इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Admissions 2025): एप्लीकेशन, एग्जाम डेट, रिजल्ट

Shanta Kumar

Updated On: August 24, 2025 05:34 PM

इस लेख में इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Admissions 2025 in Hindi) की डिटेल्स दी गयी है। उम्मीदवार इग्नू में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और फीस की जानकारी यहां देख सकते हैं

logo
विषयसूची
  1. इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (IGNOU Post Basic …
  2. पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग क्या है? (What is Post-Basic B.Sc Nursing …
  3. इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग डेट्स 2025 (IGNOU Post Basic …
  4. इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन प्रोसेस 2025 (IGNOU Post …
  5. इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (IGNOU Post …
  6. इग्नू OPENNET 2025 एग्जाम पैटर्न (IGNOU OPENNET 2025 Exam Pattern …
  7. इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग OPENNET एग्जाम सिलेबस (IGNOU Post …
  8. इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग फीस 2025 (IGNOU Post Basic …
  9. इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड 2025 (IGNOU Post …
  10. इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 (IGNOU Post Basic …
  11. इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सिलेक्शन प्रोसेस 2025 (IGNOU Post …
  12. Faqs
इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Admissions 2025)

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Admissions 2025 in Hindi)

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय या इग्नू (IGNOU) ने खुद को देश के बेस्ट मुक्त विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया है। यह सभी के लिए अधिकता कोर्स प्रदान करता है, भले ही कुछ कार्यक्रमों के लिए उम्र और योग्यता कुछ भी हो। यदि कोई व्यक्ति कोर्स पढ़ना चाहता है, तो वह आसानी से इग्नू में नामांकित हो सकता है और उस विषय की बेस्ट कोर्स सामग्री प्राप्त कर सकता है।

इग्नू में सबसे लोकप्रिय कोर्स में से एक पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (Post Basic B.Sc Nursing programme) है। इग्नू के पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स (Post Basic B.Sc Nursing Course in Hindi) के लिए हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं। इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Admissions 2025) के लिए जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जनवरी में जारी किए जाते हैं जिसकी अंतिम तारीख जनवरी-फरवरी में होती है परन्तु उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे भी बढ़ा दिया जाता है। इस लेख में इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing admission 2025 in Hindi) से संबंधित सभी जानकारी शामिल है। इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Admissions 2025 in Hindi) के लिए आवेदन करने में रुचि रखने वाले उम्मीदवार यहां कोर्स के संबंध में सभी जानकारी डिटेल में देख सकते हैं।

पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग क्या है? (What is Post-Basic B.Sc Nursing in Hindi?)

बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (Post Basic B.Sc Nursing) के बीच का अंतर एक आम भ्रम है जो लोगों को होता है। इन दोनों कोर्स में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन इनकी कोर्स संरचना एक दूसरे से काफी अलग है। बीएससी नर्सिंग, या बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग, स्नातक स्तर का कोर्स है, जिसकी अवधि चार वर्ष है। बीएससी नर्सिंग के उद्देश्य, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, चयन प्रक्रिया और नौकरी की संभावनाएं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग से काफी अलग हैं।

पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग (Post Basic B.Sc Nursing) जिसे पीबीबीएससी नर्सिंग भी कहा जाता है, एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो बी.एससी नर्सिंग के समान उद्देश्यों को पूरा करता है। यह उन उम्मीदवारों के लिए सबसे अच्छा च्वॉइस है जो नर्स के रूप में करियर (career as a nurse) बनाना चाहते हैं। पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (पीबीबीएससी नर्सिंग) की अवधि दो वर्ष है। यह कोर्स उचित प्रशिक्षण और कक्षा व्याख्यान का समग्र मिश्रण प्रदान करता है। इस कोर्स का उद्देश्य उन नर्सों का निर्माण करना है जो स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर हैं और अस्पतालों या बाह्य रोगी सुविधाओं में काम करने में विशेषज्ञता रखती हैं।

नर्सिंग भारत में स्वास्थ्य कार्यबल का दो-तिहाई हिस्सा है। पदोन्नति, रोकथाम, उपचार, देखभाल और पुनर्वास के मामले में स्वास्थ्य देखभाल वितरण में उनकी केंद्रीय भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यह छात्रों को उनके कौशल को बढ़ाने के लिए अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करके उन्हें प्रशिक्षित करता है और रोगियों की सर्वोत्तम देखभाल करने में महारत हासिल करने में उनकी मदद करता है। उन्हें अपने रोगियों की चिकित्सा स्थिति की निगरानी करना, दवाएं देना, रिकॉर्ड बनाए रखना, डॉक्टरों से संवाद करना आदि सिखाया जाता है। छात्र पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग कोर्स (Post Basic B.Sc Nursing Course) को पूरा करने के बाद भी उच्च अध्ययन कर सकते हैं और मास्टर्स या डॉक्टरेट स्तर की पढ़ाई के लिए जा सकते हैं।

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग डेट्स 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Dates 2025 in Hindi)

Add CollegeDekho as a Trusted Source

google

जो छात्र इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Course) में रुचि रखते हैं, उन्हें इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing admissions 2025) के संबंध में महत्वपूर्ण तारीखों पर नज़र रखनी चाहिए। प्रवेश के संबंध में जनवरी सत्र महत्वपूर्ण तारीख नीचे टेबल में दिया गया है।

आयोजन

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग डेट

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट

31 जनवरी, 2025

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग डेट्स 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Dates 2025 in Hindi)

नीचे दी गयी टेबल में उम्मीदवार इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग डेट्स 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Dates 2025 in Hindi) जुलाई स्तर के लिए देख सकते हैं।

आयोजन

तारीखें (संभावित)

पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि (जुलाई सत्र)

31 अगस्त, 2025

आवेदन समय-सीमा (जुलाई सत्र) 31 अगस्त, 2025

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन प्रोसेस 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Application Process 2025 in Hindi)

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing course 2025 in Hindi) के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में की जाती है। छात्रों को कोर्स एडमिशन लेने के लिए OPENNET परीक्षा 2025 की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन (Admission to the IGNOU Post Basic B.Sc Nursing course) OPENNET परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए स्टेप्स नीचे दिए गए हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन पूरा करने के लिए इन चरणों का पालन करें।

  • इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर सेक्शन 'अलर्ट' खोजें।
  • आपको “ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम (Online Application Form for Post Basic B.Sc Nursing Programme)” शीर्षक के साथ एक लिंक मिलेगा।
  • लिंक पर क्लिक करें और आपको एक अलग पेज पर ले जाया जाएगा।
  • उस पृष्ठ पर अपना नाम और पासवर्ड दर्ज करके OPENNET 2025 के लिए खुद को पंजीकृत करें।
  • उस पृष्ठ पर दिए गए सत्यापन कोड को दर्ज करने के बाद आप सफलतापूर्वक अपना पंजीकरण करा लेंगे।
  • पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें।
  • अपने लिए व्यक्तिगत और शैक्षणिक डिटेल्स भरें जो मांगे गए हैं।
  • वह शहर और केंद्र चुनें जिसे आप अपना अध्ययन केंद्र बनाना चाहते हैं। उम्मीदवार उन केंद्रों को चुनना पसंद करते हैं जो उनके निवास स्थान के पास हों।
  • अपने अकादमिक रिकॉर्ड, मार्कशीट आदि की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • अपना हस्ताक्षर और फोटोग्राफ (स्कैन किया हुआ) अपलोड करें।
  • फॉर्म का भुगतान ऑनलाइन (नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से) करें।
  • फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Eligibility Criteria 2025 in Hindi)

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग 2025 के लिए पात्रता मानदंड नीचे दिया गया है। उम्मीदवारों को OPENNET परीक्षा में बैठने की अनुमति के लिए इग्नू द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करना होगा। जो आवेदक इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पात्रता मानदंड 2025 को पूरा करने में असफल होते हैं, उन्हें एडमिशन के लिए योग्य नहीं माना जाएगा, और न ही उन्हें एंट्रेंस परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। इसलिए, आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने से पहले इग्नू में पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग (Post Basic B.Sc Nursing at IGNOU in Hindi) के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पढ़ने की सलाह दी जाती है।

  • आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से अपनी क्लास 12 वीं (उच्चतर माध्यमिक) शिक्षा पूरी की होगी।
  • जिन आवेदकों ने 10 + 1 पूरा कर लिया है, उन्हें भी कोर्स के लिए आवेदन करने के योग्य माना जाता है।
  • छात्र अनिवार्य विषयों के रूप में जीव विज्ञान, भौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ विज्ञान स्ट्रीम (क्लास 12 वीं में) से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदकों को अनिवार्य रूप से राज्य नर्स पंजीकरण परिषद के साथ पंजीकृत नर्स और पंजीकृत मिडवाइफरी (आरएनआरएम के रूप में संक्षिप्त) में पंजीकृत होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) में एक प्रमाण पत्र या डिप्लोमा भी प्राप्त करना चाहिए, जो तीन साल की अवधि का हो।
  • आवेदकों के पास प्रशिक्षण का प्रमाण भी होना चाहिए जो उन्हें भारतीय नर्सिंग परिषद या इसके समकक्ष द्वारा दिया जाना है।
  • जिन पुरुष आवेदकों ने जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में दाई का काम नहीं किया है, उनके पास किसी भी नर्सिंग कोर्स में प्रमाण पत्र होना चाहिए। इन कोर्सेस की अवधि लगभग 6 से 9 महीने की होनी चाहिए। दाई के बदले कोर्स भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) द्वारा निर्धारित किया जाना चाहिए।
  • इन-सर्विस नर्स जिन्होंने कक्षा 12वीं पास की है और जीएनएम में डिप्लोमा किया है, उन्हें कम से कम दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए और उन्हें आरएनआरएम के तहत आना चाहिए
  • इन-सर्विस नर्स जिन्होंने कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास की है और जीएनएम में डिप्लोमा किया है, उन्हें पांच साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

इग्नू OPENNET 2025 एग्जाम पैटर्न (IGNOU OPENNET 2025 Exam Pattern in Hindi)

इग्नू OPENNET 2025 का परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे उम्मीदवारों को पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रवेश (Post Basic B.Sc Nursing admissions in Hindi) के लिए परीक्षा कैसे आयोजित की जाती है, इसका उचित अंदाजा हो सकता है। डिटेल्स को नीचे दिए गए टेबल में समझाया गया है।

विवरण

व्यौरा

परीक्षा का तरीका

ऑफलाइन (उत्तर ओएमआर शीट पर अंकित किए जाएंगे)

प्रश्नों के प्रकार

वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

कुल प्रश्न

120

मार्किंग स्कीम

प्रत्येक सही उत्तर के लिए +1, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0

अवधि

2 घंटे 30 मिनट

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग OPENNET एग्जाम सिलेबस (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing OPENNET Exam Syllabus in Hindi)

यहां OPENNET एंट्रेंस परीक्षा की सिलेबस है जो इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम में एडमिशन (admission into the IGNOU Post Basic B.Sc Nursing program in Hindi) प्राप्त करने में मदद करेगी:

सेक्शन

सिलेबस

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

एलसीएम और एचसीएफ, डेसिमल्स और फ्रैक्शन्स, नंबर सिस्टम, सिंप्लिफिकेशन, अलजेब्रिक इक्वेशन्स, रेशियो, एजेस, जियोमेट्री, परसेंटेज, सेट्स, कैलेंडर, टाइम एंड वर्क, प्रॉफिट एंड लॉस, लॉगरिदम्स, एरिया एंड पेरिमीटर, क्लॉक्स, पर्म्युटेशन एंड कॉम्बिनेशन्स, वॉल्यूम एंड सरफेस एरिया, कंपाउंड इंटरेस्ट

इंग्लिश लैंग्वेज

फिल इन द ब्लैंक्स, सेंटेन्सेस, सेंटेन्स इम्प्रूवमेंट, सिनोनिम्स, एंटोनिम्स, पेयरिंग ऑफ वर्ड्स, रीडिंग कॉम्प्रिहेन्शन – पैसेजेस, इडियम्स एंड फ्रेज़ेस, एनालोगस पेयर

रीजनिंग

डायग्राम्स और फिगर्स, डायरेक्शन एंड डिस्टेंस, लॉजिकल रीजनिंग, एनालिटिकल रीजनिंग, ब्लड रिलेशन्स, नंबर एनालॉजी टेस्ट, मिक्स्ड एंड सब्स्टीट्यूशन कोडिंग, नंबर सीरीज़ टेस्ट, कंप्लीट वर्ड एनालॉजी और लेटर सीरीज़ टेस्ट

जनरल अवेयरनेस

वर्ल्ड ऑर्गनाइज़ेशन्स, जनरल नॉलेज, पर्सन्स, प्लेसेज़, अवॉर्ड्स, स्पोर्ट्स सीई, कंट्रीज़, जनरल इकनॉमिक स्टडी, नेशनल सीई, डेमोक्रेटिक पॉलिटी, जनरल साइंस - बायोलॉजी, फिज़िक्स, केमिस्ट्री, हिस्ट्री ऑफ इंडिया

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग फीस 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Fee 2025)

इग्नू में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग का शुल्क विश्वविद्यालय के अनुसार बदल सकता है। उम्मीदवारों को यह जांचना चाहिए कि कुल राशि में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है। इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस संरचना (Fee structure of the IGNOU Post Basic B.Sc Nursing course) नीचे दी गई है।

कोर्स

शुल्क

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग

23,000 रुपये प्रति वर्ष

कुल शुल्क

69,000 रुपये

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Admit Card 2025)

इग्नू पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग एडमिट कार्ड जारी करने के लिए जिम्मेदार है। उम्मीदवार इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग हॉल टिकट (IGNOU Post Basic B.Sc nursing hall ticket) को अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं। यदि उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, तो वे इसके लिए क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Result 2025)

इग्नू जल्द ही कभी भी पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2025 (Post Basic B.Sc Nursing Result 2025) जारी करेगा। जिन छात्रों ने इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा। योग्य उम्मीदवारों के लिए पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम जनवरी सत्र के लिए एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया क्षेत्रवार रैंक और सीटों की उपलब्धता के आधार पर क्षेत्रीय केंद्रों पर होगी।

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सिलेक्शन प्रोसेस 2025 (IGNOU Post Basic B.Sc Nursing Selection Process 2025 in hind)

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स एडमिशन क्षेत्रवार और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, OPENNET में उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर किया जाता है। इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र जहां पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम के अध्ययन केंद्र पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की काउंसलिंग प्रक्रिया और कोर्स में प्रवेश के लिए जिम्मेदार हैं।

OPENNET 2025 के नतीजे आने के बाद इग्नू मेरिट लिस्ट जारी करेगा जो क्षेत्र आधारित होगी। कटऑफ बेंचमार्क क्लियर करने पर उम्मीदवारों को इग्नू के पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स (Post Basic B.Sc Nursing course of IGNOU) की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। एडमिशन इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग केवल योग्यता के आधार पर और OPENNET परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा स्कोर किए गए अंक के आधार पर किया जाता है। सभी उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करते समय उनके कार्य अनुभव पर भी विचार किया जाता है।

संबंधित लेख

अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

भारत में नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट 2025

नर्सिंग के बाद नौकरी के अवसर

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एडमिशन कब होते हैं?

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2 स्तर में होते है पहला जनवरी स्तर तथा दूसरा जुलाई स्तर

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन कैसे करें?

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन करने के लिए:

  • इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • फिर विकल्पों में से पोस्ट बेसिक नर्सिंग एंट्रेंस परीक्षा का चयन करें
  • डिटेल्स और अन्य शैक्षणिक योग्यता से संबंधित डिटेल्स भरें
  • इसके बाद, आपको अपने दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी
  • सबमिट पर क्लिक करें फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस संरचना क्या है?

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स शुल्क 20,000 रुपये प्रति वर्ष से शुरू होता है। 

क्या मैं जीएनएम के बाद पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन कर सकता हूं?

हां, जीएनएम पढ़ने वाले छात्र पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के दौरान किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?

यहां उन दस्तावेजों की सूची दी गई है जो इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास होने चाहिए:

  • 10+2 पास प्रमाणपत्र
  • ओरिजिनल एडमिट कार्ड
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • अनुभव प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण पत्र (ओबीसी एनसीएल के मामले में)
  • जीएनएम मार्कशीट
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • श्रेणी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इग्नू ओपननेट की आवेदन फीस क्या है?

उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा।

इग्नू ओपननेट की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी हैं?

  • नर्सों के लिए एनाटॉमी और फिजियोलॉजी
  • बेसिक एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी
  • मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी की अनिवार्यता
  • नर्सिंग के लिए माइक्रोबायोलॉजी की पाठ्यपुस्तक
  • समाजशास्त्र: सामाजिक विचारों के परिचय के साथ समाजशास्त्र के सिद्धांत
  • प्रथम वर्ष बीएससी नर्सिंग के लिए बुनियादी बातों की एक पाठ्य पुस्तक

क्या इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में एडमिशन प्राप्त करने के लिए NEET आवश्यक है?

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में एडमिशन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ओपननेट एंट्रेंस परीक्षा में शामिल होना होगा। आवेदन ऑनलाइन जमा किया जाता है और परीक्षा भी ऑनलाइन आयोजित की जाती है।

इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की कोर्स अवधि क्या है?

इग्नू में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम की अवधि 3 वर्ष है।

क्या इग्नू ओपननेट में कोई निगेटिव मार्किंग है?

IGNOU OPENNET में गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाता है

ओपननेट की परीक्षा अवधि क्या है?

परीक्षा की अवधि 150 मिनट है जहां उम्मीदवार को 120 बहुविकल्पी प्रश्नों का उत्तर देना होता है।

View More
/articles/ignou-post-basic-bsc-nursing-admissions/
View All Questions

Related Questions

Fashion design placement companies. : I want to enquire about the companies offering placements to the fashion designing students and also the internships opportunities are provided or not?

-AdminUpdated on December 18, 2025 12:37 PM
  • 75 Answers
ankita, Student / Alumni

Lovely Professional University (LPU) provides excellent placement and internship opportunities for Fashion Design students through its industry-focused training and dedicated placement cell. Graduates have been placed with top brands like Nike, Puma, Trident, Shantanu & Nikhil, and Uniqlo, with attractive salary packages. LPU also promotes hands-on internships with reputed fashion houses, giving students practical exposure and often leading to pre-placement offers. Overall, LPU ensures strong career support, making it a great choice for aspiring fashion designers.

READ MORE...

I have applied the online application form but I need to change some information can you please help

-nivedhaUpdated on December 18, 2025 12:16 PM
  • 28 Answers
ankita, Student / Alumni

Lovely Professional University (LPU) is quite student-friendly and helps applicants who need to correct information after submitting the online application form. As per the official LPU admission process, you can log in to your admission dashboard to check if edits are allowed, or raise a request for correction using your application ID. If required, LPU’s admissions support team assists through registered email or the help section, ensuring the process remains smooth and hassle-free for students.

READ MORE...

Why you not provide previous year CUET question papers in hindi

-harshUpdated on December 18, 2025 11:51 AM
  • 22 Answers
Mansi arora, Student / Alumni

LPU actively supports CUET aspirants through its official admission portal and counselling teams, where students get proper guidance, syllabus clarity, and CUET-based mock tests. They also conduct orientation sessions and doubt-solving support, making CUET prep smoother, even for Hindi-medium students.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Nursing Colleges in India

View All