बिहार SSC (BSSC) का एग्जाम 2026 में कब होगा?

Jaya verma

Published On:

बिहार SSC (BSSC) का एग्जाम 2026 में कब होगा, यह सवाल बहुत से छात्रों के मन को परेशान कर रहा है। उम्मीदवार इस लेख में बिहार SSC (BSSC) एग्जाम से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं।
बिहार SSC (BSSC) का एग्जाम 2026 में कब होगा? (When will the Bihar SSC (BSSC) Exam Be Held in 2026?)

बिहार SSC (BSSC) एग्जाम 2026 (Bihar SSC (BSSC) Exam 2026): बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड (BSSC) ने कुल 24,492 वेकेंसी जारी की हैं। जिसके लिए इंटर लेवल एग्जाम संभवतः फरवरी - मार्च 2026 में आयोजित किया जाएगा। बिहार SSC इंटर लेवल एग्जाम के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, उम्मीदवार 31 जनवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
बिहार SSC में इन पदों पर नियुक्त होने के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा पास कर ली है और बिहार SSC (BSSC) एग्जाम 2026 (Bihar SSC (BSSC) Exam 2026) के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वह इस लेख में एलिजिबिलिटी, डेट तथा अन्य जानकारी देख सकते हैं।

बिहार SSC (BSSC) एग्जाम 2026 (Bihar SSC (BSSC) Exam 2026): इम्पोर्टेन्ट डेट

बिहार SSC (BSSC) का एग्जाम 2026 में कब होगा, जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में संभावित डेट देख सकते हैं।
इवेंट्स डेट
बिहार SSC (BSSC) एग्जाम 2026 एप्लीकेशन डेट 15 अक्टूबर, 2025
बिहार SSC (BSSC) एग्जाम 2026 एप्लीकेशन लास्ट डेट 31 जनवरी, 2026
बिहार SSC (BSSC) एग्जाम 2026 प्रीलिम्स एग्जाम डेट फरवरी - मार्च 2026
बिहार SSC (BSSC) एग्जाम 2026 प्रीलिम्स रिजल्ट डेट अप्रैल - मई 2026

बिहार SSC (BSSC) एग्जाम 2026 पात्रता (BiharSSC (BSSC) Exam 2026 Eligibility)

बिहार SSC (BSSC) एग्जाम 2026 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को पात्रता मानदंड पूरी करनी होगी तभी वह आवेदन करने के लिए सक्षम होंगे। उम्मीदवार बिहार SSC (BSSC) एग्जाम 2026 पात्रता (BiharSSC (BSSC) Exam 2026 Eligibility) आगे पढ़ें।
विवरण योग्यता
निवासी बिहार राज्य
शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास
तकनीकी योग्यता उपलब्ध पोस्ट के लिए निर्धारित तकनीकी योग्यता अनिवार्य
आवेदक की आयु अनारक्षित (पुरुष) - 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) - 40 वर्ष
अनारक्षित (महिला) - 40 वर्ष
एससी / एसटी (पुरुष और महिला) - 42 वर्ष
सभी वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवार - 10 वर्ष की छूट

बिहार SSC (BSSC) एग्जाम 2026 क्वालीफाइंग मार्क्स (BiharSSC (BSSC) Exam 2026 Qualifying Marks)

कार्मिक एवं प्रशसनिक सुधार विभाग (सामान्य प्रशासन विभाग) द्वारा बिहार SSC (BSSC) एग्जाम 2026 क्वालीफाइंग मार्क्स (BiharSSC (BSSC) Exam 2026 Qualifying Marks) निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में केटेगरी वाइज क्वालीफाइंग मार्क्स देख सकते हैं।
केटेगरी क्वालीफाइंग मार्क्स
सामान्य 40 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग 36.5 प्रतिशत
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34 प्रतिशत
एससी / एसटी 32 प्रतिशत
महिला (सभी वर्ग) 32 प्रतिशत
दिव्यांग (सभी वर्ग) 32 प्रतिशत

/articles/bihar-ssc-ka-exam-kab-hoga-2026-mein-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All
Top