यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (UP Polytechnic Admission 2025 in Hindi): रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, एग्जाम डेट, कॉलेज, रिजल्ट

Amita Bajpai

Updated On: June 26, 2025 03:08 PM

यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (UP Polytechnic Admission 2025 in Hindi) - जो छात्र एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर अपना फॉर्म भरें। रजिस्ट्रेशन, एग्जाम और अन्य संबधित जानकारी के लिए नीचे दिया गया पूरा आर्टिकल पढ़ें।

यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (UP Polytechnic Admission 2025 in Hindi)

यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (UP Polytechnic Admission 2025 in Hindi): उत्तर प्रदेश (यूपी) पॉलिटेक्निक प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा जेईईसीयूपी 2025 के आधार पर आयोजित होता है। यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (UP Polytechnic Admission 2025 in Hindi) के लिए UP पॉलिटेक्निक फॉर्म 2025 (UP Polytechnic Form 2025) जनवरी 2025 में जारी किये गए थे। उम्मीदवार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2025 एप्लीकेशन फॉर्म 15 जनवरी 2025 से 20 मई 2025 तक भर सकते थे। यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (UP Polytechnic Admission 2025 in Hindi) संचालन करने वाले अधिकारियों द्वारा यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा जेईईसीयूपी की डेट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है। जेईईसीयूपी परीक्षा 2025 जून 2025 में आयोजित की गयी थी। परीक्षा केवल ग्रुप A, E1, E2, B, C, D, F, G, H, I, K1- K8 और ग्रुप L के लिए आयोजित की जाती है। JEECUP 2025 के लिए उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और यूपी का मूल निवासी होना अनिवार्य है। यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (UP Polytechnic Admission 2025 in Hindi) प्रक्रिया, डेट, एंट्रेंस एग्जाम संबधित सभी जानकारी यहां उपलब्ध है।

जो छात्र यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है, उन्हें एंट्रेंस एग्जाम यूपी पॉलिटेक्निक 2025 (UP Polytechnic 2025) में भाग लेना होगा। वे ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट कर यूपी पॉलिटेक्निक रजिस्ट्रेशन 2025 (UP Polytechnic Registration 2025) कर अपना फॉर्म भरें। आपको बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम का शेड्यूल जारी किया गया है। छात्र अपडेट रहने के लिए आफिशियल बेवसाइट पर चेक रहते रहें। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2025 (UP Polytechnic Exam 2025) 05 जून 2025 से 13 जून 2025 तक आयोजित किये थे। एंट्रेंस एग्जाम के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है।

ये भी चेक करें-

जेईईसीयूपी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 जेईईसीयूपी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025
जेईईसीयूपी सिलेबस 2025 जेईईसीयूपी एग्जाम पैटर्न 2025
जेईईसीयूपी भाग लेने वाले कॉलेज 2025 जेईईसीयूपी रिजल्ट 2025
जेईईसीयूपी प्रिपरेशन टिप्स 2025 जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड 2025

जेईईसीयूपी एग्जाम 2025 (JEECUP Exam 2025 in Hindi): ओवरव्यू

जेईईसीयूपी 2025 के लिए परीक्षा का तरीका अलग-अलग ग्रुप के लिए अलग-अलग होता है। ग्रुप A, E1 और E2 में आने वाले कोर्सों का ऑफलाइन मोड में प्रयास किया जाएगा। जबकि ग्रुप B से I और K1 से K8 में आने वाले कोर्सों का प्रयास ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा की मुख्य विशेषताएं जानने के लिए नीचे टेबल देखें।

जेईईसीयूपी 2025 - एग्जाम ओवरव्यू
परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसलिंग
परीक्षा संचालन निकाय उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसलिंग, उत्तर प्रदेश
परीक्षा का स्तर राज्य स्तर
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
परीक्षा का तरीका

ग्रुप A, E1 और E2 के लिए ऑफलाइन मोड

ग्रुप B से I और K1 से K8 के लिए ऑनलाइन मोड

परीक्षा की अवधि 150 मिनट
भाषा अंग्रेजी और हिंदी
ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in

यूपी पॉलिटेक्निक कोर्स 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Register for UP Polytechnic Course 2025 in Hindi)

यूपी पॉलिटेक्निक के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration for UP Polytechnic) 15 जनवरी, 2025 से शुरु हो गये है, छात्रों की मदद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के स्टेप दिये गये है। नीचे दिये गये स्टेप्स को फोलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

स्टेप 1- यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- दूसरे स्टेप में वेबसाइट के होमपेज पर पब्लिक नोटिस के सेक्शन में Apply For JEE (Polytechnic) पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
स्टेप 4- अब उस पेज पर खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 5- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 6- फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
स्टेप 7- लास्ट में भविष्य के लिए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी रख लें।

जेईईसीयूपी की इम्पोर्टेन्ट डेट 2025 (Important Dates of JEECUP 2025 in Hindi)

यूपी पॉलिटेक्निक रजिस्ट्रेशन डेट 2025 15 जनवरी, 2025
यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2025 लास्ट डेट 30 अप्रैल, 2025
20 मई 2025 - नई डेट
यूपी पॉलिटेक्नि करेक्शन डेट 2025 1 से 6 मई, 2025
रोल नंबर, सिटी एलॉटमेंट की डेट 5 जून से 13 जून 2025
जेईईसीयूपी हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) डेट 2025 मई, 2025
जेईईसीयूपी एग्जाम डेट 2025 20 से 28 मई, 2025

यूपी पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म 2025 फीस (UP Polytechnic Application Form 2025 Fee)

पॉलिटेक्निक कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को एप्लीकेशन फीस के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के छात्रों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

पॉलिटेक्निक कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए आवेदन के पात्र होंगे। जो छात्र 10वीं रिजल्ट आने के बाद यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन 2025 (UP Polytechnic Admission 2025 in Hindi) लेना चाहते हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 35 फीसदी अंको के साथ 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न 2025 (UP Polytechnic Entrance Exam Pattern 2025 in Hindi)

  • एंट्रेंस एग्जाम में 100 एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्नों को हल करने के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • छात्र ध्यान दें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत अंक के लिए 1 चौथाई अंक काट लिया जाएगा।
  • इसलिए छात्र ध्यान से पेपर को हल करें और प्रश्नो का सही उत्तर दें।
संबधित लिंक्स
पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट 2025 10वीं के बाद आईटीआई कोर्स
10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स स्टेट-वाइज पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2025
जेईईसीयूपी यूपी पॉलिटेक्निक एग्जाम 2025 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट

ऐसे ही जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुडें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

पॉलिटेक्निक कितने साल का होता है?

पॉलिटेक्निक कोर्स की अवधि कोर्स के आधार पर 1-3 साल तक हो सकती है। आम तौर पर, पॉलिटेक्निक कोर्स तीन साल का होता है। पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद डिप्लोमा सर्टिफ़िकेट मिलता है।

सरकारी पॉलिटेक्निक की फीस कितनी है?

ऐसे संस्थान/कॉलेज जो छात्रावास सुविधा प्रदान नहीं करते हैं, उनके लिए कुल शुल्क 20740 रुपये है।

जेईईसीयूपी 2025 की फीस कितनी है?

जेईईसीयूपी आवेदन शुल्क 2025 जनरल/ओबीसी के लिए 300 रुपये और एससी/एसटी के लिए 200 रुपये होगा ।

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

पॉलिटेक्निक में मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कोर्स अच्छे माने जाते हैं. ये कोर्स करियर के लिए बेहतर मौके देते हैं।

/articles/up-polytechnic-admission/
View All Questions

Related Questions

Can you please tell me what was the date of admission in Diploma (Swami Parmanand Polytechnic College) Lalru punjab 2011

-Anil duttUpdated on September 17, 2025 04:41 PM
  • 1 Answer
Rupsa, Content Team

Dear Student,

Unfortunately, there is no information available on the exact date of admission to Diploma course at Swami Parmanand Polytechnic College, for the batch of 2011. However, you may find this information in the college's admission records from that year. We suggest you to directly contact the college administration to get the specific admission date. 

READ MORE...

12th PCB extra math total marks 63% Bihar board intermediate 2025. I have a query for the B.Tech CSE course

-Ajay kumarUpdated on September 23, 2025 03:02 PM
  • 1 Answer
Dewesh Nandan Prasad, Content Team

Dear Student, 

With 63% in 12th PCB and extra mathematics under Bihar Board Intermediate 2025, you meet the basic eligibility for a BTech in Computer Science Engineering, as having mathematics as a subject is mandatory. However, admission largely depends on your performance in entrance exams like JEE Main or state-level exams such as BCECEB's UGEAC. A good rank in these exams alongside your board marks can help you secure a seat in prominent colleges like IIIT Bhagalpur, NIT Patna, Bihar Engineering University-affiliated colleges, BIT Patna, and other reputed private engineering institutes in Bihar. To maximise your chances, focus on strong …

READ MORE...

నేను డిప్లొమా మెకానికల్ ఇంజనీరింగ్ చదవాలను కుంటున్నాను

-Chiranjeevi YampallaUpdated on October 03, 2025 02:45 PM
  • 1 Answer
Rudra Veni, Content Team

ప్రశ్న సమగ్రంగా లేదు. మీరు మీ ప్రశ్న మరింత స్పష్టంగా అడిగితే మీకు కావాల్సిన వివరాలను మేము అందిస్తాం. 

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All