UP RTE एडमिशन 2026-27

Shanta Kumar

Published On:

उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में प्री प्राइमरी और कक्षा 1 में पढ़ने के लिए BPL में आने वाले छात्रों के लिए UP RTE एडमिशन 2026-27 (UP RTE Admission 2026-27) फरवरी 2026 में शुरू होंगे। उम्मीदवार के लिए एलिजिबिलिटी, डॉक्यूमेंट आदि यहाँ दिए गए हैं।
UP RTE एडमिशन 2026-27 (UP RTE Admission 2026-27)

UP RTE एडमिशन 2026-27 (UP RTE Admission 2026-27): उत्तर प्रदेश राइट टू फ्री एंड कंपल्सरी एजुकेशन के तहत प्री प्राइमरी और कक्षा 1 के लिए एडमिशन प्रोसेस फरवरी 2026 से शुरू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों के लिए प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करने हेतु एडमिशन दिया जाता है। छात्रों के एडमिशन के लिए अभिभावकों को RTE की आधिकारिक वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के बाद छात्रों को लॉटरी सिस्टम के माध्यम से एडमिशन के लिए चुना जाएगा। इस लेख में UP RTE एडमिशन 2026-27 (UP RTE Admission 2026-27) से सम्बंधित सभी जानकारी देख सकते हैं।

UP RTE एडमिशन 2026-27 (UP RTE Admission 2026-27): ओवरव्यू

विवरण जानकारी
स्कीम का नाम उत्तर प्रदेश राइट टू फ्री एंड कंपल्सरी एजुकेशन
डिपार्टमेंट बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट, यूपी
ऑब्जेक्टिव आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को फ्री और कंपल्सरी शिक्षा प्रदान करना
राज्य उत्तर प्रदेश
एप्लीकेशन मोड ऑनलाइन
रिजर्वेशन 25% सीट रिजर्वेशन
रिजल्ट लॉटरी सिस्टम के माध्यम से
ऑफिशियल वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in

UP RTE एडमिशन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026-27 (UP RTE Admission Eligibility Criteria 2026-27)

यूपी आरटीई एडमिशन योजना के लिए अप्लाई करने से पहले अभिभावकों को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का ध्यान रखना होगा। UP RTE एडमिशन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026-27 (UP RTE Admission Eligibility Criteria 2026-27) नीचे देख सकते हैं।
  • उत्तरप्रदेश RTE में अप्लाई करने के लिए छात्र उत्तरप्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय गरीबी रेखा से नीचे हो तभी वह आवेदन कर सकेंगे।
  • RTE के अंतर्गत स्कूल में पढ़ने के लिए छात्र की आयु 3 वर्ष से 7 वर्ष होनी चाहिए।

UP RTE एडमिशन 2026-27आवश्यक दस्तावेज़ (Important Document Required for UP RTE Admission 2026-27)

उत्तरप्रदेश राज्य में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले छात्रों की पढ़ाई के लिए प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए UP RTE एप्लीकेशन फॉर्म में ज़रूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। अभिभावक इन डॉक्यूमेंट को पहले से तैयार करके रख सकते हैं और एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने पर उन्हें अपलोड कर सकते हैं। UP RTE एडमिशन 2026-27आवश्यक दस्तावेज़ (Important Document Required for UP RTE Admission 2026-27) देखें।
  • छात्र की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • BPL राशन कार्ड

UP RTE एडमिशन 2026-27 के लिए कैसे अप्लाई करें? (How to Apply for UP RTE Admission 2026-27)

सबसे पहले UP RTE एडमिशन पोर्टल rte25.upsdc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन/स्टूडेंट लॉगिन टैब पर क्लिक करें।
ओपन हुई विंडो में न्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
पोर्टल पर खुली विंडो पर अभिभावकों को डिस्ट्रिक्ट, एरिया, केटेगरी, मोबाइल नंबर, आदि डिटेल्स भरनी होंगी।
रजिस्टर करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसके माध्यम से लॉगिन पेज पर जाकर लॉगिन करना होगा।
लॉगिन करने के बाद अपनी डिटेल्स भरें और ज़रूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसको सेव करके रखें।

/articles/up-rte-admission-2026-27-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All
Top