselling 2025 in Hindi): सीट अलॉटमेंट और एडमिशन

राज्य में 920 एमबीबीएस सीटों और 200 बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET Counselling 2025) आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को एचपी मेरिट लिस्ट 2025 (HP Merit List 2025) के आधार पर काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में जारी किया गया है, वे एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET Counselling 2025) के लिए पात्र होंगे। आवेदकों को ध्यान देना चाहिए कि संयुक्त श्रेणी के लिए सीटें पहले भरी जायेगीं, उसके बाद श्रेणीवाइज मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सीट आवंटन प्रक्रिया कई कारकों पर आधारित होगी जैसे:

  • वर्ष के लिए एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए सीट उपलब्धता की कुल संख्या

  • च्वॉइस भरने के राउंड के दौरान उम्मीदवार द्वारा भरी गई प्राथमिकता/च्वॉइस

  • मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार की स्थिति/रैंक

  • उम्मीदवार की श्रेणी

काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, उम्मीदवारों को सीट आवंटन पत्र प्रदान किया जाएगा जिसे उन्हें एडमिशन के समय कॉलेज में प्रस्तुत करना होगा।

हिमाचल प्रदेश नीट काउंसलिंग 2025 (Himachal Pradesh NEET Counselling 2025): महत्वपूर्ण संपर्क डिटेल्स

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET Counselling 2025) के संबंध में सभी महत्वपूर्ण संपर्क डिटेल्स यहां दिए गए हैं।
HP Counselling 2023 Important Contact Details

एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स के लिए एचपी नीट काउंसलिंग 2025 (HP NEET counselling 2025 for MBBS and BDS courses) नीट यूजी रिजल्ट 2025 (NEET UG result 2025) जारी होने के कुछ सप्ताह बाद शुरू होती है। इस साल यानी 2025 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया अगस्त से शुरू हुई है, जो अक्टूबर तक जारी रहेगी।

क्या आपके पास अभी भी इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न हैं? अपना प्रश्न CollegeDekho QnA Zone पर छोड़ें या हमारे एक्सपर्ट को 1800-572-9877 पर कॉल करें!

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 का संचालन कौन करता है?

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाएगी।

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 के माध्यम से कितनी एमबीबीएस और बीडीएस सीटें भरी जाएंगी?

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 के माध्यम से कुल 870 एमबीबीएस और 355 बीडीएस पद भरे जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश नीट काउंसलिंग 2025 के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

हिमाचल प्रदेश नीट काउंसलिंग 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य के लिए 2,000 रुपये और एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये है।

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 प्रक्रिया के लिए कितने राउंड आयोजित किए जाएंगे?

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 प्रक्रिया के लिए कुल 3 राउंड आयोजित किए जाएंगे।

क्या मैं एचपी नीट काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑफलाइन मोड में भर सकता हूं?

नहीं, एचपी नीट काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अभी केवल ऑनलाइन मोड में ही भरा और जमा किया जा सकता है।

एचपी नीट काउंसलिंग 2025 में एचपी राज्य कोटा के लिए कौन पात्र है?

हिमाचल प्रदेश राज्य के अधिवास धारक एचपी नीट काउंसलिंग 2025 में एचपी राज्य कोटा के लिए पात्र हैं।

View More
/articles/hp-neet-counselling/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Medical Colleges in India

View All