क्या LPU से MBA करना फायदेमंद है? फीस VS प्लेसमेंट डिटेल से समझें

Nikita Kumari

Published On:

आप भी यहीं सोच रहें हैं क्या LPU से MBA करना फायदेमंद है? (Is it worth doing MBA from LPU?) तो इस आर्टिकल में फीस VS प्लेसमेंट डिटेल से समझें। 
क्या LPU से MBA करना फायदेमंद है? फीस VS प्लेसमेंट डिटेल से समझें (is it worth doing mba from lpu fees VS placement analysis)

क्या LPU से MBA करना फायदेमंद है? फीस VS प्लेसमेंट (is it worth doing mba from lpu fees VS placement analysis): आप भी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) से MBA करने का सोच रहे हैं तो ये आपके लिए फायदेमंद ऑप्शन है, क्योंकि यहाँ की फीस और प्लेसमेंट के बीच का संतुलन काफी प्रभावशाली है। जहाँ एक ओर प्रोग्राम की बेस फीस ₹2,70,000 प्रति सेमेस्टर है, वहीं छात्र LPUNEST या अपनी एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन के आधार पर 60% तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं, जिससे फीस घटकर मात्र ₹1,08,000 प्रति सेमेस्टर तक आ सकती है। प्लेसमेंट के नज़रिए से देखें तो यूनिवर्सिटी ने ₹49.4 लाख का हाईएस्ट सैलरी पैकेज दर्ज किया है और इसके टॉप 10% छात्रों का एवरेज सैलरी ₹13.6 LPA रहा है, जबकि टॉप 25% का एवरेज ₹10.23 LPA है। यहाँ 2225 से अधिक रिक्रूटर्स और 450 से अधिक प्रमुख कंपनियां जैसे Amazon, Deloitte, और ITC कैंपस विजिट करती हैं, जिनमें से 400 से अधिक रिक्रूटर्स ऐसे हैं जो IITs और IIMs से भी भर्ती करते हैं। इसके अलावा, EY, IBM और KPMG जैसे वैश्विक ब्रांड्स के साथ सर्टिफिकेशन और AACSB जैसी प्रतिष्ठित इंटरनेशनल रिकग्निशन के कारण, LPU से MBA करना उन छात्रों के लिए काफी फायदेमंद है जो कम फीस में बेहतरीन करियर ग्रोथ और ग्लोबल एक्सपोजर चाहते हैं। यहाँ से क्या LPU से MBA करना फायदेमंद है? फीस VS प्लेसमेंट डिटेल से समझें।

LPU से MBA प्रोग्राम (MBA Program from LPU) : फीस डिटेल

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के MBA प्रोग्राम (2026 एडमिशन) की फीस डिटेल और स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं।

स्कॉलरशिप कैटेगरी एलिजिबिलिटी स्कॉलरशिप राशि (प्रति सेमेस्टर) स्कॉलरशिप के बाद फीस
कैटेगरी A (60%) LPUNEST ≥ 360/400 या ग्रेजुएशन ≥ 95% या 12वीं ≥ 98% ₹1,62,000 ₹1,08,000
कैटेगरी B (50%) LPUNEST ≥ 300/400 या ग्रेजुएशन 90-94.99% या 12वीं 95-97.99% ₹1,35,000 ₹1,35,000
कैटेगरी C (40%) LPUNEST ≥ 220/400 या ग्रेजुएशन 80-89.99% या 12वीं 90-94.99% ₹1,08,000 ₹162,000
कैटेगरी D (30%) LPUNEST ≥ 160/400 या ग्रेजुएशन 70-79.99% या 12वीं 80-89.99% ₹81,000 ₹1,89,000
एग्जामिनेशन फीस ₹5,000 प्रति सेमेस्टर।
यूनिफॉर्म फीस ₹4,000 (केवल एक बार)।

LPU से MBA प्रोग्राम (MBA Program from LPU) : प्लेसमेंट रिकॉर्ड

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के MBA प्रोग्राम और उसके बेस्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड की डिटेल जानकारी नीचे दी गई हैं।
पर्टिकुलर डिटेल्स
विशाल रिक्रूटर्स नेटवर्क अब तक 2225+ रिक्रूटर्स ने LPU के छात्रों को काम पर रखा है।
6000+ ऑफर्स छात्रों को फॉर्च्यून 500 कंपनियों से 6000+ ऑफर्स मिले हैं।
400+ रिक्रूटर्स 400+ रिक्रूटर्स: 400 से ज्यादा ऐसी कंपनियां जो IITs, IIMs और NITs जैसे प्रीमियम संस्थानों से हायरिंग करती हैं, वे LPU के छात्रों को भी रिक्रूट करती हैं।
एवरेज सैलरी LPU में प्लेसमेंट पाने वाले टॉप 25% छात्रों की एवरेज सैलरी ₹10.23 लाख रही है।

LPU के प्लेसमेंट (LPU placements): ओवरव्यू

यहाँ पर आप LPU प्लेसमेंट (LPU placements) के मुख्य हाइलाइट्स देख सकते हैं।
पर्टिकुलर डिटेल्स
हाईएस्ट सैलरी पैकेज ₹49.4 लाख
टॉप 10% का एवरेज पैकेज ₹13.6 लाख प्रति वर्ष (LPA)
ड्रीम और सुपर ड्रीम ऑफर्स 650+
प्रमुख रिक्रूटर्स 450+

LPU के टॉप रिक्रूटर्स (​​​​​​Top Recruiters of LPU)

नीचे दिए टेबल में LPU (Lovely Professional University) के प्रमुख रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गयी हैं।
LPU के टॉप रिक्रूटर्स
अमेज़न
आईटीसी लिमिटेड
एशियन पेंट्स
ई-क्लर्क्स
डेलॉयट
फेडरल बैंक
एमआईक्यू
यूनीक्लो
किर्लोस्कर ऑयल इंजिन्स
ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक
लुमिनस
जेएलएल
सफारी

क्या LPU से MBA करना फायदेमंद है? (Is it worth doing MBA from LPU?)

क्या LPU से MBA करना फायदेमंद है? (Is it worth doing MBA from LPU?) यह जानने के लिए नीचे LPU से MBA कोर्स करने के फायदे (Benefits of pursuing MBA course from LPU) दिए गए हैं।
  • रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्लेसमेंट: LPU के MBA स्नातकों ने ₹49.4 लाख का हाईएस्ट पैकेज हासिल किया है। साथ ही, 130 से अधिक छात्रों को ₹10 लाख से ₹49.4 लाख के बीच प्लेसमेंट मिला है और शीर्ष 10% छात्रों का औसत पैकेज ₹13.6 LPA रहा है।
  • प्रोफेशनल और इंडस्ट्री सर्टिफिकेशन: करियर की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए छात्रों को EY, IBM, KPMG जैसे संस्थानों से वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन प्राप्त होते हैं।
  • उद्यमिता (Entrepreneurship) को प्रोत्साहन: यूनिवर्सिटी का स्टार्टअप इकोसिस्टम कैंपस के आइडियाज को सफल व्यवसायों में बदलने में मदद करता है। LPU स्टार्टअप स्कूल और बिजनेस इनक्यूबेटर ने पिछले तीन वर्षों में 100 से अधिक स्टार्टअप्स लॉन्च किए हैं।
  • कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट्स और बिजनेस सॉल्यूशंस: छात्रों को मार्केटिंग रणनीतियों, ब्रांड कैंपेन और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट जैसे लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलता है, जो उन्हें लीडरशिप भूमिकाओं के लिए तैयार करता है।
  • आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और लैब्स: छात्रों के पास एनालिटिक्स लैब, इनोवेशन हब और सहयोगात्मक शिक्षण स्थानों (collaborative learning spaces) तक पहुंच होती है।
  • वैश्विक मान्यता: यह एक NBA-मान्यता प्राप्त MBA प्रोग्राम है जिसे 'टाइम्स हायर एजुकेशन' और 'SCImago' जैसी रैंकिंग में वैश्विक पहचान मिली है। यह दुनिया के टॉप बिजनेस स्कूलों के प्रतिष्ठित AACSB नेटवर्क का भी हिस्सा है।
ये भी पढ़े:
सेक्शनल कैट कटऑफ के बिना MBA कॉलेजों की लिस्ट भारत में MBA फीस
भारत में बिना कैट स्कोर के MBA के लिए टॉप 20 कॉलेज भारत में टियर 3 MBA कॉलेज
जैट में 80-90 प्रतिशत मार्क्स स्वीकार करने वाले टॉप 10 MBA कॉलेज MBA एंट्रेंस एग्जाम
SRCC MBA एवरेज पैकेज 2025 भारत में MBA का हाईएस्ट पैकेज
भारत में टॉप IIM की लिस्ट CAT में 90-95 परसेंटाइल मार्क्स स्वीकार करने वाले एमबीए कॉलेज
कोलकाता में CAT एग्जाम के बिना लोकप्रिय एमबीए कॉलेज --

/articles/is-it-worth-doing-mba-from-lpu-fees-vs-placement-analysis-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Management Colleges in India

View All
Top