
सीजी ओपन स्कूल एडमिट कार्ड 2025 (CG Open School Admit Card 2025): छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल (CGSOS) द्वारा अगस्त सत्र 2025 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। सीजी ओपन स्कूल एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट @sos.cg.nic.in/ पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है, जहां से छात्र अपना रोल नंबर या इनरोलमेंट नंबर डालकर पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे। जो छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिए यह एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर में एडमिशन के लिए अनिवार्य है। आप यहां दिये गये सीजी ओपन स्कूल एडमिट कार्ड 2025 डायरेक्ट लिंक (CG Open School Admit Card 2025 Direct Link) से डाउनलोड कर सकते है।
सीजी ओपन स्कूल 10वीं एडमिट कार्ड 2025 लिंक (सक्रिय) |
---|
सीजी ओपन स्कूल 12वीं एडमिट कार्ड 2025 लिंक (सक्रिय) |
सीजी स्टेट ओपन स्कूल के 3 सेशन होते हैं मार्च-अप्रैल, अगस्त और नवम्बर। छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड एग्जाम 2025 (Chhattisgarh Open Board Exam 2025) सीजी ओपन बोर्ड क्लास 10 एग्जाम 2025 अगस्त स्तर के लिए 18 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक तथा क्लास 12 एग्जाम 18 अगस्त से 3 सितम्बर 2025 तक आयोजित किये जाएंगे। सीजी ओपन स्कूल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड (CG Open School Admit Card 2025 Download) करने के लिए छात्रों को रोल नंबर या इनरोलमेंट नंबर की आवश्यकता होगी। इस आर्टिकल में जानें सीजी ओपन स्कूल एडमिट कार्ड डेट 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download CG Open School Admit Card 2025 in Hindi?) और एग्जाम डेट जैसी जरूरी सभी जानकारी शामलि है।
CG ओपन स्कूल एडमिट कार्ड 2025 (CG Open School Admit Card 2025 in Hindi): हाइलाइट्स
विवरण | व्यौरा |
---|---|
कंडक्टिंग बॉडी | छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल |
परीक्षा का स्तर | इंटरमीडिएट लेवल |
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल एडमिट कार्ड जारी होने का मोड | ऑनलाइन |
सीजी ओपन स्कूल एडमिट कार्ड 2025 (CG Open School Admit Card 2025) डाउनलोड करने की ऑफिशियल वेबसाइट | @sos.cg.nic.in |
एग्जाम के सेशन | छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा में 3 सेशन होते हैं मार्च-अप्रैल, अगस्त और नवम्बर। |
CGSOS एडमिट कार्ड डेट 2025 (CGSOS Admit Card Date 2025 in Hindi)
जिन उम्मीदवारों ने सीजी ओपन स्कूल की 10वीं या 12वीं कक्षा में पंजीकरण कराया है, उन्हें परीक्षा के दिन परेशानी से बचने के लिए सभी महत्वपूर्ण तारीखों का पता होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार सीजी ओपन स्कूल अगस्त एडमिट कार्ड 2025 (CG Open School August Admit Card 2025), एग्जाम डेट और रिजल्ट डेट नीचे दी गई टेबल में जानें:
CG ओपन स्कूल एडमिट कार्ड 2025 (CG Open School Admit Card 2025) कब जारी होगा?
इवेंट | डेट (संभावित) |
---|---|
अगस्त सेशन का सीजी ओपन स्कूल एडमिट कार्ड 2025 कब आएगा? | जारी |
एग्जाम डेट |
10वीं- 18 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक
|
रिजल्ट डेट | सितम्बर, 2025 |
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download Chhattisgarh Open School Admit Card 2025?)
क्या आप भी जानना चाहते हैं कि सीजी का एडमिट कार्ड कैसे निकालें? तो यह एक बहुत सरल प्रक्रिया है। सीजी ओपन बोर्ड एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड (CG Open Board Admit Card 2025 Download) करने का आसान तरीका यहां चरण-वार बतया गया है:
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल एडमिट कार्ड 2025 (Chhattisgarh Open School Admit Card 2025) डाउनलोड स्टेप
स्टेप 1. उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट @sos.cg.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2. फिर परीक्षार्थी को होम पेज पर CG ओपन बोर्ड एडमिट कार्ड लिंक 2025 पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. लिंक खुल जाने के बाद उम्मीदवार को पंजीकरण विवरण से रोल नंबर दर्ज करना होगी।
स्टेप 4. रोल नंबर डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें, और एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5. भविष्य के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और एक बार निम्नलिखित विवरण की जांच जरूर कर लें।
CG ओपन बॉर्ड एडमिट कार्ड 2025 पर उल्लिखित विवरण (Details Mentioned on CG Open Board Admit Card 2025)
- उम्मीदवार की फोटोग्राफ
- छात्र का नाम
- रोल नंबर
- परीक्षा का विषय
- परीक्षा का माध्यम
- एग्जाम सेंटर का नाम और पता
- एग्जाम सेंटर कोड
- एग्जाम सेंटर पर उपस्थित होने का समय
CG ओपन स्कूल टाइम टेबल 2025 | CG ओपन स्कूल रिजल्ट 2025 |
---|
ऐसे ही CG ओपन बॉर्ड 2025 संबधित सभी जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
सीजी ओपन स्कूल एडमिट कार्ड 2025 ऑफिशियल वेबसाइट @sos.cg.nic.in पर देख सकते है।
अगस्त स्तर के लिए CG ओपन बोर्ड एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 अगस्त से 3 सितंबर तक आयोजित की जायेगी।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा अगस्त सेशन की इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
क्या यह लेख सहायक था ?




समरूप आर्टिकल्स
जेएनवीएसटी क्लास 9 एडमिशन 2026 (JNVST Class 9 Admission 2026 in Hindi): नवोदय एप्लीकेशन फॉर्म, डेट, फीस और एडमिशन प्रोसेस
यूपी स्टेट ओपन बोर्ड क्लास 10 सिलेबस 2026 (UP State Open Board Class 10 Syllabus 2026 in Hindi): UPSOSB क्लास 10 सिलेबस पीडीएफ
UPTET 2025 एप्लीकेशन फॉर्म के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट (List of Documents Required for UPTET Application Form in Hindi)
जादवपुर यूनिवर्सिटी बीएड एडमिशन 2026 (Jadavpur University B.Ed Admission 2026) - डेट, एप्लीकेशन फॉर्म, प्रोसेस, एलिजिबिलिटी, मेरिट लिस्ट देखें
30 दिनों में यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2026 की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for UP B.Ed JEE 2026 in 30 days in Hindi)
झारखंड बीएड एडमिशन 2026 (Jharkhand B.Ed Admission 2026 in Hindi): डेट, रजिस्ट्रेशन, फॉर्म सुधार, एलिजिबिलिटी, मेरिट लिस्ट, सीट अलॉटमेंट