UP BSC नर्सिंग के प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज के लिए फीस 2025 (UP BSC Nursing Fees 2025 for Private and Government Colleges in Hindi)

Soniya Gupta

Updated On: July 31, 2025 11:47 AM

क्या आप UP BSC नर्सिंग के प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज के लिए फीस 2025 (UP BSC Nursing Fees 2025 for Private and Government Colleges in Hindi) जनना चाहते हैं, तो KGMU, BHU जैसे टॉप प्राइवेट और सरकारी कॉलेजेस की फीस, एडमिशन प्रोसेस अदि के बारे में इस लेख में जानें। 
logo
UP BSC नर्सिंग के प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज के लिए फीस 2025 (UP BSC Nursing Fees 2025 for Private and Government Colleges in Hindi)

UP BSC नर्सिंग के प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज के लिए फीस 2025 (UP BSC Nursing Fees 2025  for Private and Government Colleges in Hindi): उत्तर प्रदेश के अधिकांश बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की फीस अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU) द्वारा घोषित की जाती है। हालाँकि, ABVMU द्वारा अभी तक फीस की पीडीएफ फाइल जारी नहीं की गई है। जारी होने पर, आप इसे आधिकारिक वेबसाइट abvmucet25.co.in पर देख सकते हैं। 2025 में, UP के प्राइवेट और सरकारी नर्सिंग कॉलेज 2025 (UP Private and Government Nursing Colleges 2025) में कोर्स की फीस 20,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये प्रति सेमेस्टर तक होती है। बीएससी नर्सिंग करने के लिए, छात्रों को भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के साथ इंटरमीडिएट पास होना चाहिए।UP BSC नर्सिंग के प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज के लिए फीस 2025 (UP BSC Nursing Fees 2025 for Private and Government Colleges in Hindi) एलिजिबिलिटी आदि जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें।

UP B.SC नर्सिंग के गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज फीस 2025 (UP B.Sc Nursing Government and Private Colleges Fees 2025 in Hindi)

उत्तर प्रदेश में लगभग 180 बीएससी नर्सिंग कॉलेज हैं, जिनमें प्राइवेट और सरकारी दोनों संस्थान शामिल हैं। यदि आप बीएससी नर्सिंग की फीस जानने में रुचि रखते हैं, तो आपकी जानकरी के लिए बता दें कि, सुविधाओं और रैंकिंग के आधार पर अलग-अलग होती है। उत्तर प्रदेश के अधिकतम B.Sc नर्सिंग कॉलेज अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के माध्यम से अपनी फीस जारी करते हैं। UP BSC नर्सिंग के प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज के लिए फीस 2025 (UP BSC Nursing Fees 2025 for Private and Government Colleges in Hindi) जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें।

यूपी B.Sc नर्सिंग प्राइवेट और सरकारी कॉलेजेस की फीस 2025 (UP B.Sc Nursing Private and Government Colleges Fees 2025 in Hindi)

नंबर

कॉलेज का नाम

कॉलेज टाइप

फीस (संभावित)

1

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा

गवर्नमेंट

₹2,39,000

2

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एएसएमसी शाहजहाँपुर

गवर्नमेंट

₹1,33,600

3

गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर

गवर्नमेंट

₹1,26,400

4

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, राजर्षि दशरथ एएसएमसी, अयोध्या

गवर्नमेंट

₹1,26,400

5

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, महर्षि वशिष्ठ एएसएमसी, बस्ती

गवर्नमेंट

₹1,04,000

6

मोतीलाल नेहरू नर्सिंग कॉलेज, प्रयागराज

गवर्नमेंट

₹1,26,400

7

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर

गवर्नमेंट

₹1,63,600

8

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, आज़मगढ़

गवर्नमेंट

₹1,26,400

9

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एएसएमसी फिरोज़ाबाद

गवर्नमेंट

₹1,63,600

10

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बदायूं

गवर्नमेंट

₹1,26,400

11

राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन (ओरई)

गवर्नमेंट

₹1,17,200

12

महाराजा सुहेलदेव एएसएमसी एंड महर्षि बालार्क हॉस्पिटल, बहराइच

गवर्नमेंट

₹1,26,400

13

एसएमएमएच मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर

गवर्नमेंट

₹1,26,400

14

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर

गवर्नमेंट

₹1,26,400

15

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कन्नौज

गवर्नमेंट

₹1,63,600

16

रानी दुर्गावती नर्सिंग कॉलेज, बांदा

गवर्नमेंट

₹1,16,400

17

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा (गर्ल्स)

गवर्नमेंट

₹2,23,800

18

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा (बॉयज)

गवर्नमेंट

₹2,04,200

19

डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, लखनऊ

गवर्नमेंट

₹2,29,000

20

एसजीपीजीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, लखनऊ

गवर्नमेंट

₹2,29,000

21

केजीएमयू, लखनऊ (जनरल कैटेगरी)

गवर्नमेंट

₹1,27,800

22

केजीएमयू, लखनऊ (रिज़र्व्ड कैटेगरी)

गवर्नमेंट

₹1,03,800

23

यूपीयूएमएस फैकल्टी ऑफ नर्सिंग, सैफई

गवर्नमेंट

₹1,63,600

24

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, मेरठ

गवर्नमेंट

₹1,63,600

25

बीसीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सीतापुर

प्राइवेट

₹6,25,100

26

फातिमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, लखनऊ

प्राइवेट

₹3,99,500

27

मारियामपुर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कानपुर

प्राइवेट

₹4,21,500

28

स्कूल ऑफ नर्सिंग, फातिमा हॉस्पिटल, मऊ

प्राइवेट

₹4,60,000

29

कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बाबा एजुकेशनल सोसाइटी, लखनऊ

प्राइवेट

₹5,42,500

30

डिवाइन इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़, लखनऊ

प्राइवेट

₹6,63,000

31

डॉ. आशीष पैरामेडिकल कॉलेज, देवरिया

प्राइवेट

₹1,64,000

32

इंदिरा गांधी स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमेठी

प्राइवेट

₹4,28,000

33

नाइटिंगेल इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, नोएडा

प्राइवेट

₹6,39,000

34

एस आर हॉस्पिटल एंड मेडिकल इंस्टिट्यूट, बस्ती

प्राइवेट

₹4,39,700

35

सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़, लखनऊ

प्राइवेट

₹4,50,000

36

सृजन इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़, लखीमपुर खीरी

प्राइवेट

₹4,64,000

37

सेंट जूड्स हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, झांसी

प्राइवेट

₹3,45,000

38

विवेक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिजनौर

प्राइवेट

₹4,00,000

39

विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग, लखनऊ

प्राइवेट

₹5,06,000

यह भी देखें: भारत में नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट 2025

UP BSC नर्सिंग के प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन कैसे लें 2025 (How to take admission in private and government colleges of UP BSC Nursing 2025 in Hindi)

Add CollegeDekho as a Trusted Source

google

अगर आप उत्तर प्रदेश के सरकारी या निजी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित केंद्रीय नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (UP CNET) उत्तीर्ण करनी होगी, जो मई में आयोजित होती है। नीचे, आप उत्तर प्रदेश बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रोसेस 2025 (Uttar Pradesh B.Sc Nursing Admission Process 2025) देख सकते हैं।

UP बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रोसेस 2025 (UP B.Sc Nursing Admission Process 2025 in Hindi)

स्टेप 1: नोटिफिकेशन चेक करें

सबसे पहले ABVMU या NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर UP B.Sc नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज 2025 एंट्रेंस एग्जाम (UP B.Sc Nursing Government College 2025 Entrance Exam) की नोटिफिकेशन देखें। नोटिफिकेशन में एग्जाम डेट, एडमिशन डिटेल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती हैं।

स्टेप 2: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें

आधिकारिक पोर्टल पर जाकर एग्जाम का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें। फॉर्म में नाम, माता-पिता का नाम, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि की सही जानकारी दें।

स्टेप 3: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

फॉर्म भरते समय मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट आदि

स्टेप 4: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

फॉर्म सबमिट करने के बाद, एग्जाम से कुछ दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

स्टेप 5: प्रवेश परीक्षा में भाग लें

NEET, CUET या UP CNET में से जिस एग्जाम के लिए आवेदन किया है, उसमें निर्धारित समय को हिस्सा लें।

स्टेप 6: रिजल्ट और मेरिट लिस्ट चेक करें

रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट या कटऑफ देखें। यदि आप सिलेक्ट होते हैं, तो आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रहें।

स्टेप 7: काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करें

मेरिट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करें। इसमें कॉलेज चॉइस भरनी होती है और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया होती है।

स्टेप 8: डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें

कॉलेज अलॉट होने के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपने चुने गए कॉलेज में जाएं और निर्धारित फीस जमा करें और एडमिशन स्लिप प्राप्त करें।

यह भी देखें: UP BSc नर्सिंग सिलेबस 2025-26

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/up-bsc-nursing-fees-in-private-and-government-colleges/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Pharmacy Colleges in India

View All