दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 (Delhi ITI Admission 2025 in Hindi) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 2 जून 2025 से शुरू हो चुके है। यहां आप DTTE ITI दिल्ली एडमिशन के रजिस्ट्रेशन लिंक तथा दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 संबधित अधिक जानकारी देख सकते हैं।
- दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 (Delhi ITI Admission 2025 in Hindi): …
- दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025-26 (Delhi ITI Admission 2025-26 in Hindi)
- दिल्ली आईटीआई एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (Delhi ITI Admission Application …
- दिल्ली आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2025 कैसे भरें? (How to Fill …
- दिल्ली आईटीआई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (Delhi ITI Eligibility Criteria 2025 …
- दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2025 (Delhi ITI Merit List 2025 …
- दिल्ली आईटीआई काउंसलिंग प्रोसेस 2025 (Delhi ITI Counselling Process 2025 …
- दिल्ली आईटीआई आरक्षण नीति (Delhi ITI Reservation Policy 2025 in …
- दिल्ली आईटीआई सीटें 2025 (Delhi ITI Seat Intake 2025)
- Faqs

दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025-26 (Delhi ITI Admission 2025-26 in Hindi): आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2025 के लिए काउंसलिंग के बाद कुछ कॉलेज में कुछ कोर्सेज के लिए सीट खाली है। सीआर-2 के लिए च्वाइस फिलिंग 29.07.2025 से 31.07.2025 तक हो रही है। उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 तक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं।
प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, (DTTE) दिल्ली द्वारा
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025-26 (Delhi ITI Admission 2025-26 in Hindi)
के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 2 जून 2025 से ऑफिसियल वेबसाइट https://itidelhi.admissions.nic.in/ पर शुरू किये गए थे। दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025-26 (Delhi ITI Admission 2025-26 in Hindi) रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 2 जुलाई 2025 थी। जिसे बढ़ाकर 7 जुलाई 2025 कर दिया गया था। उम्मीदवारों के लिए दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025-26 (Delhi ITI Admission 2025-26 in Hindi) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 200 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस होती है।
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025-26 (Delhi ITI Admission 2025-26 in Hindi)
के लिए रैंक लिस्ट या मेरिट लिस्ट 8 जुलाई 2025 को जारी की गयी थी। प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, (DTTE) की ऑफिसियल वेबसाइट itidelhi.admissions.nic.in पर
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025-26 (Delhi ITI Admission 2025-26 in Hindi)
के लिए रजिस्ट्रेशन होते है।
ये भी पढ़े:
दिल्ली ITI सिलेबस 2025
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 (Delhi ITI Admission 2025 in Hindi): डेट
यह सुनिश्चित करने में सक्षम होने के लिए कि उम्मीदवार कोई भी महत्वपूर्ण तारीख न चूकें, उन्हें सबसे महत्वपूर्ण आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2025 (ITI Delhi admission 2025) की तारीख और घटनाओं के बारे में सूचित किया जाना चाहिए।
आयोजन | DTTE आईटीआई एडमिशन डेट |
---|---|
दिल्ली आईटीआई 2025 रजिस्ट्रेशन डेट | 2 जून, 2025 |
दिल्ली आईटीआई 2025 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट | 2 जुलाई, 2025 |
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 फीस सबमिट डेट 2025 | 2 जुलाई, 2025 |
8 जुलाई 2025 |
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025-26 (Delhi ITI Admission 2025-26 in Hindi)
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 (Delhi ITI Admission 2025)
दिल्ली में 19 सरकारी आईटीआई के लिए उपलब्ध है जो राज्य वोकेशनल प्रशिक्षण परिषद (SCVT) और राष्ट्रीय वोकेशनल प्रशिक्षण परिषद (NCVT) से संबद्ध हैं, जिसमें 54 विभिन्न ट्रेडों में कुल 11336 सीटें हैं। जो उम्मीदवार दिल्ली में किसी एक आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। हर साल, दिल्ली प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग उम्मीदवारों को दिल्ली आईटीआई 2025 कॉलेजों में विभिन्न आईटीआई ट्रेडों में एडमिशन प्रदान करने के लिए आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2025-26 (Delhi ITI Admission 2025-26) आयोजित करता है।
दिल्ली ITI एडमिशन 2025-26 मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025-26 (Delhi ITI Admission 2025-26 in Hindi)
के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम आयोजित नहीं किया जाता है। दिल्ली में
आईटीआई एडमिशन 2025
आयोजित करने के लिए दिल्ली सरकार का प्रशिक्षण और व्यावसायिक शिक्षा विभाग जिम्मेदार है। आमतौर पर, दिल्ली में आईटीआई 2025 एडमिशन प्रोसेस हर साल जुलाई के महीने में शुरू होती है।
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025-26 (Delhi ITI Admission 2025-26 in Hindi)
प्रोसेस एनसीटी सरकार के प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रशासित की जाती है।
निम्नलिखित लेख में
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 (Delhi ITI Admission 2025)
के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथियों के साथ-साथ आवेदन प्रक्रिया, मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। आइए
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 (Delhi ITI Admission 2025 in Hindi)
और इसकी प्रक्रिया के बारे में अधिक जानें।
दिल्ली आईटीआई एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (Delhi ITI Admission Application Form 2025)
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 (Delhi ITI Admission 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू की जाती है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले सभी डिटेल्स और पात्रता मानदंड को ध्यान से पढ़ लें। एक उम्मीदवार एक ट्रेड के लिए केवल एक एप्लीकेशन फॉर्म (एक मोबाइल नंबर का उपयोग करके) भर सकता है।
दिल्ली आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2025 कैसे भरें? (How to Fill Delhi ITI Application Form 2025?)
उम्मीदवार दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 एप्लीकेशन फॉर्म (application form for Delhi ITI Admission 2025) भरने के लिए यहां पर दिए गए निर्देशों का भी पालन कर सकते हैं:
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या ऊपर बताए गए डायरेक्ट लिंक पर जाएं।
- होमपेज पर, “नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें
ड्रॉपडाउन मेनू से 'प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, दिल्ली' के रूप में बोर्ड एजेंसी चुनें और 'दिल्ली आईटीआई परामर्श 2025 (Delhi ITI Counselling 2025)' के रूप में परामर्श करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें
एक नया लॉगिन पोर्टल खुलेगा। आवेदन के लिए “न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें।
खुलने वाली विंडो में 'मैं सहमत हूं' पर क्लिक करें।
फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर प्रॉम्प्ट बॉक्स दिखाई देने पर 'हां' पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर सभी डिटेल्स चेक करें। यदि आप डिटेल्स में बदलाव करना चाहते हैं तो संपादित करें पर क्लिक करें। नहीं तो फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
इसी तरह, एप्लीकेशन फॉर्म, योग्यता डिटेल्स , संपर्क डिटेल्स सहित सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
दिल्ली आईटीआई एप्लीकेशन फीस (Delhi ITI Application Fee in Hindi)
आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट / नेट बैंकिंग मोड का उपयोग करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है।
दिल्ली आईटीआई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (Delhi ITI Eligibility Criteria 2025 in Hindi)
प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, दिल्ली ने कुछ अनिवार्य पात्रता मानदंड निर्धारित किए हैं जिन्हें उम्मीदवारों को दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 (Delhi ITI Admission 2025 in Hindi) के लिए पात्र होने के लिए पूरा करना चाहिए। दिल्ली आईटीआई एडमिशन पात्रता मानदंड 2025 (Delhi ITI Admission eligibility criteria 2025) नीचे सूचीबद्ध है:
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया | एलिजिबिलिटी |
---|---|
शैक्षिक योग्यता | उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं/12वीं विज्ञान/ कॉमर्स/ कला में उत्तीर्ण होना चाहिए। |
आयु सीमा | दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 के लिए आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा की आवश्यकता नहीं है। |
दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2025 (Delhi ITI Merit List 2025 in Hindi)
दिल्ली सरकार का प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 (Delhi ITI Admission 2025) के लिए मेरिट लिस्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करता है। उम्मीदवार परीक्षा के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2025 (Delhi ITI Merit List 2025) में उम्मीदवार के परिणाम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स शामिल होंगे:
- उम्मीदवार का व्यक्तिगत डिटेल्स
- योग्यता अंक
- रैंक
- उम्मीदवार की श्रेणी
दिल्ली आईटीआई काउंसलिंग प्रोसेस 2025 (Delhi ITI Counselling Process 2025 in Hindi)
जिन उम्मीदवारों का नाम दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2025 (Delhi ITI Merit List 2025) में होगा, वे आगे के काउंसलिंग राउंड के लिए योग्य होंगे। काउंसलिंग राउंड के दौरान, उम्मीदवारों की रैंक के आधार पर भारत में आईटीआई कॉलेजों को एडमिशन के लिए सीटें आवंटित की जाएंगी। दिल्ली आईटीआई काउंसलिंग 2025 (Delhi ITI Counselling 2025) के लिए, उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना ट्रेड और कॉलेज विकल्प चुनना होगा और मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।
काउंसलिंग प्रोसेस का समय और स्थान ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जाएगा और उम्मीदवारों को एडमिशन के लिए दिए गए समय और स्थान पर उपस्थित होना होगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए दस्तावेज जमा करने होंगे और
दिल्ली आईटीआई काउंसलिंग प्रोसेस 2025 (Delhi ITI Counselling Process 2025)
को पूरा करने के लिए एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा।
आईटीआई एडमिशन से संबंधित अन्य लेख पढ़ें-
दिल्ली आईटीआई आरक्षण नीति (Delhi ITI Reservation Policy 2025 in Hindi)
प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, दिल्ली द्वारा दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 (Delhi ITI Admission 2025) के लिए विभिन्न उम्मीदवारों के लिए एक निश्चित आरक्षण नीति निर्धारित करता है जिसका लाभ उम्मीदवार आवेदन के समय उठा सकते हैं। दिल्ली आईटीआई आरक्षण नीति 2025 नीचे टेबल में दी गई है:
उम्मीदवार मानदंड | आरक्षण नीति (%) |
---|---|
महिला अभ्यर्थी | 30% |
अनुसूचित जाति | 15% |
अनुसूचित जनजाति | 7.5% |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 27% |
ईडब्ल्यूएस | 10% |
सैन्य उम्मीदवार | 5% |
पीडब्ल्यूबीडी/दिव्यांग | 4% |
एनसीसी उम्मीदवार | 1% |
स्टाफ वार्ड | 1% |
दिल्ली पुलिस वार्ड | 2.5% |
दिल्ली आईटीआई सीटें 2025 (Delhi ITI Seat Intake 2025)
दिल्ली ITI एडमिशन 2025-26 (Delhi ITI admission 2025-26)
कुल 19 सरकारी ITI के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 11776 सीटें हैं। दिल्ली आईटीआई कॉलेज राष्ट्रीय प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) और राज्य प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) से संबद्ध हैं। सभी ट्रेडों के लिए दिल्ली में प्रत्येक आईटीआई संस्थान के लिए सीटों की संख्या नीचे
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 (Delhi ITI Admission 2025)
के सूचना विवरणिका में दी गई है।
आईटीआई एडमिशन 2025 (ITI admission 2025) से संबंधित अधिक एजुकेशन न्यूज़ हिंदी में पढ़ने के लिए
CollegeDekho
के साथ बने रहें।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
छात्रों की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2024 तक 14 वर्ष होनी चाहिए तथा उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं या 10वीं स्तर की एग्जाम उत्तीर्ण की हो।
छात्रों की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2025 तक 14 वर्ष होनी चाहिए तथा उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं या 10वीं स्तर की एग्जाम उत्तीर्ण की हो।
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2 जून 2025 से 2 जुलाई 2025 तक भर सकते हैं।
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2025 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस पूरी तरह से योग्यता एग्जाम की योग्यता पर आधारित होगी।
विभिन्न ITI कोर्सेस की अवधि और NSQF स्तर अलग-अलग हैं। कुछ कोर्सेस केवल एक वर्ष तक चलते हैं, जबकि अन्य 24 महीने तक चल सकते हैं।
शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली आईटीआई एडमिशन प्रक्रिया 2 जून 2025 से शुरू की जाएगी।
19 सरकारी IIT 2025 में दिल्ली ITI एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं।
दिल्ली आईटीआई प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता यह है कि आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान/कॉमर्स/कला स्ट्रीम में क्लास - X या क्लास XII में से किसी एक में उत्तीर्ण होना चाहिए। दिल्ली आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन करते समय आवेदक की आयु 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
हां, दिल्ली आईटीआई एडमिशन एक योग्यता आधारित प्रक्रिया है, जहां आवेदकों की योग्यता परीक्षा अंक पर विचार किया जाता है।
दिल्ली आईटीआई एडमिशन का आवेदन शुल्क 200/- रुपये है।
दिल्ली आईटीआई एडमिशन प्रोसेस की समीक्षा प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीटीई), दिल्ली द्वारा की जाती है।
दिल्ली आईटीआई का मेरिट लिस्ट डीडीडीटीई, दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाता है।
दिल्ली आईटीआई प्रवेश के माध्यम से 50 ट्रेडों की पेशकश की जा रही है।
क्या यह लेख सहायक था ?




समरूप आर्टिकल्स
आईटीआई एडमिशन 2025 (ITI Admission 2025 in Hindi): स्टेट-वाइज डेट, ऑनलाइन फॉर्म, फीस, प्रोसेस, मेरिट लिस्ट, कोर्स और फीस
एमपी आईटीआई एडमिशन 2025 (MP ITI Admission 2025 in Hindi): डेट, सिलेक्शन प्रोसेस, काउंसलिंग प्रोसेस, सीट अलॉटमेंट
यूपी आईटीआई एडमिशन 2025 (UP ITI Admission 2025 in Hindi): डेट, एप्लीकेशन और सीट अलॉटमेंट (ऑउट)
राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2025 (Rajasthan ITI Admission 2025 in Hindi): डेट, एप्लीकेशन फॉर्म, सीट अलॉटमेंट, काउंसलिंग प्रोसेस
छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2025 (Chhattisgarh ITI Admission 2025 in Hindi): तीसरी मेरिट लिस्ट (जारी), च्वाइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट
महाराष्ट्र आईटीआई एडमिशन 2025 (Maharashtra ITI Admission 2025): एडमिशन डेट, एडमिशन प्रोसेस, सीट आवंटन, मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग प्रक्रिया, कॉलेज