नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस 2025-26 (Netarhat School Admission Process 2025-26 in Hindi): एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स, फीस, आदि जानें।

Soniya Gupta

Updated On: August 12, 2025 06:29 PM

नेताराहट स्कूल एडमिशन प्रोसेस 2025-26 (Netarhat School Admission Process 2025-26 in Hindi) में रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म फीस सबमिट, एग्जाम तथा रिजल्ट आदि स्टेप्स शामिल है। नेताराहट स्कूल एडमिशन प्रोसेस 2025-26 डिटेल यहां देखें। 

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस 2025-26 (Netarhat School Admission Process 2025-26 in Hindi)

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस (Netarhat School Admission Process in Hindi): नेतरहाट आवासीय विद्यालय झारखण्ड का एक प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान है जिसका उद्देश्य झारखंड के छात्रों को उच्च व निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना है। नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस (Netarhat School Admission Process) 25 जुलाई 2025 से शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार नेतरहाट आवासीय विद्यालय (Netarhat Awasiya Vidyalaya) में आवेदन करने के इच्छुक हैं वे 31 अगस्त 2025 तक ऑफिसियल वेबसाइट netarhatvidyalay.com पर आवेदन कर सकते हैं। अगर आप झारखण्ड निवासी हैं और 5वीं कक्षा पास कर ली है तो आप नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस (Netarhat School Admission Process) में भाग लें सकते हैं। यदि आप कक्षा 6 में नेतरहाट स्कूल में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं तो आवश्यक है कि आपको नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस 2025-26 (Netarhat School Admission Process 2025-26) के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस (Netarhat School Admission Process) , एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स, फीस जानने के लिए यह लेख पढ़ें।

नेतरहाट स्कूल एडमिशन 2025-26 पीडीएफ डाउनलोड

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस (Netarhat School Admission Process in Hindi): हाइलाइट्स

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस में भाग लेने के लिए जरूरी जानकारी आप नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं:

स्कूल का नाम

नेतरहाट आवासीय विद्यालय

नेतरहाट स्कूल ऐकडेमिक सेशन

2025-26

नेतरहाट स्कूल एप्लीकेशन मोड

ऑनलाइन

नेतरहाट स्कूल एलिजिबिलिटी

5वीं पास

नेतरहाट स्कूल आवेदन लास्ट डेट

25 जुलाई 2025 से 31अगस्त 2025

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस (Netarhat School Admission Process in Hindi): डिटेल

नेतरहाट आवासीय स्कूल की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और नेतरहाट स्कूल एडमिशन रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 31 अगस्त 2025 है। नेतरहाट स्कूल की एडमिशन प्रोसेस को कई स्टेप्स में बांटा गया है। अगर आप नए आवेदक हैं तो एडमिशन प्रोसेस डिटेल में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस (Netarhat School Admission Process in Hindi): रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1:मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन:

  1. अपना नाम (Name) लिखें
  2. अपनी जन्म तिथि (Date of Birth) चुनें
  3. अपना 10 अंकों का Mobile Number भरें
  4. अपना आधार नंबर दर्ज करें
  5. अपना पासवर्ड डालें (Create Password)
  6. फिर से अपना पासवर्ड डालें (Re-enter Password)
  7. Submit and Next बटन पर क्लिक करें

स्टेप 2 :अपने मोबाइल पर प्राप्त 6 अंकों की OTP संख्या दर्ज करें और OTP Verify बटन पर

क्लिक करें।

स्टेप 3: अपनी ज़रूरी इन्फॉर्मेशन प्रदान करें जैसे- अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, वर्ग, स्कूल, ईमेल, आदि।

स्टेप 4: अपने ज़रूरी डॉक्यूमेंटस व फोटो अपलोड करें।

स्टेप 5: अपना एडमिट कार्ड देखने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड के आधार पर लॉगिन करें |

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस (Netarhat School Admission Process in Hindi): एंट्रेंस एग्जाम

नेतरहाट प्रवेश परीक्षा 2 स्तरीय होगी जिसमें पहले स्तर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे और दूसरे स्तर में विषयनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रवेश परीक्षा का स्तर 5वीं कक्षा तक का होगा। एंट्रेंस एग्जाम 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित कराया जायेगा।

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस (Netarhat School Admission Process in Hindi): शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक टेस्ट

एंट्रेंस एग्जाम के बाद छात्रों की शारीरिक जांच व मनोवैज्ञानिक जांच होगी ताकि छात्र का स्कूल में मानसिक और शारीरिक बैलेंस देखा जा सके। शारीरिक जांच में छात्र स्वास्थय के साथ उम्र की भी जांच की जाएगी।

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस (Netarhat School Admission Process in Hindi): साक्षात्कार व अंतिम चयन

स्वास्थ्य जांच के बाद छात्रों को इंटरव्यू देना होगा जिसमें छात्र मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से फिट है या नहीं यह देखा जायेगा।

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस (Netarhat School Admission Process:  एलिजिबिलिटी

नेतरहाट स्कूल में एडमिशन लेने के लिए नेतरहाट आवासीय विद्यालय द्वारा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बताया गया है, अगर आप भी एलिजिबिलिटी जानना चाहतें हैं तो नीचे दी हुई टेबल को देखें:

कैटेगरी

रिक्वायरमेंट्स

उम्मीदवार की आयु

10 वर्ष से 12 वर्ष

उम्मीदवार का निवसीय स्थल

झारखण्ड

कक्षा

5वीं पास

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस 2025-26 ज़रूरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट (List of Important Documents Netarhat Admission Process 2025-26)

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस 2025-26 (Netarhat Admission Process 2025-26) पूरी करने के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है उम्मीदवार के पास अपलोड करने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए:

  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक का सिग्नेचर
  • आवेदक के पिता का सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • EWS प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • हेडमास्टर द्वारा जारी किया गया 5वी का पासिंग प्रमाण पत्र

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस 2025-26 फीस (Netarhat Admission Process 2025-26 Fee)

नेतरहाट स्कूल आवेदन प्रक्रिया 2025-26 (Netarhat Admission Process 2025-26) की फीस की जानकारी पाने के लिए नीचे दी हुई टेबल को देखें:

कैटेगरी

फीस

जनरल

0 रुपए

अन्य आरक्षित वर्ग

0 रुपए

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस की फीस कितनी है ?

नेताराहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस की फीस निःशुल्क है। 

नेताराहाट स्कूल एडमिशन के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा ?

नेतरहाट स्कूल एडमिशन के लिए एडमिट कार्ड 25 सितम्बर 2025 से जारी होना शुरू हो जायेंगे। 

नेतरहाट स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन कहाँ से करें?

नेताराहट स्कूल में  एडमिशन हेतु आवेदन प्रक्रिया www.netarhatvidyalaya.com पर जाकर पूरी कर सकते हैं। 

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस के क्या स्टेप्स हैं ?

नेतरहाट स्कूल के एडमिशन प्रोसेस के स्टेप्स निम्नलिखित हैं:

  • नेतरहाट स्कूल की ऑफिसशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करें 
  • अपनी ज़रूरी इनफार्मेशन प्रदान करें 
  • अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करें 
  • लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें 

नेतरहाट स्कूल एडमिशन प्रोसेस में दस्तावेजों को किस फॉर्मेट में अपलोड करें?

नेताराहट स्कूल एडमिशन प्रोसेस में सभी दस्तावेजों को केवल JPG फॉर्मेट में ही अपलोड करें। 

/articles/netarhat-school-admission-process/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All