बिहार के प्राइवेट LLB कॉलेजेस 2025 (Private LLB Colleges in Bihar 2025): लिस्ट, फीस, एलिजिबिलिटी आदि जानें

Amita Bajpai

Updated On: July 18, 2025 05:32 PM

बिहार के प्राइवेट LLB कॉलेजेस 2025 (Private LLB Colleges in Bihar 2025) की लिस्ट में एमिटी लॉ स्कूल, MSSCE, एस. एन. एस. विद्यापीठ आदि शामिल हैं। छात्र लिस्ट, फीस, एलिजिबिलिटी आदि जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

बिहार के प्राइवेट LLB कॉलेजेस 2025 (Private LLB Colleges in Bihar 2025)

बिहार के प्राइवेट LLB कॉलेजेस 2025 (Private LLB Colleges in Bihar 2025): लॉ क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार बिहार के टॉप प्राइवेट एलएलबी कॉलेजेस की लिस्ट 2025 (List of Top Private LLB Colleges in Bihar 2025) यहां देख सकते हैं। ऐसे कई प्राइवेट कॉलेज हैं जो LLB कोर्स की पेशकश करते हैं, जो 3 वर्ष का स्नातक पाठ्यक्रम है। यह लिस्ट बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा जारी की जाती है। बिहार के प्राइवेट LLB कॉलेजों 2025 (Private LLB Colleges in Bihar 2025) में कोर्स की फीस 40 से 50 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर है। यदि उम्मीदवार ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं तो उन्हें CLAT, BILAT या CUET एग्जाम क्वालीफाई करना होगा। लेकिन कई संस्थान बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एजुकेशन क्वालिफिकेशन पर सीधा एडमिशन देते हैं। अधिक जानकारी के लिए बिहार के प्राइवेट LLB कॉलेजेस 2025 (Private LLB Colleges in Bihar 2025) की लिस्ट, फीस, एलिजिबिलिटी आदि की पूरी जानकारी इस लेख में जानें।

बिहार के प्राइवेट LLB कॉलेजेस लिस्ट 2025 (Private LLB Colleges in Bihar List 2025)

औसतन, बिहार में कुल 91 लॉ कॉलेजेस हैं जो फुल टाइम, पार्ट-टाइम, ऑनलाइन और साथ ही अध्ययन के डिस्टेंस एजुकेशन मोड की पेशकश करते हैं। नीचे दी गई टेबल में बार कौंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के द्वारा लिस्ट किये गए बिहार के प्राइवेट LLB कॉलेजेस 2025 (Private LLB Colleges in Bihar 2025 in Hindi) की सभी जरुरी डिटेल्स प्राप्त करें:

बिहार के प्राइवेट LLB कॉलेजेस 2025 (Private LLB Colleges in Bihar 2025) लिस्ट, यूनिवर्सिटी, इन्टेक

यूनिवर्सिटी

कॉलेज का नाम

सिटी

कोर्स और इन्टेक

एमिटी यूनिवर्सिटी, पटना

एमिटी लॉ स्कूल

पटना

3 वर्षीय एलएलबी (ऑनर्स) (60)

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर

इंदु देवी रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज

हाजीपुर, वैशाली

3 वर्षीय एलएलबी (60)

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर

श्री उमेश मिश्रा रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज

वैशाली

3 वर्षीय एलएलबी (240)

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर

पंडित वेदानंद उमेश मिश्रा रामजानकी कॉलेज

वैशाली

3 वर्षीय एलएलबी (120)

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर

माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन

सीतामढ़ी

3 वर्षीय एलएलबी (60)

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर

बिशुनपत देवी लॉ कॉलेज

वैशाली

3 वर्षीय एलएलबी (60)

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर

एस. एन. एस. विद्यापीठ

पूर्वी चंपारण

3 वर्षीय एलएलबी (60)

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर

सी. आर. के. लॉ कॉलेज

वैशाली

3 वर्षीय एलएलबी (60)

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर

पंडित उज्ज्वल कुमार मिश्रा कॉलेज

हाजीपुर

3 वर्षीय एलएलबी (120)

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर

सुभवंती इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन

पश्चिम चंपारण

3 वर्षीय एलएलबी (60)

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर

निशा कॉलेज कतहरी

पश्चिम चंपारण

3 वर्षीय एलएलबी (120)

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर

उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल लॉ डिग्री कॉलेज

सीतामढ़ी

3 वर्षीय एलएलबी (120)

मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया

मगध कॉलेज ऑफ लॉ

गया

3 वर्षीय एलएलबी (120)

मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया

एस. के. जे. लॉ कॉलेज

गया

3 वर्षीय एलएलबी (120)

मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया

बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ

गया

3 वर्षीय एलएलबी (60)

मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया

गंगाजल इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ

औरंगाबाद

3 वर्षीय एलएलबी (120)

मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया

अशोक इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ

गया

3 वर्षीय एलएलबी (60)

मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया

कालिका सिंह लॉ कॉलेज

जहानाबाद

3 वर्षीय एलएलबी (60)

मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया

डॉ. एम. एम. सिंह लॉ कॉलेज

औरंगाबाद

3 वर्षीय एलएलबी (60)

मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया

आशीर्वाद लॉ कॉलेज

जहानाबाद

3 वर्षीय एलएलबी (60)

मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया

शिवनंदन सिंह लॉ कॉलेज

नवादा

3 वर्षीय एलएलबी (60)

मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया

सुमित्रा देवी लॉ कॉलेज

नवादा

3 वर्षीय एलएलबी (60)

मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया

जगन्नाथ मिश्रा लॉ कॉलेज

औरंगाबाद

3 वर्षीय एलएलबी (120)

गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी, सासाराम

नारायण स्कूल ऑफ लॉ

रोहतास

3 वर्षीय एलएलबी (120)

के. के. यूनिवर्सिटी, नालंदा

के. के. लॉ कॉलेज

बिहारशरीफ़, नालंदा

3 वर्षीय एलएलबी (120)

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना

बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ

पटना

3 वर्षीय एलएलबी (180)

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना

हिमालय लॉ कॉलेज

पलिगंज, पटना

3 वर्षीय एलएलबी (120)

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना

एमजीएम लॉ कॉलेज

पटना

3 वर्षीय एलएलबी (60)

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना

आंबेडकर लॉ कॉलेज

पटना

3 वर्षीय एलएलबी (60)

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना

इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ लॉ

पटना

3 वर्षीय एलएलबी (60)

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना

डॉ. अशोक गगन कॉलेज

बिहटा, पटना

3 वर्षीय एलएलबी (60)

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना

जे. पी. कॉलेज ऑफ लॉ

नालंदा

3 वर्षीय एलएलबी (60)

बिहार प्राइवेट LLB कॉलेजेस फीस 2025 (Bihar Private LLB Colleges Fees 2025 in Hindi)

बिहार में देश के कई बेहतरीन प्राइवेट एलएलबी कॉलेज हैं, जहां से छात्र कम फीस देकर भी किफायती शिक्षा प्राप्त करते हैं। बिहार के टॉप एलएलबी कॉलेज 2025 (Top LLB Colleges in Bihar 2025) से पढ़ाई करने की योजना बना रहे छात्र नीचे दी गई फीस रेंज से अपनी पढ़ाई में आने वाले कुल खर्च का पता लगा सकते हैं, जिससे उन्हें अपने बजट को मेंटेन करने में मदद मिलेगी। छात्र बिहार प्राइवेट एलएलबी कॉलेजेस फीस 2025 (Bihar Private LLB Colleges Fees 2025) रेंज की जानकारी यहां दी गई टेबल से जानें।

बिहार प्राइवेट एलएलबी कॉलेजों की फीस 2025 रेंज (Bihar Private LLB Colleges Fees 2025 Range in Hindi)

कॉलेज

फीस (अनुमानित)

टियर 1 कॉलेजेस

50 हजार से 1 लाख रुपये सेमेस्टर

टियर 2 कॉलेजेस

40 से 60 हजार रुपये सेमेस्टर

टियर 3 कॉलेजेस

15 से 30 हजार रुपये सेमेस्टर

बिहार के प्राइवेट LLB कॉलेजेस में एडमिशन प्रोसेस क्या है? (What is the admission process in private LLB colleges in Bihar?)

बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (LLB) 3 साल की लॉ डिग्री है। कोर्स को आम तौर पर 6 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है, जिसमें पहले वर्ष के दौरान लॉ के बेसिक कॉन्सेप्ट्स, लीगल सिस्टम और कुछ इम्पॉर्टेंट लीगल टॉपिक्स जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। यह कोर्स कई क्षेत्रों में करियर के विकल्प प्रदान करता है। बिहार में इस कार्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को आम तौर पर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) और बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एप्टीट्यूड टेस्ट (BILAT) आदि देना होता है। उम्मीदवार बिहार प्राइवेट एलएलबी कॉलेजेस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (Bihar Private LLB Colleges Eligibility Criteria 2025) इस लेख में नीचे जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

भारत में लॉ कोर्सेस की लिस्ट बीए एलएलबी डिग्री के बाद करियर ऑप्शन
भारत में ऑनलाइन लॉ कोर्सों की लिस्ट 12वीं साइंस के बाद लॉ की पढ़ाई

बिहार प्राइवेट एलएलबी कॉलेजेस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (Bihar Private LLB Colleges Eligibility Criteria 2025 in Hindi)

बिहार के प्राइवेट LLB कॉलेजेस में एडमिशन के  लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यहां जान सकते है-

पार्टिकलुर्स

डिटेल्स

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन (BA/BSc/BCom आदि) पास होना जरूरी है।

मिनिमम मार्क्स

अधिकतम प्राइवेट कॉलेजेस में 45% से 50% अंक

एज लिमिट

अधिकतम कॉलेज में कोई एज लिमिट नहीं होती।

एंट्रेंस एग्जाम

CLAT, BILAT, CUET आदि


ऐसे ही एजुकेशन संबधित सभी जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुडें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

बिहार के प्राइवेट LLB में फीस कितने होती है?

आमतौर पर बिहार के प्राइवेट एलएलबी कॉलेजों में एक सेमेस्टर की फीस 15 से 40 हजार रुपये है। लेकिन यदि आप किसी टॉप कॉलेज से एलएलबी करते हैं तो कोर्स का कुल खर्च लगभग 3 से 4 लाख रुपये होगा।

बिहार के प्राइवेट LLB कॉलेज में एडमिशन के लिए कौन सा एंट्रेंस एग्जाम देना होता है?

  • CLAT
  • BILAT
  • CUET UG आदि

बिहार में कुल कितने प्राइवेट LLB कॉलेजेस हैं?

भारत के बिहार राज्य में लगभग 65 प्राइवेट लॉ कॉलेजेस हैं जो छात्रों को एलएलबी कोर्स की शिक्षा प्रदान करते हैं।

/articles/private-llb-colleges-in-bihar/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Law Colleges in India

View All