यूपी नीट काउंसलिंग 2025 (UP NEET Counselling 2025 in Hindi): डेट, मेरिट लिस्ट, चॉइस-फिलिंग, सीट अलॉटमेंट

Munna Kumar

Updated On: July 21, 2025 05:14 PM

यूपी नीट काउंसलिंग 2025 (UP NEET UG Counselling 2025 in Hindi) में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर अगस्त 2025 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन के साथ ही अगस्त तक फीस भी जमा करनी होगी।
यूपी नीट काउंसलिंग 2025 (UP NEET Counselling 2025)

यूपी नीट काउंसलिंग 2025 (UP NEET Counselling 2025 in Hindi): उत्तर प्रदेश स्टेट कोटा सीटों पर एडमिशन के लिए राज्य स्तरीय नीट यूजी काउंसलिंग 2025 (UP NEET UG Counselling 2025 in Hindi) प्रक्रिया अगस्त से शुरू होगी।  यूपी नीट काउंसलिंग 2025 (UP NEET UG Counselling 2025 in Hindi) में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्टेट कोटा से 18 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यूपी नीट काउंसलिंग 2025 (UP NEET Counselling 2025 in Hindi) रजिस्ट्रेशन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ऑफिशियल वेबसाइट @upneet.gov.in पर ही करा सकते हैं। यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 (UP NEET UG Counselling 2025 in Hindi) रजिस्ट्रेशन के साथ ही फीस भी जमा करनी होगी।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 (UP NEET UG Counselling 2025) के लिए 15% AIQ सीटें MCC नीट यूजी काउंसलिंग प्रोसेस 2025 के माध्यम से भरी जाएंगी। यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 (UP NEET UG Counselling 2025) में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों को DMET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा। यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 (UP NEET UG Counselling 2025) तीन राउंड में आयोजित की जाएगी। योग्य उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग के प्रत्येक राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम अलग से जारी किए जाएंगे। यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए आवश्यक कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र, नीट एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन संख्या और नीट परिणाम 2025 हैं। उत्तर प्रदेश नीट 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया (Uttar Pradesh NEET 2025 Counselling process) के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस लेख को गहराई से पढ़ें, ताकि इसकी उचित समझ प्राप्त हो सके।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 (UP NEET UG  Counselling 2025) हर साल चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (डीएमईटी) द्वारा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य के टॉप चिकित्सा संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस और आयुष कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है। यूपी नीट काउंसलिंग 2025 (UP NEET Counseling 2025 in Hindi) 85% राज्य कोटे की सीटों के लिए आयोजित की जा रही है, सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए जो 4 मई 2025 को आयोजित नीट यूजी परीक्षा 2025 में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं। नीट यूजी रिजल्ट 2025 (NEET UG Result 2025) 14 जून 2025 को जारी किया गया था। उच्च नीट स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवार यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 (UP NEET Merit List 2025) में शामिल होने के पात्र होंगे। अब, केवल यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025 (UP NEET Merit List 2025) के तहत सूचीबद्ध उम्मीदवार ही यूपी नीट काउंसलिंग 2025 (UP NEET 2025 Counselling in Hindi) में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे।

यूपी नीट काउंसलिंग 2025 (UP NEET Counselling 2025 in Hindi): हाइलाइट्स

यहां हमने छात्रों की सुविधा के लिए यूपी नीट काउंसलिंग 2025 (UP NEET Counselling 2025) के संबंध में सभी महत्वपूर्ण हाइलाइट्स प्रदान किए हैं:

विशिष्ट

डिटेल्स

आयोजन

यूपी नीट काउंसलिंग

स्तर

राज्य स्तर

संचालन शरीर

चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (डीएमईटी)

तरीका

ऑनलाइन

ऑफिशियल वेबसाइट

upneet.gov.in


यह भी पढ़ें: यूपी नीट मेरिट लिस्ट 2025

यूपी नीट काउंसलिंग 2025 (UP NEET Counselling 2025 in Hindi): डेट

छात्रों को यूपी नीट काउंसलिंग 2025 (UP NEET Counselling 2025) से संबंधित सभी इम्पोर्टेन्ट डेट की जानकारी होनी चाहिए ताकि वे कुछ भी महत्वपूर्ण इवेंट से न चूकें।

आयोजन

डेट

राउंड I

यूपी नीट काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन डेट

अगस्त, 2025
रजिस्ट्रेशन के लिए फीस जमा करने डेट अगस्त, 2025
ऑनलाइन दस्तावेज़ सत्यापन अगस्त 2025
पंजीकृत उम्मीदवारों की मेरिट सूची प्रकाशित होने की तारीख अगस्त 2025
ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग अगस्त 2025
सीट आवंटन अगस्त 2025
एडमिशन अगस्त से सितंबर 2025

राउंड II

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख

सितंबर, 2025
रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी मनी सितंबर, 2025
ऑनलाइन दस्तावेज़ सत्यापन सितंबर, 2025
पंजीकृत उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख सितंबर, 2025
यूपी एमबीबीएस 2025 ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और लॉकिंग सितंबर, 2025
यूपी नीट यूजी 2025 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट सितंबर, 2025
एडमिशन तारीख सितंबर, 2025

मॉप-अप राउंड

रजिस्ट्रेशन सितंबर 2025
पंजीकृत उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख सितंबर 2025
ऑनलाइन विकल्प भरना सितंबर 2025
सीट आवंटन सितंबर 2025
कॉलेज को रिपोर्ट करना सितंबर 2025

स्ट्रे वैकेंसी राउंड

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अक्टूबर 2025
मेरिट सूची जारी अक्टूबर 2025
चॉइस फिलिंग अक्टूबर 2025
सीट आवंटन तारीख अक्टूबर 2025
एडमिशन तारीख अक्टूबर 2025

स्ट्रे वैकेंसी राउंड 2

रजिस्ट्रेशन

नवंबर 2025 का पहला सप्ताह

दस्तावेज़ सत्यापन

नवंबर 2025 का पहला सप्ताह

मेरिट सूची जारी होने की तारीख

नवंबर 2025 का दूसरा सप्ताह

चॉइस फिलिंग

नवंबर 2025 का दूसरा सप्ताह

रिजल्ट

नवंबर 2025 का तीसरा सप्ताह

आवंटन पत्र डाउनलोड नवंबर 2025 का आखिरी सप्ताह

यूपी नीट 2025 काउंसलिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (UP NEET 2025 Counselling Eligibility Criteria in Hindi)

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025  (UP NEET 2025 Counselling) के लिए पात्र होने के लिए, छात्रों को नीचे उल्लिखित कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • छात्रों को नीट यूजी 2025 दिशानिर्देशों के अनुसार एनटीए के साथ पंजीकृत होना होगा

  • उम्मीदवारों को नीट यूजी परीक्षा 2025 उत्तीर्ण करना होगा

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए

  • छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक के साथ उच्चतर माध्यमिक उत्तीर्ण होना चाहिए

  • अनिवार्य विषय भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान होना चाहिए

  • आवेदकों को अपना 'सामान्य निवासी प्रमाणपत्र' प्रस्तुत करना होगा

यह भी पढ़ें:

नीट सीट अलॉटमेंट 2025

नीट कटऑफ 2025

यूपी नीट 2025 काउंसलिंग (UP NEET 2025 Counselling in Hindi) : एप्लीकेशन फॉर्म भरने के स्टेप

यूपी नीट काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन: ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। डिटेल्स जैसे नीट यूजी स्कोर, रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, जन्म तारीख और सरकारी आईडी प्रदान करें। निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 2: दस्तावेज़ों का सत्यापन: यूपी नीट 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करने के बाद, प्रस्तुत दस्तावेजों को उनकी प्रामाणिकता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाता है।

स्टेप 3: च्वॉइस भरना एवं लॉक करना: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान बनाए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके छात्र लॉग इन करें। उपलब्ध विकल्पों तक पहुंचने के लिए अपना जन्मतिथि, सिक्योरिटी पिन और पासवर्ड दर्ज करें। कॉलेजों की एक सूची प्रदर्शित की जाएगी और छात्रों को अपनी वांछित कॉलेज प्राथमिकताओं का चयन और लॉक करना होगा।

स्टेप 4: यूपी नीट 2025 सीट आवंटन: एक बार दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, पात्र छात्रों को एडमिशन के लिए विचार किया जाएगा और उनकी पसंद और योग्यता के आधार पर उनके पसंदीदा कॉलेजों में सीट आवंटन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी एमबीबीएस एडमिशन 2025

यूपी नीट काउंसलिंग फीस 2025 (UP NEET 2025 Counselling Fees)

उम्मीदवार सामान्य, अनुसूचित जाति, अन्य पृष्ठभूमि वर्गों और अनुसूचित जनजाति श्रेणियों के लिए यूपी एमबीबीएस और बीडीएस काउंसलिंग 2025 शुल्क के बारे में नीचे टेबल में देख सकते हैं।

गैर-वापसीयोग्य रजिस्ट्रेशन शुल्क

डीम्ड विश्वविद्यालय

15% एआईक्यू/केंद्रीय विश्वविद्यालय

सामान्य

INR 5,000

INR 1,000

एससी/ओबीसी/एसटी/पीडब्ल्यूडी

INR 5,000

INR 500

सिक्योरिटी मनी

छात्रों को महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, यूपी के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से सुरक्षा राशि हस्तांतरित करनी होगी। एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी की सिक्योरिटी मनी मेडिकल इंस्टीट्यूट को वापस कर दी जाती है। नीचे एमबीबीएस के लिए आवश्यक कॉलेजवार सिक्योरिटी मनी दी गई है।

  • INR 30,000/- (सरकारी कॉलेजों के लिए)
  • INR 2,00,000/- (निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए)
  • INR 1,00,000/- (मनी प्राइवेट डेंटल कॉलेजों के लिए)

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज 2025 (Documents Required for UP NEET UG Counselling 2025)

यूपी नीट 2025 काउंसलिंग (UP NEET 2025 Counselling) प्रक्रिया के लिए कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जिनमें शामिल हैं:

  • नीट यूजी रिजल्ट
  • नीट यूजी रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र
  • नीट यूजी एडमिट कार्ड
  • जन्म तारीख प्रमाण पत्र
  • वैध पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट/राशन कार्ड)
  • क्लास X और XII मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर्ची
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • PwD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • अधिवास प्रमाणपत्र

ये दस्तावेज़ यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 (UP NEET UG 2025 Counselling) के सुचारू संचालन, पात्रता सत्यापन, आरक्षण लाभ और योग्य उम्मीदवारों को सीटों के उचित आवंटन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं। निर्बाध उत्तर प्रदेश नीट काउंसलिंग 2025 प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आवेदकों के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार इन दस्तावेजों को इकट्ठा करना और प्रस्तुत करना महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें: नीट यूपी कटऑफ 2025

यूपी नीट काउंसलिंग सीट आरक्षण 2025 (UP NEET Counselling Seat Reservation 2025)

यहां हमने यूपी नीट काउंसलिंग 2025 के लिए सीट आरक्षण डिटेल्स प्रदान किया है:

सरकारी मेडिकल कॉलेज

कॉलेज

सीटों की संख्या

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

210

एमएलबी मेडिकल कॉलेज

82

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज

159

एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज

124

एमएलएन मेडिकल कॉलेज

124

बीआरडी मेडिकल कॉलेज

82

एसएन मेडिकल कॉलेज

124

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय

128

राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन

85

राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज

85

राजकीय मेडिकल कॉलेज,कन्नौज

85

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा

85

राजकीय मेडिकल कॉलेज

85

राजकीय मेडिकल कॉलेज

85

राजकीय मेडिकल कॉलेज

85

राजकीय मेडिकल कॉलेज

85

राजकीय मेडिकल कॉलेज

85

राजकीय मेडिकल कॉलेज

85

राजकीय मेडिकल कॉलेज

85

राजकीय मेडिकल कॉलेज

85

राजकीय मेडिकल कॉलेज

85

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान

127

कुल

2,265

निजी और अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज

कॉलेज

उपलब्ध सीट

करियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

100

ईरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज

150

एफएच मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल

150

जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल

150

हैरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

150

हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

100

हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सीतापुर

150

इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

100

केडी मेडिकल कॉलेज, मथुरा

150

कृष्ण मोहन मेडिकल कॉलेज

150

मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

150

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज

150

प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

150

राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल

150

रामा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर

150

रामा मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, हापुड

100

रामा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, कानपुर

100

रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल

150

सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

150

सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, उन्नाव

150

शारदा विश्वविद्यालय-चिकित्सा विज्ञान और अनुसंधान स्कूल

150

श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

100

सुभारती मेडिकल कॉलेज

100

एस मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

150

तीर्थंकर महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर

150

कुल

3,300

निजी और अल्पसंख्यक डेंटल कॉलेज (Private and Minority Dental Colleges)

नीचे दिए गए टेबल में संदर्भ के लिए विभिन्न अल्पसंख्यक और निजी डेंटल कॉलेजों के बारे में देख सकते हैं।

संस्थान का नाम

शहर

उपलब्ध सीटों की संख्या

दिव्य ज्योति कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च

गाज़ियाबाद

100

करियर इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज

लखनऊ

100

बाबू बनारसी दास कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज

लखनऊ

100

चंद्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

बाराबंकी

100

डेंटल कॉलेज, आज़मगढ़

आजमगढ़

100

इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज

बरेली

100

आईटीएस कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर

ग्रेटर नोएडा

100

आईटीएस सेंटर ऑफ डेंटल स्टडीज

गाज़ियाबाद

100

इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल स्टडीज एंड टेक्नोलॉजी

गाज़ियाबाद

100

केडी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

मथुरा

100

इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

गाज़ियाबाद

100

कालका डेंटल कॉलेज

मेरठ

100

सरस्वती डेंटल कॉलेज

लखनऊ

100

महाराणा प्रताप डेंटल साइंसेज

कानपुर

100

कोठीवाल डेंटल कॉलेज

मुरादाबाद

100

पूर्वांचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज

गोरखपुर

100

रामा डेंटल कॉलेज

कानपुर

100

सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल एंड मेडिकल साइंसेज

लखनऊ

100

तीर्थंकर महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज

मुरादाबाद

100

श्री बांके बिहारी डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर

गाज़ियाबाद

100

स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज, शारदा यूनिवर्सिटी

ग्रेटर नोएडा

100

सुभारती डेंटल कॉलेज

मेरठ

100

कुल

2,200

यूपी नीट 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए निर्धारित स्टेप का परिश्रमपूर्वक पालन करके, योग्य उम्मीदवार अपने पसंदीदा संस्थानों में एडमिशन हासिल करने और स्वास्थ्य सेवा में करियर की ओर एक पुरस्कृत यात्रा शुरू करने की अपनी संभावनाओं को अधिकतम कर सकते हैं।

एंट्रेंस परीक्षाओं और एडमिशन से संबंधित अधिक एजुकेशन न्यूज के लिए कॉलेजदेखो पर बने रहें। आप हमें हमारी ई-मेल आईडी news@collegedekho.com पर भी लिख सकते हैं।

उपयोगी लेख

नीट एआईक्यू रैंक 25,000 से 50,000 के लिए कॉलेजों की सूची

नीट एआईक्यू रैंक 50,000 से 75,000 के लिए कॉलेजों की लिस्ट

नीट एआईक्यू रैंक 75,000 से 1,00,000 के लिए कॉलेजों की लिस्ट

नीट एआईक्यू रैंक 1,00,000 से 3,00,000 के लिए कॉलेजों की सूची

नीट एआईक्यू रैंक 3,00,000 से 6,00,000 के लिए कॉलेजों की लिस्ट

नीट AIQ रैंक 6,00,000 से 8,00,000 के लिए कॉलेजों की लिस्ट

नीट एआईक्यू रैंक 8,00,000 से ऊपर के लिए कॉलेजों की लिस्ट

--

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

यूपी नीट काउंसलिंग 2025 आयोजित करने के लिए कौन जिम्मेदार है?

चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (डीएमईटी), लखनऊ यूपी नीट काउंसलिंग 2025 का आधिकारिक काउंसलिंग संचालन प्राधिकारी है। प्रवेश उन छात्रों को दिया जाता है जो यूपी एमबीबीएस/बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश सुरक्षित करना चाहते हैं।

यूपी नीट 2025 काउंसलिंग में कॉलेजों द्वारा कुल कितनी सीटें ऑफर की जाती है?

कुल मिलाकर, 23 डेंटल और 32 मेडिकल संस्थानों में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए अधिकारियों के लिए 6428 एमबीबीएस और 2251 बीडीएस सीटें उपलब्ध हैं। यूपी नीट 2025 काउंसलिंग राउंड में भाग लेने में सक्षम होने के लिए छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

यूपी नीट दस्तावेज़ सत्यापन 2025 के लिए कौन पात्र है?

जो छात्र अपना नाम यूपी एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2025 में शामिल पाते हैं, वे दस्तावेज़ सत्यापन राउंड के लिए पात्र हैं। सीट आवंटन चरण तक उनकी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सभी प्रासंगिक दस्तावेज ले जाने होंगे।

यूपी नीट 2025 काउंसलिंग में कुल मिलाकर कितने राउंड आयोजित किए जाते हैं?

कुल मिलाकर, यूपी एमबीबीएस काउंसलिंग 2025 (UP MBBS counseling 2025) राउंड 3 राउंड में आयोजित किए जाते हैं, जिसमें एक मॉप-अप राउंड भी शामिल है। यदि पिछले राउंड में सीटें खाली रह जाती हैं तो एक रिक्ति राउंड आयोजित किया जा सकता है।

वह आधार क्या है जिसके माध्यम से यूपी नीट 2025 सीट आवंटन राउंड आयोजित किए जाते हैं?

यूपी एमबीबीएस  काउंसलिंग 2025 के लिए सीट आवंटन राउंड उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों, सीटों की उपलब्धता, आरक्षण मानदंड, नीट 2025 अखिल भारतीय रैंक और कई अन्य कारकों के आधार पर आयोजित किए जाते हैं।

/articles/up-neet-counselling/
View All Questions

Related Questions

Integrated bsc and msc economic : How is this course in lpu

-AdminUpdated on November 10, 2025 11:44 PM
  • 45 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

LPU features distinct B.Sc. (Hons.) and M.Sc. Economics degrees, both emphasizing analytical abilities, research, and practical application. While not a combined course, completing the undergraduate program here offers a streamlined path for students to pursue the advanced M.Sc. degree, building solid expertise.

READ MORE...

Fees structure at LPU PUNJAB

-Khushi RathiUpdated on November 10, 2025 11:43 PM
  • 70 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

LPU maintains a clear and adaptable fee structure. To ensure quality education is accessible, the university provides various scholarships based on academic merit, entrance exam scores, and other accomplishments. Comprehensive fee and scholarship details are available on the official website.

READ MORE...

How is the library facility at lpu? Is reading room facility available?

-nehaUpdated on November 10, 2025 11:44 PM
  • 67 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

The library facility at LPU is excellent and comprehensive, featuring a central, fully air-conditioned multi-storey building with extensive physical and digital resources (over 20 lakh books and e-books). A dedicated, peaceful reading room facility is indeed available, often with extended hours for focused study.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Medical Colleges in India

View All