IGNOU PG एडमिशन 2026

Jaya verma

Updated On: January 23, 2026 03:22 PM

IGNOU PG एडमिशन 2026 (IGNOU PG Admission 2026) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। उम्मीदवार 31 जनवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में एडमिशन डेट, इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट और एलिजिबिलिटी देखें।
IGNOU PG एडमिशन 2026 (IGNOU PG Admission 2026)

IGNOU PG एडमिशन 2026 (IGNOU PG Admission 2026): इंद्रा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 15 दिसंबर, 2025 से शुरू कर दी है। जो छात्र ओपन यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं उनके लिए IGNOU बहुत अच्छा विकल्प है क्योंकि IGNOU NIRF रैंकिंग के अनुसार ओपन यूनिवर्सिटी केटेगरी में नंबर 1 पर आती है। यह दुनिया की बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी मानी जाती है। जो छात्र IGNOU से डिस्टेंस लर्निंग करने की योजना बना रहे हैं वह इस लेख में IGNOU PG एडमिशन 2026 (IGNOU PG Admission 2026) डेट, एप्लीकेशन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट और अन्य जानकारी देख सकते हैं।
यह भी देखें: इग्नू बीएड एडमिशन 2026

IGNOU PG एडमिशन 2026 (IGNOU PG Admission 2026): हाइलाइट्स

विवरण डिटेल्स
इंस्टीट्यूट का नाम इंद्रा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU)
इंस्टीट्यूट टाइप ओपन यूनिवर्सिटी
कोर्स ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग PG कोर्स
एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू
एडमिशन डेट फरवरी - मार्च 2026
ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in

IGNOU PG एडमिशन डेट 2026 (IGNOU PG Admission Date 2026)

इग्नू में एडमिशन लेने की योजना बना रहे छात्रों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस दिसंबर 2025 में शुरू हो चुकी है। IGNOU PG एडमिशन डेट 2026 (IGNOU PG Admission Date 2026) जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें।
इवेंट्स डेट
IGNOU PG एडमिशन एप्लीकेशन शुरू 15 दिसंबर, 2025
IGNOU PG एडमिशन एप्लीकेशन लास्ट डेट 31 जनवरी, 2026
IGNOU PG एडमिशन फरवरी - मार्च 2026

यह भी देखें: इग्नू टॉपर के परसेंटेज का एनालिसिस

IGNOU PG एडमिशन एप्लीकेशन प्रोसेस 2026 (IGNOU PG Admission Application Process 2026)

IGNOU PG एडमिशन एप्लीकेशन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्टर करना होगा। IGNOU PG एडमिशन एप्लीकेशन प्रोसेस 2026 (IGNOU PG Admission Application Process 2026) देखने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स देखें।
  • अगर आप इग्नू में पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको इग्नू एडमिशन पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in पर 'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करना होगा।
  • अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से रजिस्टर करें और OTP से वेरीफाई करें।
  • रजिस्टर करने के बाद लॉगिन पेज पर जाएं और लॉगिन करें।
  • ओपन हुई विंडो में एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई डिटेल्स भरें।
  • आगे जाकर अपने सभी इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस का क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करें।
यह भी पढ़ें: इग्नू असाइनमेंट स्टेटस ऑनलाइन कैसे जांचें?

IGNOU PG एडमिशन इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट लिस्ट 2026 (IGNOU PG Admission Important Document List 2026)

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में उम्मीदवारों को ज़रूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। IGNOU PG एडमिशन इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट लिस्ट 2026 (IGNOU PG Admission Important Document List 2026) नीचे देखें।
डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
स्कैन्ड फोटोग्राफ 100 KB से कम
स्कैन्ड सिग्नेचर 100 KB से कम
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की स्कैन्ड कॉपी 200 KB से कम
एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की स्कैन्ड कॉपी 200 KB से कम
केटेगरी सर्टिफिकेट की स्कैन्ड कॉपी (SC/ST/OBC) 200 KB से कम

सम्बंधित लेख:
इग्नू परसेंटेज को ऑनलाइन कैलकुलेट कैसे करें? IGNOU ग्रेडिंग सिस्टम
इग्नू स्टडी सेंटर ऑनलाइन कैसे बदलें? इग्नू पासिंग मार्क्स 2026
इग्नू स्कॉलरशिप फॉर्म 2026 IGNOU B.A सिलेबस 2026

/articles/ignou-pg-admission-2026-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All
Top