JPSC ड्रग इंस्पेक्टर वैकेंसी 2026

Shanta Kumar

Published On:

JPSC ड्रग इंस्पेक्टर वैकेंसी 2026 (JPSC Drug Inspector Vacancy 2026) के लिए नोटिफिकेशन JPSC द्वारा जारी हो चुका है। उम्मीदवार इस लेख में केटेगरी वाइज वैकेंसी, एप्लीकेशन फॉर्म डेट और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया देखें।
JPSC ड्रग इंस्पेक्टर वैकेंसी 2026 (JPSC Drug Inspector Vacancy 2026)

JPSC ड्रग इंस्पेक्टर वैकेंसी 2026 (JPSC Drug Inspector Vacancy 2026): झारखण्ड राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर की वैकेंसी के लिए झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी है। ड्रग इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए टोटल 30 वैकेंसी उपलब्ध कराइ गई हैं जिसका वेतनमान 9300 रुपए से 34,800 रुपए है। इस पोस्ट के लिए इच्छुक छात्र OTR सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन एप्लीकेशन www.jpsc.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। इस लेख में उम्मीदवार JPSC ड्रग इंस्पेक्टर वैकेंसी 2026 (JPSC Drug Inspector Vacancy 2026) के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इम्पोर्टेन्ट डेट, वैकेंसी का वितरण देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: MP ITI TO वैकेंसी 2026 नोटिफिकेशन देखें

JPSC ड्रग इंस्पेक्टर वैकेंसी 2026 (JPSC Drug Inspector Vacancy 2026)

JPSC ड्रग इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए कुल 30 भर्ती निकाली गई हैं जो अलग-अलग केटेगरी के लिए निर्धारित हैं। नीचे दी गई टेबल में केटेगरी वाइज JPSC ड्रग इंस्पेक्टर वैकेंसी 2026 (JPSC Drug Inspector Vacancy 2026) देखें।
केटेगरी पदों की संख्या
अनारक्षित (UR) 18
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 01
पिछड़ा वर्ग (BC) 02
अनुसूचित जाति (SC) 02
अनुसूचित जनजाति (ST) 05
आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS) 02
टोटल 30

यह भी देखें: HP पटवारी रिक्रूटमेंट 2026

JPSC ड्रग इंस्पेक्टर वैकेंसी 2026 (JPSC Drug Inspector Vacancy 2026): इम्पोर्टेन्ट डेट

झारखण्ड ड्रग इंस्पेक्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार को OTR सिस्टम के माध्यम से फॉर्म भरना होगा। नीचे दी गई टेबल में JPSC ड्रग इंस्पेक्टर एप्लीकेशन डेट 2026 (JPSC Drug Inspector Application Date 2026) जानें।
इवेंट्स डेट
JPSC ड्रग इंस्पेक्टर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डेट 29 जनवरी, 2026
JPSC ड्रग इंस्पेक्टर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट 18 फरवरी, 2026
JPSC ड्रग इंस्पेक्टर फीस का भुगतान करने की लास्ट डेट 19 फरवरी, 2026
JPSC ड्रग इंस्पेक्टर हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट 05 मार्च, 2026

यह भी देखें: JSSC झारखंड कक्षपाल वैकेंसी 2026

JPSC ड्रग इंस्पेक्टर पात्रता मानदंड 2026 (JPSC Drug Inspector Eligibility Criteria 2026)

जेपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर के लिए वही आवेदक आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 21 वर्ष है और जिसके पास फार्मेसी में ग्रेजुएशन डिग्री है। उम्मीदवार JPSC ड्रग इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने से पहले सभी JPSC ड्रग इंस्पेक्टर पात्रता मानदंड 2026 (JPSC Drug Inspector Eligibility Criteria 2026)​​​​​​​ देख लें।
विवरण योग्यता
शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार के पास निम्न में से किसी एक में डिग्री होनी चाहिए:
  • फार्मेसी (Pharmacy)
  • फार्मास्युटिकल साइंसेज (Pharmaceutical Sciences)
  • मेडिसिन (Medicine) – क्लिनिकल फार्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में विशेषज्ञता
अनुभव
  • शेड्यूल-C में शामिल किसी दवा/पदार्थ के निर्माण (Manufacturing) में कम से कम 18 महीने का अनुभव होना चाहिए
  • शेड्यूल-C में शामिल दवा/पदार्थ की जांच (Testing) में कम से कम 18 महीने का अनुभव, किसी मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में
  • ड्रग इंस्पेक्टर के रूप में कार्य करते हुए कम से कम 3 वर्ष का अनुभव, शेड्यूल-C दवाओं का निर्माण करने वाली फर्मों के निरीक्षण में
आवेदक की आयु मिनिमम आयु - 21 वर्ष
अधिकतम आयु - अनारक्षित - 35 वर्ष
अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग - 37 वर्ष
महिला (अनारक्षित / अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग) - 38 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (महिला और पुरुष) - 40 वर्ष
आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग - 35 वर्ष
  • दिव्यांगजनों के लिए हर केटेगरी में 10 साल ज़्यादा आयु वाले उम्मीदवार पत्र हैं।

अन्य लेख:
आरआरबी रेलवे ग्रुप D वैकेंसी 2026 इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) वैकेंसी 2026
UP पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन 2026 GDS भर्ती 2026
MP महिला बाल विकास वैकेंसी 2026 MP आंगनवाड़ी मेरिट लिस्ट 2026

/articles/jpsc-drug-inspector-vacancy-2026-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy
Top