CAT सिलेबस 2025 (CAT Syllabus 2025 in Hindi): इस वर्ष का नया सिलेबस जानें

Amita Bajpai

Updated On: August 14, 2025 02:19 PM

कैट पेपर क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को सिलेबस की जानकारी होना जरूरी है। छात्र जो कैट 2025 की तैयारी कर रहे हैं, वे कैट सिलेबस 2025 (CAT Syllabus 2025 in Hindi) इस लेख में कैट सिलेबस, महत्वपूर्ण टॉपिक्स, तैयारी के लिए बेस्ट बुक आदि इस आर्टिकल में जानें।

CAT सिलेबस 2025

CAT सिलेबस 2025 (CAT Syllabus 2025 in Hindi) आईआईएम द्वारा जारी किया गया है। 2025 के कैट परीक्षा का सिलेबस (CAT Exam Syllabus 2025) ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किया गया है। यहां कैट सिलेबस 2025-26 (CAT syllabus 2025-26) दिया गया है। जो उम्मीदवार कैट 2025 की तैयारी कर रहे हैं, वे यहां से एमबीए के लिए CAT एग्जाम सिलेबस डाउनलोड (CAT Exam Syllabus Download in Hindi) डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही, उम्मीदवार इस आर्टिकल में CAT सिलेबस 2025 (CAT Syllabus 2025) का वेटेज, एग्जाम डेट, एग्जाम पैटर्न आदि भी जान सकते हैं।

कैट एग्जाम पैटर्न 2025 (CAT Exam Pattern 2025 in Hindi)

यदि आप कैट की तैयारी (CAT Preparation) कर रहे हैं, तो आपको पहले इसका एग्जाम पैटर्न, ड्रेस कोड, जरूरी डॉक्युमेंट्स आदि समझ लेना चाहिए, जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन परेशानी से बचने में मदद मिलती है।

आईआईएम कैट एग्जाम पैटर्न 2025 (IIM CAT Exam Pattern 2025 in Hindi)

जो छात्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CAT) 2025 की प्लानिंग कर रहे हैं वे निम्नलिखित टेबल से कैट एग्जाम पैटर्न (CAT Exam Pattern in Hindi) देख सकते हैं:

विवरण

सूचना

कैट परीक्षा समय अवधि (CAT Exam Time Duration)

  • परीक्षा कुल 120 मिनट की होती है
  • प्रत्येक सेक्शन के लिए 40 मिनट निर्धारित होते हैं
  • समय सीमा समाप्त होने पर सेक्शन स्वत: लॉक हो जाएगा

परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न

कैट एग्जाम में कुल 3 सेक्शन से सवाल पूछे जाते हैं VARC, DILR और QA

कैट प्रश्न संख्या - सेक्शन वाइज

  • VARC - 24
  • DILR - 20
  • QA - 22
  • कुल प्रश्न - 66

CAT मार्किंग स्कीम

CAT एग्जाम में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 3 अंक दिए जाते हैं। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है। यानि गलत उत्तर पर 1 अंक या उससे अधिक कटा जाएगा।

कैट मार्किंग स्कीम: सेक्शनल वेटेज 2025

VARC - 37%

DILR - 30%

QA - 33%

CAT सिलेबस 2025 (CAT Syllabus 2025 in Hindi)

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से कैट सिलेबस 2025 पीडीएफ (CAT Syllabus 2025 PDF) देख सकते हैं। कैट सिलेबस की तैयारी के लिए छात्र कोचिंग क्लासेस, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, किताबें और अभ्यास के लिए मॉक टेस्ट आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। हमने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस लेख में CAT सिलेबस 2025 पीडीएफ फ्री डाउनलोड (CAT Syllabus 2025 PDF Free Download) का लिंक दिया है।

CAT VARC सिलेबस 2025 (CAT VARC Syllabus 2025 in Hindi)

नीचे वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के चैप्टर्स की लिस्ट दी गई है। अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को VARC के पूरे CAT सिलेबस 2025 (CAT Syllabus 2025 in Hindi) को कवर करना चाहिए:

रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन जेनरी

  • साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स
  • आर्ट्स, सोसाइटी एंड कल्चर
  • हिस्ट्री एंड पॉलिटिक्स
  • फिलॉसफी एंड साइकॉलॉजी
  • मिक्स्ड

वर्बल एबिलिटी

  • पैरा समरी
  • पैरा कम्प्लीशन
  • ऑड वन आउट
  • पैरा जम्बल्स

कैट 2025 DILR सिलेबस (CAT 2025 DILR Syllabus in Hindi)

DILR सेक्शन को डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग सब्जेक्ट्स में विभाजित किया गया है। नीचे आप DILR कैट सिलेबस 2025 पीडीएफ (DILR CAT Syllabus 2025 PDF) यहां प्राप्त करें:

डाटा इंटरप्रिटेशन

  • बार ग्राफ
  • कॉम्बिनेशन ऑफ ग्राफ्स
  • केसलेट, डाटा सफिशिएंसी
  • लाइन ग्राफ
  • पाई चार्ट
  • टेबल्स

लॉजिकल रीजनिंग

  • असम्प्शन
  • ब्लड रिलेशन्स
  • बाइनरी लॉजिक
  • क्लॉक्स एंड कैलेंडर्स
  • कंस्ट्रेंट-बेस्ड पजल्स
  • डाटा अरेंजमेंट
  • फैमिली ट्री
  • मैचिंग पजल्स
  • प्रपोजिशन्स
  • स्टेटमेंट्स
  • सीटिंग अरेंजमेंट
  • सेट्स
  • सिलोजिस्म
  • वेन डायग्राम

CAT क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सिलेबस 2025 (CAT Quantitative Aptitude Syllabus 2025 in Hindi)

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CAT) पेपर में QA सेक्शन के लगभग 22 प्रश्न होते हैं। इसके सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स नंबर सिस्टम, ज्योमेट्री अर्थ मेटिक्स आदि हैं यदि आप यदि CAT 2025 क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सिलेबस जानना चाहते हैं तो यह नीचे उपलब्ध है:

  • अर्थ मेटिक्स
  • नंबर सिस्टम
  • सिंपल इंट्रेस्ट एंड कंपाउंड इंट्रेस्ट
  • वर्क एंड टाइम
  • परसेंटेज, टाइम - स्पीड - डिस्टेंस
  • प्रोबैबिलिटी
  • ज्योमेट्री
  • बाइनोमियल थ्योरम
  • ट्रिग्नोमेट्री

CAT सिलेबस 2025 (CAT Syllabus 2025 in Hindi): सब्जेक्ट वाइज इम्पोर्टेंट टॉपिक

कठोर और चुनौतीपूर्ण सिलेबस के लिए CAT भारत में काफी लोकप्रिय है। परीक्षा की तैयारी सही ढंग से की जाए तो आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है। CAT एग्जाम क्रैक करने के लिए सिलेबस का वेटेज जानना बहुत जरुरी है।

कैट सिलेबस 2025 (CAT Syllabus 2025): सब्जेक्ट वाइज वेटेज

उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी को और भी मजबूत बनाने के लिए एग्जाम में आने वाले कैट हाई वेटेज चैप्टर्स पीडीएफ (Cat High Weightage Chapters PDF) यहां देखें:

टॉपिक

वेटेज

वर्बल एबिलिटी

10%

रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन

24%

डेटा इंटरप्रिटेशन

16%

लॉजिकल रीजनिंग

16%

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

34%

CAT सिलेबस 2025 (CAT Syllabus 2025 in Hindi) की तैयारी के लिए किताबें

यदि आप CAT परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको CAT की तैयारी के लिए टॉपर्स और प्रोफेशनल्स द्वारा सुझाई गई पुस्तकों से पढ़ाई करनी चाहिए। यह किताबें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से उपलब्ध हैं। यहां आप कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CAT) पेपर की तैयारी के लिए बुक्स की लिस्ट देख सकते हैं।

CAT 2025 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक (CAT 2025 Preparation Best Books)

उम्मीदवार कैट की तैयारी के लिए सेवन हैबिट्स ऑफ हाइली इफेक्टिव पीपल, कॉसमॉस: साइंस, इंडिया इन स्लो मोशन जैसी लोकप्रिय कैट बुक्स (CAT Books) का चयन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार बुक्स की टॉप लिस्ट जानना चाहते हैं, वे नीचे देखें:

कैट बुक्स लिस्ट 2025

  • सेवन हैबिट्स ऑफ हाइली इफेक्टिव पीपल
  • A ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम
  • कॉसमॉस: साइंस
  • इंडिया इन स्लो मोशन
  • कैपिटलिज्म एंड फ्रीडम
  • मैक्सिमम सिटी
  • लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम
  • विंग्स ऑफ फायर
  • अराउंड दी वर्ल्ड इन 80 डेज
  • दी टाइम मशीन
  • केव्स ऑफ स्टील
  • दी हंगर गेम्स
  • 3 मेन इन बोट
  • समथिंग फ्रेश
  • क्वांटम CAT
  • वर्ड पावर मेड इजी
  • CAT प्रीवियस ईयर प्रैक्टिस पेपर
CAT सिलेबस 2025 (CAT Syllabus 2025 in Hindi) संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुड़ें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

CAT 2025 सिलेबस में हाई वेटेज किस सेक्शन का है?

  • VARC - 37% 
  • DILR - 30% 
  • QA - 33%

कैट का सिलेबस कहां से डाउनलोड करें?

उम्मीदवार को कैट का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।

कैट का सिलेबस में कौन से विषय होते हैं?

कैट एग्जाम में कुल 3 सेक्शन से सवाल पूछे जाते हैं वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड।

/articles/cat-syllabus/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Management Colleges in India

View All