NIRF मेडिकल रैंकिंग 2025 (NIRF Medical Ranking 2025) (जारी): टॉप 50 MBBS और BDS कॉलेज, स्टेट वाइज

Team CollegeDekho

Updated On: September 05, 2025 04:04 PM

शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर साल एनआईआरएफ मेडिकल रैंकिंग 2025 की घोषणा की जाती है। कुछ टॉप कॉलेजों के टॉप 10 की सूची में जगह बनाने की उम्मीद है, जैसे कि एम्स दिल्ली, PGIMER चंडीगढ़, सीएमसी वेल्लोर, आदि।

NIRF मेडिकल रैंकिंग 2025 (NIRF Medical Ranking 2025)

NIRF मेडिकल रैंकिंग 2025 के अनुसार टॉप 50 MBBS इंस्टिट्यूट की लिस्ट (List of Top 50 MBBS Institutes as per NIRF Medical Ranking 2025): शिक्षा मंत्रालय द्वारा 4 सितंबर, 2025 को NIRF  मेडिकल रैंकिंग 2025 लिस्ट जारी कर दी की गई है। लिस्ट में MBBS के लिए एम्स दिल्ली को पहला, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ को दूसरा और सीएमसी वेल्लोर को तीसरा स्थान दिया गया है। बीडीएस के लिए, एम्स दिल्ली, सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज और डॉ. डीवाई पाटिल विद्यापीठ को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान दिया गया है।

शिक्षण और सीखने के संसाधन, शोध और वोकेशनल अभ्यास, स्नातक रिजल्ट ,आउटरीच और समावेशिता, और धारणा सहित कई निर्णायक फैक्टर  NIRF  मेडिकल रैंकिंग 2025 को निर्धारित करते हैं। इस वर्ष, इन कॉलेजों की रैंकिंग के लिए एक नई तकनीक शुरू की गई है, जिसमें मूल्यांकन के स्टैण्डर्ड नॉर्म्स को पूरा नहीं करने वाले कॉलेजों के लिए एक नेगेटिव स्कोर दिया जाता है। सभी छात्रों के लिए NIRF मेडिकल रैंकिंग 2025 की पूरी लिस्ट  नीचे दी गई है।

NIRF मेडिकल रैंकिंग 2025 के अनुसार टॉप 50 MBBS इंस्टिट्यूट  की लिस्ट  (List of Top 50 MBBS Institutes as per NIRF Medical Ranking 2025)

जो छात्र आगे MBBS की पढ़ाई करना चाहते है और मेडिकल फील्ड में अपने करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए टॉप MBBS इंस्टीटूशन्स की लिस्ट देखना बेहद आवश्यक हैं , नीचे दी गयी टेबल से NIRF  मेडिकल रैंकिंग 2025 के अनुसार टॉप 50 MBBS कॉलेज  लिस्ट (List of Top 50 MBBS Institutes as per NIRF Medical Ranking 2025) के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

2025 के अनुसार टॉप 50 MBBS कॉलेज लिस्ट (List of Top 50 MBBS Institutes as per NIRF Medical Ranking 2025)

NIRF  रैंक 2025

कॉलेज का नाम

लोकेशन

1

अखिल भारतीय र्साइंस  कॉलेज

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश

2

स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं रिसर्च  कॉलेज

चंडीगढ़

3

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज

वेल्लोर, तमिलनाडु

4

जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं रिसर्च  कॉलेज

पुदुचेरी

5

संजय गांधी स्नातकोत्तर र्साइंस  कॉलेज

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

6

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

7

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका साइंस  कॉलेज

बैंगलोर, कर्नाटक

8

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

9

अमृता विश्व विद्यापीठम

कोयंबटूर, तमिलनाडु

10

कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल

मणिपाल, कर्नाटक

11

सविता चिकित्सा एवं तकनीकी साइंस  कॉलेज

चेन्नई, तमिलनाडु

12

डॉ. डीवाई पाटिल विद्यापीठ

पुणे, महाराष्ट्र

13

एम्स ऋषिकेश

ऋषिकेश, उत्तराखंड

14

एम्स भुवनेश्वर

खिरदा, ओडिशा

15

शिक्षा `ओ` रिसर्च

भुवनेश्वर, ओडिशा

16

मद्रास मेडिकल कॉलेज और सरकारी जनरल अस्पताल

चेन्नई, तमिलनाडु

17

श्री चित्रा तिरुनल चिकित्सा साइंस  एवं टेक्नोलॉजी  कॉलेज

तिरुवनंतपुरम, केरल

18

एसआरएम साइंस  एवं टेक्नोलॉजी कॉलेज

चेन्नई, तमिलनाडु

19

एम्स जोधपुर

जोधपुर, राजस्थान

20

दत्ता मेघे उच्च शिक्षा एवं रिसर्च  कॉलेज

वर्धा, महाराष्ट्र

21

श्री रामचंद्र उच्च शिक्षा एवं रिसर्च  कॉलेज

चेन्नई, तमिलनाडु

22

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल

नई दिल्ली, दिल्ली

23

आईपीजीएमईआर कोलकाता

कोलकाता, पश्चिम बंगाल

24

केआईआईटी भुवनेश्वर

भुवनेश्वर, ओडिशा

25

एम्स भोपाल

भोपाल, मध्य प्रदेश

26

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज

डेल्ही डेल्ही

27

एम्स पटना

पटना, बिहार

28

यकृत एवं पित्त साइंस  कॉलेज

नई दिल्ली, दिल्ली

29

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

30

सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज

बैंगलोर, कर्नाटक

31

एम्स रायपुर

रायपुर

32

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज

नई दिल्ली, दिल्ली

33

महर्षि मार्कंडेश्वर

अंबाला, हरियाणा

34

सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

चंडीगढ़, चंडीगढ़

35

कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज

मैंगलोर, कर्नाटक

36

दयानंद मेडिकल कॉलेज

लुधियाना, पंजाब

37

जेएसएस मेडिकल कॉलेज

मैसूर, कर्नाटक

38

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज

डेल्ही डेल्ही

39

सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज

जयपुर, राजस्थान

40

जामिया हमदर्द

नई दिल्ली, दिल्ली

41

मेडिकल कॉलेज

कोलकाता, पश्चिम बंगाल

42

महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और रिसर्च  कॉलेज

पुडुचेरी, पांडिचेरी

43

पीएसजी चिकित्सा साइंस  एवं रिसर्च  कॉलेज

कोयंबटूर, तमिलनाडु

44

गुजरात कैंसर एवं रिसर्च  कॉलेज

अहमदाबाद, गुजरात

45

बी.जे. मेडिकल कॉलेज

अहमदाबाद, गुजरात

46

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज

बेलगावी, कर्नाटक

47

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज

लुधियाना, पंजाब

48

उस्मानिया मेडिकल कॉलेज

हैदराबाद, तेलंगाना

49

चेट्टीनाड रिसर्च  एवं शिक्षा अकादमी

चेंगलपट्टू, तमिलनाडु

50

एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज

बैंगलोर, कर्नाटक

NIRF मेडिकल रैंकिंग 2025 के अनुसार टॉप 40 बीडीएस इंस्टिट्यूट की लिस्ट (List of Top 40 BDS Institutes as per NIRF Medical Ranking 2025)

जो छात्र बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) 5 वर्षीय ग्रेजुएशन प्रोग्राम करके आगे डेंटल डॉक्टर बनना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले टॉप इंस्टिट्यूट की लिस्ट देखना चाहिए , नीचे दी गयी टेबल से NIRF  मेडिकल रैंकिंग 2025 के अनुसार घोषित टॉप 40 बीडीएस कॉलेज(Top 40 BDS Colleges declared as per NIRF Medical Ranking 2025) के बारे में जानें।

NIRF  मेडिकल रैंकिंग 2025 के अनुसार घोषित टॉप 40 बीडीएस कॉलेज इस प्रकार हैं:

NIRF  रैंक 2025

कॉलेज का नाम

लोकेशन

1

अखिल भारतीय कॉलेज

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश

2

सविता चिकित्सा एवं तकनीकी साइंस  कॉलेज

चेन्नई, तमिलनाडु

3

मौलाना आज़ाद दंत चिकित्सा साइंस  कॉलेज

दिल्ली, उत्तर प्रदेश

4

डॉ. डीवाई पाटिल विद्यापीठ

पुणे, महाराष्ट्र

5

मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल

मणिपाल, कर्नाटक

6

ए.बी.शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज

मंगलुरु, कर्नाटक

7

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

8

एसआरएम डेंटल कॉलेज

चेन्नई, तमिलनाडु

9

शिक्षा `ओ` रिसर्च

भुवनेश्वर, ओडिशा

10

जेएसएस डेंटल कॉलेज और अस्पताल

मैसूरु, कर्नाटक

11

मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मैंगलोर

मंगलुरु, कर्नाटक

12

स्नातकोत्तर दंत साइंस  कॉलेज

रोहतक, हरियाणा

13

श्री रामचंद्र उच्च शिक्षा एवं रिसर्च  कॉलेज

चेन्नई, तमिलनाडु

14

अमृता विश्व विद्यापीठम

कोयंबटूर, तमिलनाडु

15

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

16

मीनाक्षी उच्च शिक्षा एवं रिसर्च  अकादमी

चेन्नई, तमिलनाडु

17

जामिया मिलिया इस्लामिया

नई दिल्ली, दिल्ली

18

दंत चिकित्सा साइंस  संकाय, चिकित्सा साइंस  कॉलेज

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

19

नायर अस्पताल डेंटल कॉलेज

मुंबई, महाराष्ट्र

20

सरकारी डेंटल कॉलेज

नागपुर

21

सरकारी डेंटल कॉलेज

मुंबई

22

एमएस रामैया यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज

बैंगलोर, कर्नाटक

23

महात्मा गांधी पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज

पांडिचेरी, पुडुचेरी

24

क्रिश्चियन डेंटल कॉलेज

लुधियाना, पंजाब

25

एसडीएम कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल

धारवाड़, कर्नाटक

26

केआईआईटी भुवनेश्वर

भुवनेश्वर, ओडिशा

27

श्री बालाजी डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल

चेन्नई, तमिलनाडु

28

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

29

केएलई विश्वनाथ कट्टी दंत साइंस  कॉलेज

बेलगाम, कर्नाटक

30

डॉ. एमजीआर शैक्षिक एवं रिसर्च  कॉलेज

चेन्नई, तमिलनाडु

31

येनेपोया डेंटल कॉलेज

मंगलुरु, कर्नाटक

32

चेट्टीनाड डेंटल कॉलेज और रिसर्च  कॉलेज

केलाम्बक्कम, तमिलनाडु

33

मानव रचना अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च  एवं अध्ययन कॉलेज

फरीदाबाद, हरियाणा

34

सरकारी डेंटल कॉलेज

बैंगलोर, कर्नाटक

35

सरकारी डेंटल कॉलेज

तिरुवनंतपुरम, केरल

36

दत्ता मेघे उच्च शिक्षा एवं रिसर्च  कॉलेज

वर्धा, महाराष्ट्र

37

सरकारी डेंटल कॉलेज

अहमदाबाद, गुजरात

38

सरकारी डेंटल कॉलेज

कोझिकोड, केरल

39

एसआरएम कट्टनकुलथुर डेंटल कॉलेज

चेन्नई, तमिलनाडु

40

केएलई सोसाइटी का दंत चिकित्सा साइंस कॉलेज

बैंगलोर, कर्नाटक

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/nirf-medical-ranking-2025/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Medical Colleges in India

View All