यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (UP Police Constable Recruitment Eligibility Criteria in Hindi): डेट, वैकेंसी डिटेल, एप्लीकेशन फीस जानें

Amita Bajpai

Updated On: August 19, 2025 12:09 PM

जो उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (UP Police Constable Recruitment Eligibility Criteria in Hindi) के बारे में पता होना चाहिए। उम्मीदवार यहां यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया देख सकते हैं। 
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (UP Police Constable Recruitment Eligibility Criteria in Hindi)

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (UP Police Constable Eligibility Criteria 2025 in Hindi): उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) द्वारा यूपी पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन 2025 जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। यूपी पुलिस कांस्टेबल एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (UP Police Constable Eligibility Criteria 2025 in Hindi) के बारे में पता होना चाहिए। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदावर की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए। इस लेख में आप डिटेल में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (UP Police Constable Eligibility Criteria 2025 in Hindi) देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश प्रोन्नति एवं सलेक्शन बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस भर्ती आयोजित की जाती है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (UP Police Constable Recruitment in Hindi) संबधित सभी जानकारियां इस लेख में उपलब्ध है। यूपी पुलिस वैकेंसी (UP Police Vacancy in Hindi) , यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (UP Police Constable Eligibility Criteria 2025 in Hindi) , आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता आदि सभी जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा (Uttar Pradesh Police Constable Exam in Hindi) ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है। यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पद (Uttar Pradesh Police Constable Recruitment Posts) के ऑनलाइन आवेदन फार्म को भरना चाहते हैं तो आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल के तय योग्यता के अनुसार योग्य होना चाहिए और यूपी पुलिस सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (UP Police Syllabus & Exam Pattern) की पूरी तरह से जानकारी होना चाहिए, ताकि आप परीक्षा में यूपी पुलिस कांस्टेबल कटऑफ (UP Police Constable CutOff in Hindi) से ज्यादा अंक प्राप्त कर सकें, और इस पद पर चयनित होकर अच्छ वेतन का लाभ उठा सकें।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (UP Police Constable Recruitment in Hindi): हाइलाइट्स

भर्ती का नाम यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025
भर्ती बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ
पद का नाम यूपी कांस्टेबल
कुल पद जल्द अपडेट किया जाएगा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
वेतनमान 20,500-42,500/- रुपये
आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (UP Police Constable Eligibility Criteria in Hindi)

यूपी पुलिस कांस्टेबल के योग्यता मापदंड (Eligibility Criteria of UP Police Constable in Hindi) को पास करने के लिए नीचे दी गयी सभी चीजें आपके पास होनी चाहिए, जो निम्नलिखित है-
  • यूपी पुलिस पद का आवेदन करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु आमतौर पर 22-25 साल के आसपास होनी चाहिए, रिजर्व कैटेगरी के लिए कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
  • फिजीकल मापदंड होना चाहिए जैसे- लंबाई, चेस्ट, दौड़ इत्यादि।

ये भी पढ़ें - यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025

UPPRPB वैकेंसी 2025 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents for UPPRPB Vacancy 2025)

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • जाति प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • आवासीय प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर

यूपी पुलिस कांस्टेबल एप्लीकेशन फीस 2025 (UP Police Constable Application Fee in Hindi)

यूपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन शुल्क  (UP Police Constable Application Fees in Hindi) के बारे में जानकारी दी गयी टेबल में उलब्ध है,आवेदन पत्र शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन करें।
वर्ग आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईबीसी रु. 600/-
एससी/एसटी/महिला रु. 300/-

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिक्ति 2025 सिलेक्शन प्रोसेस (UP Police Constable Vacancy 2025 Selection Process in Hindi)

  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) के आधार पर किया जाएगा।
  • परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में एक साथ आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑनलाइन प्रदर्शित किया जाएगा जबकि उम्मीदवारों को उत्तरों को चिह्नित करने के लिए ओएमआर आंसर शीट दी जायेगी।
  • लिखित परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विषयों में उम्मीदवार के ज्ञान और क्षमता का आकलन किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के बाद शारीरिक मानक परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा।
  • अंत में उम्मीदवारों की मेडिकल जांच की जाएगी।
भर्ती परीक्षा और अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें!

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

यूपी पुलिस के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए?

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम 12 वी पास होना जरूरी हैं, चाहे वह 12वीं पास यूपी बोर्ड से पास हो या, भारत के किसी दूसरे शैक्षिक बोर्ड से।

यूपी पुलिस कांस्टेबल 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?

यूपी कांस्टेबल के लिए आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 18-23 वर्ष, ओबीसी वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए 18-26 वर्ष और एससी और एसटी वर्ग के लिए 18-28 वर्ष है।

यूपी पुलिस की दौड़ कितनी होती है

यूपी पुलिस की दौड़ की दूरी पद और उम्मीदवार के आधार पर अलग-अलग होती है। कॉन्स्टेबल और आरक्षी नागरिक पुलिस के लिए पुरुषों की दौड़ की दूरी आमतौर पर 4.8 किलोमीटर होती है और महिलाओं के लिए 2.4 किलोमीटर होती है।

यूपी पुलिस 2025 भर्ती कब आएगी?

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा सिपाहियों की भर्ती की अधिसूचना अभी जारी नहीं की गयी है । यूपी पुलिस 2025 भर्ती जल्द ही निकलने का अनुमान है। 

यूपी पुलिस वेकेंसी के लिए कौन पात्र है?

सिपाही भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए। फायरमैन पदों पर आवेदन हेतु 12वीं पास और उसके साथ-साथ जरूरी पात्रता होनी चाहिए। 

/articles/up-police-constable-recruitment-eligibility-criteria/

Related Questions

DIPLOMA lateral entry : Is Diploma lateral entry in CSE good in lpu

-AdminUpdated on November 04, 2025 12:14 AM
  • 98 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

Yes, the Diploma Lateral Entry into the B.Tech CSE program at LPU is considered a very good option! It allows students with a relevant diploma to join directly in the second year of the degree. This path offers a faster route to a four-year engineering degree, capitalizing on your prior technical knowledge and ensuring strong career prospects.

READ MORE...

How is LPU B.Design in Fashion? What is the scope after graduation?

-Updated on November 04, 2025 12:14 AM
  • 57 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

LPU's B.Design in Fashion is an excellent program known for its industry-aligned curriculum and modern infrastructure, including advanced design labs. The scope after graduation is broad, encompassing careers as Fashion Designers, Merchandisers, Stylists, and Visual Display Artists in leading fashion houses and export industries, both domestically and globally.

READ MORE...

Are the LPUNEST PYQs available?

-naveenUpdated on November 04, 2025 12:13 AM
  • 65 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

Yes, LPUNEST previous year question papers (PYQs) are available for applicants preparing for the exam! While the official LPU website provides Sample Questions and Mock Tests to reflect the current pattern, numerous educational platforms and student forums offer downloadable PDFs of actual past years' papers for comprehensive practice.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All