यूपी बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (UP Board 11th Syllabus 2025-26 in Hindi) नया पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें

Amita Bajpai

Updated On: June 27, 2025 03:40 PM

यूपी बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (UP Board 11th Syllabus 2025-26 in Hindi) UPMSP द्वारा जल्द ही जारी किया जायेगा। सब्जेक्ट वाइज (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) के सभी स्ट्रीम के PDF यहां से डाउनलोड करें। 
यूपी बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (UP Board 11th Syllabus 2025-26 in Hindi)

यूपी बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (UP Board 11th Syllabus 2025-26 in Hindi) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा जल्द ही जारी किया जायेगा। उम्मीदवार यूपी बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (UP Board 11th Syllabus 2025-26) ऑफिशियल वेबसाइट @upmsp.edu.in पर पीडीएफ रूप में जारी किया जायेगा। छात्र यहां दिए गए लिंक से डायरेक्ट UP 11 क्लास सिलेबस 2025-26 पीडीएफ (UP 11th Class Syllabus 2025-26 PDF) डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों को UP बोर्ड 11 सिलेबस पीडीएफ 2025 (UP Board 11th Syllabus PDF 2025) से परीक्षा के लिए नोट्स बनाने में मदद मिलती है। यूपी बोर्ड सिलेबस 11 क्लास 2025-26 (UP Board Syllabus 11th Class 2025-26) बोर्ड के अधिकारियों द्वारा सभी विषयों के लिए जारी किया जाता है। छात्र इस आर्टिकल से यूपी बोर्ड 11वीं सिलेबस सब्जेक्ट वाइज 2025-26 (UP Board 11th Syllabus Subject Wise 2025-26) पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और एक्साम्स में अच्छा स्कोर करने के लिए सही रणनीति बना सकते हैं।

उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा वर्ष 2025-26 में देने वाले उम्मीदवार यहां से यूपी बोर्ड 11वीं सिलेबस सब्जेक्ट वाइज 2025 (UP Board 11th Syllabus Subject Wise 2025) डायरेक्ट पीडीएफ डाउनलोड करें। फिलहाल के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से पिछले वर्ष का यूपी बोर्ड क्लास 11 सिलेबस पीडीएफ (UP Board Class 11 Syllabus PDF) डाउनलोड करें:

UP क्लास 11 सिलेबस पीडीएफ लिंक

UP बोर्ड 11th आर्ट्स सिलेबस 2025-26 (UP Board 11th Arts Syllabus 2025-26 in Hindi)

यहां उम्मीदवार यूपी बोर्ड क्लास 11वीं आर्ट्स सिलेबस 2025-26 (UP Board Class 11th Arts Syllabus 2025-26) का नया सिलेबस जान सकते हैं। यह सिलेबस छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में और परीक्षा में आने वाले सभी इम्पोर्टेंट टॉपिक्स को अच्छे से समझने में मदद करेगा। यूपी बोर्ड 11वीं आर्ट्स सिलेबस पीडीएफ 2025 (UP Board 11th Arts Syllabus PDF 2025 in Hindi) नीचे दिया गया है:

यूपी बोर्ड 11वीं हिंदी सिलेबस 2025-26 (UP Board 11th Hindi Syllabus 2025-26)

खंड

सिलेबस

खण्ड-क

  1. हिन्दी गद्य का विकास
    • हिन्दी गद्य का उद्भव एवं विकास
    • भारतेन्दु युग
    • द्विवेदी युग
  2. काव्य साहित्य का विकास
    • पद्य साहित्य का उद्भव एवं विकास
    • काल विभाजन (आदिकाल, भक्तिकाल, रीतिकाल की प्रमुख प्रवृत्तियां, कवि एवं उनकी प्रमुख रचनाएं)
  3. सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम
  4. पाठयक्रम में निर्धारित गद्यांशों पर आधारित प्रश्न
  5. पाठयक्रम में निर्धारित पद्यांशों पर आधारित प्रश्न
  6. संकलित गद्य के पाठों के लेखकों का जीवन परिचय
    • कवि परिचय
  7. कहानी-चरित्र-चित्रण, कहानी के तत्व एवं तथ्यों पर आधारित लघु उत्तरीय प्रश्न
  8. नाटक-निर्धारित नाटक की विशेषताएँ एवं पात्रों के चरित्र चित्रण पर आधारित लघु उत्तरीय प्रश्न

खण्ड-ख

  • संस्कृत- गद्य
  • पद्य
  • निबन्ध
  • काव्य सौन्दर्य के तत्व
  • संस्कृत व्याकरण
  • अनुवाद

निर्धारित पाठ्यपुस्तकें (कहानी):

  • प्रेमचन्द: बलिदान
  • जयशंकर 'प्रसाद': आकाश दीप
  • भगवती चरण वर्मा: प्रायश्चित
  • यशपाल: समय
  • जैनेन्द्र कुमार: ध्रुवयात्रा

निर्धारित नाटक (सहायक पुस्तक):

  • कुहासा और किरण (लेखक-श्री विष्णु प्रभाकर)
  • आन की मान (लेखक-श्री हरिकृष्ण प्रेमी)
  • गरूड़ ध्वज (लेखक-लक्ष्मी नारायण मिश्र)
  • सूत पुत्र (लेखक-डा० गंगा सहाय "प्रेमी")

यूपी बोर्ड 11वीं इंग्लिश सिलेबस 2025-26 (UP Board 11th English Syllabus 2025-26)

Section

Unit

Chapters

Unit (Section) A - Reading

Unseen Passage

  • Four short-answer questions
  • Three vocabulary based questions

Unit (Section) B - Writing


Note making and summary

  • Letter to the Editor
  • Complaint letters
  • Business letter (Placing orders/booking or cancellation/making enquiries etc)

Article/Essay

Letter writing

Unit (Section) C- Grammar

Questions based on Narration, Synthesis, Transformation, Syntax and vocabulary items

  • Narration
  • Synthesis
  • Transformation
  • Syntax
  • Vocabulary items (idioms and phrases/phrasal verbs, synonyms, antonyms, one word substitution, homophones)

Translation from Hindi to English

Unit (Section) D - Literature

Prose

1: The Portrait of a Lady

2: We're Not Afraid to Die.....if We Can All Be Together

3: Discovering Tut: The Saga Continues

4: The Ailing Planet: The Green Movement's Role

5: The Adventure

6: Silk Road

Poetry:

1: A Photograph

2: The Laburnum Top

3: The Voice of the Rain

4: Childhood

5: Father to Son

Snapshot - Supplementary Reader

1: The Summer of the Beautiful White Horse

2: The Address

3: Ranga's Marriage

4: Albert Einstein at School

5: Mother's Day

6: The Ghat of the Only World

7: Birth

8: The Tale of Melon City

UP बोर्ड 11वीं हिस्ट्री सिलेबस 2025-26 (UP Board 11th History Syllabus 2025-26)

सेक्शन

यूनिट

चैप्टर्स

अनुभाग-1: प्रारम्भिक समाज

चैप्टर 1: प्रारम्भिक शहर- लेखन कला और शहरी जीवन- इराक तीसरी सहस्त्राब्दी ईसा पूर्व के विशेष सन्दर्भ में

  • शहरों का विकास
  • प्रारम्भिक शहरी समाज की प्रकृति
  • परिचर्चा-लेखन कला के विकास पर

अनुभाग-2: साम्राज्य

चैप्टर 2: तीन महाद्वीपों में फैला हुआ साम्राज्य

  • रोमन साम्राज्य, 27 ई०पू० से 600 ई० के सन्दर्भ में
  • राजनीतिक विकास
  • आर्थिक समृद्धि
  • धार्मिक सांस्कृतिक आधार

चैप्टर 3: बदलती परम्परायें

मुख्यतः पश्चिमी यूरोप, 13वीं से 16वीं शताब्दी के विशेष सन्दर्भ में

  • सामन्ती समाज और अर्थव्यवस्था
  • राज्यों का गठन
  • चर्च और समाज
  • सामन्तवाद के पतन पर इतिहासकारों के विचार

बदलती हुयी सांस्कृतिक परम्परायें-

  • 14वीं से 17वीं शताब्दी के यूरोप के विशेष संदर्भ में
  • साहित्य एवं कला में नये विचार एवं प्रतिमानों का उदय
  • पूर्ववर्ती विचारों के साथ सहसम्बन्ध
  • पश्चिम एशिया का योगदान
  • परिचर्चा-यूरोपीय पुनर्जागरण के विचार की वैधता पर इतिहासकारों के दृष्टिकोण

अनुभाग-4: आधुनिकीकरण की ओर

चैप्टर 6: मूल निवासियों का विस्थापन

उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया, 18वीं से 20वीं शताब्दी के विशेष संदर्भ में।

  • उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में यूरोपीय उपनिवेश।
  • श्वेत उपनिवेशवादी समाजों का गठन (पिजम मजजसमत वबपजपमेद्ध
  • स्थानीय निवासियों (मूल निवासियों) का विस्थापन एवं दमन।
  • परिचर्चा-यूरोपीय उपनिवेशवाद का मूल निवासियों पर प्रभाव' पर इतिहासकारों के दृष्टिकोण पर परिचर्चा

चैप्टर 7: आधुनिकीकरण के रास्ते

  • भूमिका
  • परिचय
  • जापान: राजनीतिक व्यवस्था, मेजी पुनर्स्थापना, अर्थव्यवस्था का आधुनिकीकरण, औद्योगिक मजदूर, आक्रामक राष्ट्रवाद, पश्चिमीकरण और परंपराए, रोजमर्रा की जिन्दगी, आधुनिकता पर विजय, हार के बाद एक वैष्विक आर्थिक शक्ति के रूप में वापसी
  • चीन: परीक्षा प्रणाली, गणतंत्र की स्थापना, समय रेखा, चीनी साम्यवादी दल का उदय, नए जनवाद की स्थापना 1949

यूपी बोर्ड 11वीं भूगोल सिलेबस 2025-26 (UP Board 11th Geography Syllabus 2025-26)

विषय खंड

यूनिट

चैप्टर्स

खण्ड क: भौतिक भूगोल के मूल सिद्धांत

इकाई- 1: भूगोल एक विषय के रूप में

  • भूगोल एक समाकलन विषय के रूप में
  • भूगोल की शाखाएं (विषय वस्तु या क्रमगत उपागम के आधार पर)
  • भौतिक भूगोल एवं इसका महत्व

इकाई 2: पृथ्वी

  1. पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास

आरंभिक सिद्धांत, पृथ्वी की उत्पत्ति, आधुनिक सिद्धांत-ब्रह्मांड की उत्पत्ति, तारों का निर्माण, ग्रहों का निर्माण, पृथ्वी का उद्भव, स्थलमंडल का विकास, वायु मंडल व जल मंडल का विकास, जीवन की उत्पत्ति।

  1. पृथ्वी की आंतरिक संरचना

भूगर्भ की जानकारी एवं ज्वालामुखी के साधन, प्रत्यक्ष स्त्रोत, अप्रत्यक्ष स्त्रोत, भूकंप, भूकंपीय तरंगे, भूकंप के प्रकार व प्रभाव, पृथ्वी की संरचना, ज्वालामुखी एवं ज्वालामुखी निर्मित स्थलस्वरूप।

  1. महासागर एवं महाद्वीपों का वितरण

महाद्वीपीय प्रवाह महाद्वीपीय प्रवाह सिद्धान्त, महासागरीय स्थल की बनावट एवं मानचित्रण, भूकंप और ज्वालामुखी का वितरण, सागरीय अर्धस्थल का विस्तार, प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त, प्रवाह दरें, संचालित करने वाले बल, भारतीय प्लेट का संचलन, वेगनर का महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत।

इकाई 3: भू आकृतियां

  1. भू-आकृतिक प्रक्रियाएं

भू-आकृतिक प्रक्रियायें, अन्र्तजनित प्रकियाएँ-पटल विरूपण, ज्वालामुखी।

  1. भू-आकृतियाँ तथा उनका विकास

भू-आकृतियों का विकास, बहिर्जनिक भू-आकृतिक प्रकियाएँ-अपक्षय, वृहत् संचलन, अपरदन एवं निक्षेपण, मृदा निर्माण, भूजल, हिमनद, पवन एवं सागरीय तरंगे।

इकाई 4: जलवायु

  1. वायुमंडल का संघटन तथा संरचना

वायुमंडल का संघटन, वायुमंडल की संरचना।

  1. सौर विकिरण, ऊष्मा संतुलन तथा तापमान

सौर विकिरण, ऊष्मा संतुलन, तापमान।

  1. वायुमंडलीय परिसंचरण तथा मौसम प्रणालियाँ

वायुमंडलीय दाब, पवनें, वायु संहति, वाताग्र एवं चक्रवात, उष्णकटिबंधीय चक्रवात।

  1. वायुमंडल में जल

जलवाष्प, वर्षण, विश्व के वर्षा वितरण।

  1. विश्व की जलवायु एवं जलवायु परिवर्तन

जलवायु का वर्गीकरण (कोपेन का वर्गीकरण), जलवायु परिवर्तन।

इकाई 5: जल (महासागर)

  1. महासागरीय जल

महासागरीय जल का तापमान एवं लवणता, महासागरीय धाराएँ, ज्वार-भाटा।

  1. महासागरीय जल संचलन

महासागरीय जल संचलन, महासागरीय निक्षेप।

इकाई 6: पृथ्वी पर जीवन

चैप्टर: पृथ्वी पर जीवन

जीवमंडल, पारिस्थितिकी तंत्र, बायोम, जैव-विविधता एवं संरक्षण।

खण्ड ख: भारत भौतिक पर्यावरण

इकाई 1: परिचय

  1. : भारत: स्थिति

स्थिति (क्षेत्रफल, आकार एवं विस्तार, भारत और उसके पड़ोसी देश)

  1. : संरचना तथा भू-आकृति विज्ञान

संरचना, भू-आकृति विज्ञान

इकाई 2: अपवाह तंत्र

चैप्टर: अपवाह तंत्र

अपवाह तंत्र (हिमालयी अपवाह तंत्र, प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र)

इकाई 3: जलवायु, वनस्पति एवं मृदा

  1. जलवायु

जलवायु (जलवायु को प्रभावित करने वाले कारक, भारतीय मानसूनी जलवायु की क्रियाविधि, ऋतुएँ, वर्षा का वितरण, जलवायु प्रदेश)।

  1. प्राकृतिक वनस्पति

प्राकृतिक वनस्पति, वन एवं वन्य जीव संरक्षण

  1. मृदा

मृदा (मृदा का वर्गीकरण, मृदा अपरदन एवं संरक्षण)

इकाई 4: प्राकृतिक संकट तथा आपदाएँ

चैप्टर: प्राकृतिक संकट तथा आपदाएँ

प्राकृतिक आपदाएँ, भूकम्प, सुनामी, चक्रवात, बाढ़, सूखा, भूस्खलन, आपदा प्रबंधन

खण्ड 'ग': प्रयोगात्मक कार्य (भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य)

इकाई-1: मानचित्र का परिचय

मानचित्र बनाने की अनिवार्यतायें, मापनी प्रक्षेप, व्यापकीरण, अधिकल्पना, निर्माण तथा प्रस्तुति, मानचित्र का इतिहास, मानचित्रों के प्रकार, मानचित्रों का उपयोग।

इकाई-2: मानचित्र मापनी

मापनी क्या है, मापनी व्यक्त करने की विधियां, मापनी का रूपान्तरण।

इकाई-3: अक्षांश, देशान्तर और समय

अक्षांश समांतर, देशान्तर याम्योत्तर, देशान्तर एवं समय, अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा।

इकाई-4: मानचित्र प्रक्षेप

मानचित्र प्रक्षेप की आवश्यकता, मानचित्र प्रक्षेप के तत्व, वर्गीकरण, कुछ चुने हुये मानचित्र प्रक्षेप, एक मानक अक्षांश रेखावाल शंकुप्रक्षेप, बेलनाकार समक्षेत्र बेलनाकार प्रक्षेप, मर्केटर प्रक्षेप।

इकाई-5: स्थलाकृतिक मानचित्र

समोच्च रेखा पार्श्वचित्र एवं भू-आकृतियां (ढाल, पहाड़ी, पठार घाटी (U एवं V आकार की), जलप्रपात, क्लिफ) एवं स्थलाकृतिक मानचित्रों का निर्वचन (महाखण्ड पर्वत स्कध)।

इकाई-6: सुदूर संवेदन का परिचय

सुदूर संवेदीय उपग्रह से प्राप्त चित्र आंकड़ों।

उत्तर प्रदेश बोर्ड 11वीं इकोनॉमिक्स सिलेबस 2025-26 (Uttar Pradesh Board 11th Economics Syllabus 2025-26 in Hindi)

खण्ड

इकाई

चैप्टर्स

खण्ड-क: सांख्यिकी : अर्थशास्त्र के संदर्भ में

इकाई-1: परिचय

चैप्टर: अर्थशास्त्र क्या है?

यूनिट: अर्थशास्त्र की परिभाषा, उसकी सम्भावनायें, कार्य एवं अर्थशास्त्र में सांख्यकी का महत्व

इकाई-2: आंकड़ों का संग्रहण, व्यवस्थीकरण एवं प्रस्तुतिकरण

चैप्टर: आंकड़ों का संग्रहण

यूनिट: आंकड़ों का स्रोत-प्रारम्भिक एवं द्वितियक आंकड़े। आधारभूत आंकड़ा किस प्रकार से एकत्र किया जाता है। निदर्शन (Sampling) का सिद्धान्त। निदर्शन एवं गैर निदर्शन त्रुटियां, विनिमय आंकड़ों के स्त्रोत- जनगणना और भारतीय राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (NSSO)

चैप्टर: आंकड़ों का व्यवस्थीकरण

यूनिट: आंकड़ों का वर्गीकरण (Classification), बारम्बारता बंटन, विचर।

चैप्टर: आंकड़ों का प्रस्तुतिकरण

यूनिट: सारणीयन, रेखाचित्र (ज्यामितीय चित्र, बारम्बारता रेखाचित्र, काल-क्रम लेखा चित्र

इकाई-3: सांख्यकीय उपकरण एवं उनके अर्थ

चैप्टर: केन्द्रीय प्रवृत्ति के मापन

यूनिट: माध्य (सरल और भारित) माध्यक एवं बहुलक।

इकाई-4: सह सम्बन्ध

चैप्टर: सह सम्बन्ध

इकाई-5: सूचकांक

चैप्टर: सूचकांक

खण्ड-ख: भारत का आर्थिक विकास

इकाई-6: विकास के अनुभव (1947-1990) एवं आर्थिक सुधार वर्ष 1991 से

चैप्टर: स्वतंत्रता प्राप्ति की संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति का संक्षिप्त परिचय। पंचवर्षीय योजनाओं के सामान्य लक्ष्य।

चैप्टर: कृषि की प्रमुख विशेषतायें, समस्यायें एवं नीतियाँ

यूनिट: (ढाँचागत पक्ष एवं कृषि से संबंधित नवीन रणनीतियाँ आदि) उद्योग (औद्योगिक लाईसेन्स आदि) एवं विदेश व्यापार।

चैप्टर: 1991 से आर्थिक सुधार

यूनिट: आवश्यकता एवं इसकी प्रमुख विशेषतायें- उदारीकरण, वैश्वीकरण एवं निजीकरण।

यूनित: उदारीकरण, वैश्वीकरण एवं निजीकरण नीति का मूल्याँकन।

इकाई-7: भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष वर्तमान चुनौतियाँ

चैप्टर 1: ग्रामीण विकास

यूनिट: मुख्य बिन्दु-साख एवं विपणन-सहकारी समितियाँ, कृषि विविधता, वैकल्पिक खेती- जैविक खेती।

चैप्टर 2: मानव पूंजी

यूनिट: मानव पूंजी, उसका निर्माण- किस प्रकार से व्यक्ति साधन बन सकते हैं। आर्थिक विकास में मानव पूँजी की भूमिका, भारत में शिक्षा के क्षेत्र का विकास।

चैप्टर 3: रोजगार

यूनिट: औपचारिक एवं गैर औपचारिक, वृद्धि एवं अन्य मुद्दे- समस्यायें एवं नीतियाँ एक आलोचनात्मक विश्लेषण।

चैप्टर 4: वहनीय आर्थिक विकास

यूनिट: अर्थ, आर्थिक विकास का संसाधनों।

इकाई-8: भारत का अपना विकास का अनुभव-पड़ोसी देशों से तुलना

चैप्टर: भारत का अपना विकास का अनुभव

यूनिट: पड़ोसी देशों से तुलना (पाकिस्तान एवं चीन से तुलना) प्रमुख बिन्दु जैसे विकास पथ, जनांकिकीय सूचक एवं अन्य मानव विकास सूचक।

अन्य लेख पढ़ें
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध होली पर निबंध
हिंदी में निबंध पर्यावरण दिवस पर निबंध
मदर्स डे पर निबंध मेरा प्रिय खेल पर निबंध
स्वंत्रता दिवस पर निबंध शिक्षक दिवस पर निबंध
मेरे प्रिय मित्र पर निबंध गाय पर निबंध

UP बोर्ड 11वीं साइंस सिलेबस 2025-26 हिंदी मीडियम (UP Board 11th Science Syllabus 2025-26 Hindi Medium)

बोर्ड अधिकारियों द्वारा UP बोर्ड 11वीं साइंस सिलेबस 2025 (UP Board 11th Science Syllabus 2025) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स आदि का सिलेबस पीडीएफ जारी किया गया है। छात्र UP बोर्ड 11वीं साइंस सिलेबस 2025-26 (UP Board 11th Science Syllabus 2025-26) सब्जेक्ट वाइज डाउनलोड करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

यूपी बोर्ड 11वीं फिजिक्स सिलेबस 2025-26 (UP Board 11th Physics Syllabus 2025-26 in Hindi)

खंड

चैप्टर्स

यूनिट

खण्ड-क

इकाई 1: भौतिक जगत तथा मापन

  • मापन की आवश्यकता
  • माप के मात्रक प्रणालियाँ (S.I. प्रणाली, मात्रक मूल तथा व्युत्पन्न मात्रक)
  • यथार्थता तथा मापक यंत्रों की परिशुद्धता
  • सार्थक अंक
  • भौतिक राशियों की विमायें
  • विमीय विश्लेषण तथा इसके अनुप्रयोग

इकाई 2: शुद्ध गतिकी

  • निर्देश फ्रेम (जड़त्वीय व अजड़त्वीय फ्रेम)
  • सरल रेखा में गति
  • गति के वर्णन के लिये अवकलन तथा समाकलन की आरम्भिक संकल्पनायें
  • एक समान तथा असमान गति
  • माध्य चाल तथा तात्क्षणिक वेग
  • एक समान त्वरित गति (वेग-समय, स्थिति-समय ग्राफ, एक समान त्वरित गति के लिये सम्बन्ध (ग्राफीय विवेचना))
  • अदिश और सदिश राशियाँ
  • स्थिति एवं विस्थापन सदिश
  • सदिश तथा संकेतन पद्धति
  • सदिश की समानता
  • सदिशों का वास्तविक संख्याओं से गुणन
  • सदिशों का जोड़ व घटाना
  • सापेक्ष वेग (द्वि-आयामी गति में)
  • एकांक सदिश
  • सदिशों का वियोजन
  • सदिशों का गुणन (अदिश तथा सदिश गुणनफल)
  • वृत्तीय गति

इकाई 3: गति के नियम

  • बल तथा जड़त्व की संकल्पना
  • न्यूटन का गति का पहला नियम
  • संवेग
  • न्यूटन का गति का दूसरा नियम
  • आवेग
  • न्यूटन का गति का तीसरा नियम
  • संवेग संरक्षण का नियम तथा इसके अनुप्रयोग
  • बल का संतुलन
  • घर्षण (स्थैतिक तथा गतिक घर्षण, लोटनिक घर्षण)
  • एक समान वृत्तीय गति में अभिकेन्द्रीय बल के लिये व्यंजक

इकाई 4: कार्य ऊर्जा तथा शक्ति

  • कार्य
  • स्थिर बल तथा परिवर्ती बल द्वारा किया गया कार्य
  • गतिज ऊर्जा
  • कार्य-ऊर्जा प्रमेय
  • शक्ति
  • स्थितिज ऊर्जा की संकल्पना
  • स्थितिज ऊर्जा का संरक्षण
  • प्रत्यास्थ तथा अप्रत्यास्थ टक्करें

इकाई 5: दृढ़ पिण्ड तथा कणों के निकाय की गति

  • द्रव्यमान केन्द्र की संकल्पना
  • कणों के निकाय का संवेग संरक्षण
  • कणों के निकाय का द्रव्यमान केन्द्र
  • द्रव्यमान केन्द्र गति
  • दृढ़ पिण्ड की संकल्पना
  • घूर्णन गति
  • घूर्णन गति की गतिकी
  • कोणीय संवेग
  • बल आघूर्ण तथा कोणीय संवेग का संरक्षण
  • जड़त्व आघूर्ण की संकल्पना
  • समान अक्षों तथा लम्बवत् अक्षों के प्रमेय
  • लम्बाई, क्षेत्रफल तथा आयतन का जड़त्व आघूर्ण

इकाई 6: गुरूत्वाकर्षण

  • गुरुत्वाकर्षण का न्यूटन का नियम
  • गुरुत्वीय त्वरण (g)
  • g का ऊँचाई तथा गहराई के साथ परिवर्तन
  • गुरुत्वाकर्षण विभव तथा ऊर्जा
  • पलायन वेग
  • ग्रहों की गति
  • केप्लर के नियम
  • भू-स्थायी उपग्रह
  • पृथ्वी के उपग्रहों का वेग तथा ऊर्जा

खण्ड-ख

इकाई 7: स्थूल द्रव्य के गुण

  • प्रत्यास्थता: प्रत्यास्थ व्यवहार, हुक का नियम, यंग प्रत्यास्थता गुणांक, आयतन प्रत्यास्थता गुणांक, दृढ़ता गुणांक, प्वासों का अनुपात
  • द्रवों के यांत्रिकी गुण: दाब, पास्कल का नियम, तरल दाब में भिन्नता, आर्किमिडीज का सिद्धांत, श्यानता, स्टॉक का नियम, सीमान्त वेग, बर्नौली का सिद्धांत तथा इसके अनुप्रयोग, पृष्ठ तनाव, पृष्ठ ऊर्जा, दाब आधिक्य, केशिकात्व, द्रव का प्रवाह।
  • ठोसों के ऊष्मीय गुण: ऊष्मा, तापमान, ऊष्मीय प्रसार, विशिष्ट ऊष्मा धारिता, विशिष्ट गुप्त ऊष्मा, ऊष्मा स्थानान्तरण (चालन, संवहन तथा विकिरण)
  • ऊष्मागतिकी: ऊष्मीय साम्यावस्था, शून्य कोटि का नियम, ऊष्मा का प्रथम नियम, ऊष्मा का द्वितीय नियम, उत्क्रमणीय तथा अनुत्क्रमणीय प्रक्रम
  • गैसों का अणुगति सिद्धांत: दाब की संकल्पना, आदर्श गैस का नियम, स्वतंत्रता की कोटियाँ, विशिष्ट ऊष्माओं का नियम, गैसों के अणुओं की माध्य मुक्त पथ, अवगाद्रो संख्या।

इकाई 8: दोलन तथा तरंगे

  • दोलन: आवर्ती गति, सरल आवर्त गति, सरल आवर्त गति में विस्थापन, वेग तथा त्वरण, सरल लोलक, ऊर्जा का संरक्षण।
  • तरंगें: तरंग गति, अनुप्रस्थ तथा अनुदैर्ध्य तरंगें, तरंग गति में विस्थापन संबंध, तरंगों का अध्यारोपण, विस्पन्द तथा अप्रगामी तरंगें, अनुनाद, डॉप्लर प्रभाव।

UPMSP बोर्ड 11वीं केमिस्ट्री सिलेबस 2025-26 (UPMSP Board 11th Chemistry Syllabus 2025-26 in Hindi): चैप्टर वाइज

भाग

यूनिट

1: रसायन विज्ञान की कुछ मूल अवधारणाएँ

  • रसायन विज्ञान का महत्व तथा उसका क्षेत्र
  • द्रव्य की प्रकृति
  • रासायनिक संयोजन के नियम
  • डाल्टन का परमाणु सिद्धांत
  • परमाण्विक तथा आण्विक द्रव्यमान
  • मोल की संकल्पना तथा मोलर द्रव्यमान
  • प्रतिशत संघटन
  • मूलानुपाती सूत्र तथा आण्विक सूत्र
  • स्टाइकियोमेट्री तथा स्टाइकियोमीट्री पर आधारित गणनायें

2: परमाणु की संरचना

  • परमाणु मॉडल (डाल्टन, रदरफोर्ड, बोर)
  • ड्यूअल प्रकृति (de Broglie)
  • हाइजेनबर्ग का अनिश्चितता का सिद्धांत
  • क्वांटम संख्याएँ
  • उपकोष की संकल्पना
  • कक्षकों की आकृति
  • पाउली का अपवर्जन सिद्धांत
  • हुंड का नियम
  • ऑफबाऊ का सिद्धांत
  • इलेक्ट्रॉन विन्यास

तत्वों का वर्गीकरण और गुणधर्मों में आवर्तिता

  • आवर्तिता का महत्व
  • आवर्त सारणी का इतिहास
  • आधुनिक आवर्त सारणी
  • आवर्त सारणी के दीर्घ रूप के सामान्य गुणधर्म
  • प्रभावी नाभिकीय आवेश
  • परमाणु त्रिज्या
  • आयनिक त्रिज्या
  • आयनन एन्थैल्पी
  • इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी
  • विद्युतऋणात्मकता
  • संयोजकता

रासायनिक आबंधन तथा आण्विक संरचना

  • संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संकल्पना
  • आयनिक आबंधन
  • सह-संयोजक आबंधन
  • सह-संयोजक आबंधन की संकल्पना
  • लुईस संरचना
  • सह-संयोजक आबंधन के गुण
  • संकरित आर्बिटल
  • अनुनाद की संकल्पना
  • VSEPR सिद्धांत
  • हाइड्रोजन आबंधन
  • आण्विक कक्षक सिद्धांत (संयोजकता बंध सिद्धांत)

ऊष्मागतिकी

  • ऊष्मागतिकी के नियम
  • ऊर्जा के रूप
  • आंतरिक ऊर्जा
  • एन्थैल्पी
  • ऊष्माधारिता
  • हैस का नियम
  • स्वतः प्रक्रम
  • एन्ट्रॉपी
  • गिब्स ऊर्जा
  • गिब्स-हैल्महोल्ट्स समीकरण
  • रासायनिक साम्यावस्था

साम्यावस्था

  • साम्यावस्था के प्रकार
  • द्रव्य अनुपाती क्रिया का नियम
  • ला-शातेलिए का सिद्धांत
  • आयनिक साम्यावस्था
  • अम्ल तथा क्षार
  • pH तथा pOH
  • बफर विलयन
  • विलेयता गुणनफल

रेडॉक्स अभिक्रियाएँ

  • रेडॉक्स अभिक्रियाएँ
  • ऑक्सीकरण तथा अपचयन
  • ऑक्सीकरण संख्या
  • रेडॉक्स अभिक्रियाओं का संतुलन

कार्बनिक रसायन-कुछ आधारभूत सिद्धांत तथा तकनीकें

  • कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण
  • नामकरण
  • समवयवता
  • समांगी तथा विषमांगी विखंडन
  • नाभिक स्नेही तथा इलेक्ट्रॉन स्नेही
  • कार्बनिक अभिक्रियाओं के प्रकार
  • अनुनाद प्रभाव
  • प्रेरणिक प्रभाव
  • इलेक्ट्रोमेरी प्रभाव
  • अतिसंयुग्मन
  • शुष्क आसवन
  • प्रभाजी आसवन
  • उच्च दाब पर आसवन
  • वर्णलेखन

हाइड्रोकार्बन

  • एल्केन: नामकरण, समवयवता, एल्केन की बनाने की विधियाँ, एल्केन के भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्म
  • एल्कीन: नामकरण, समवयवता, एल्कीन बनाने की विधियाँ, एल्कीन के भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्म, ओजोनोलिसिस
  • एल्काइन: नामकरण, बनाने की विधियाँ, भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्म
  • ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन: बेंजीन की संरचना, बेंजीन के गुणधर्म, ऐरोमैटिक यौगिकों का नामकरण

UP बोर्ड क्लास 11 बायोलॉजी सिलेबस 2025-26 (UP Board Class 11 Biology Syllabus 2025-26)

इकाई

उप खंड

यूनिट

इकाई 1: सजीव जगत की विविधता

चैप्टर 1: सजीव जगत

यूनिट: जैव विविधता, वर्गीकरण की आवश्यकता, जीवन के तीन डोमेन, वर्गिकी एवं वर्गीकरण विज्ञान, जातियों की संकल्पना एवं वर्गिकीय क्रमबद्धता, द्विनामनामकरण पद्धति।

चैप्टर 2: जीव जगत का वर्गीकरण

यूनिट: पाँच जगत वर्गीकरण, मोनेरा, प्रोटिस्टा एवं फंजाई के प्रमुख लक्षण एवं प्रमुख समूहों में वर्गीकरण लाइकेन, वाइरस एवं वाइराइड्स।

चैप्टर 3: वनस्पति जगत

यूनिट: पौधों के प्रमुख लक्षण एवं प्रमुख समूहों में वर्गीकरण तथा उनके उदाहरण एल्गी, ब्रायोफाइटा, टेरिडोफाइटा, जिम्नोस्पर्म।

चैप्टर 4: जंतु जगत

यूनिट: जंतुओं के प्रमुख लक्षण एवं वर्गीकरण, नानकार्डेट्स संघ तक एवं कार्डेट्स वर्ग तक (तीन से पाँच प्रमुख लक्षण एवं उदाहरण)।

इकाई 2: जंतुओं और पौधों की संरचनात्मक संघटना

चैप्टर 1: पुष्पी पादपों का आकारिकी

यूनिट: जड़, तना, पत्ती, पुष्प, बीज की आकारिकी एवं कार्य।

चैप्टर 2: पुष्पी पादपों का शारीरिकी

यूनिट: पादप ऊतक (मेरिस्टेमैटिक एवं स्थायी), पादप ऊतक तंत्र, द्वितीयक वृद्धि।

चैप्टर 3: प्राणियों में संरचनात्मक संगठन

यूनिट: पशु ऊतक (एपिथेलियल, संयोजी, पेशी, तंत्रिका), तिलचट्टा (आकारिकी, शारीरिक रचना और जीवन चक्र का संक्षिप्त विवरण)।

इकाई 3: कोशिका: संरचना और कार्य

चैप्टर 1: कोशिका: जीवन की इकाई

यूनिट: कोशिका सिद्धांत, प्रोकैरियोटिक एवं यूकैरियोटिक कोशिका, कोशिका झिल्ली, कोशिका भित्ति, कोशिका अंगक (एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम, गॉल्जी बॉडी, लाइसोसोम, माइटोकॉन्ड्रिया, राइबोसोम, प्लास्टिड्स, रिक्तिकाएं, साइटोस्केलेटन, सिलिया और फ्लैगेला, सेंट्रोसोम और सेंट्रियोल, केंद्रक)।

चैप्टर 2: जैव अणु

यूनिट: कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, न्यूक्लिक अम्ल, एन्जाइम (प्रकार, गुण, क्रिया विधि)।

चैप्टर 3: कोशिका चक्र और कोशिका विभाजन

यूनिट: कोशिका चक्र (इंटरफेज, एम-फेज), माइटोसिस, मियोसिस और उनका महत्व।

इकाई 4: पादप कार्यिकी

चैप्टर 1: पौधों में परिवहन

यूनिट: जल का अवशोषण, पौधों में जल का परिवहन (जाइलम द्वारा), खनिज पोषण (आवश्यक तत्व, कमी के लक्षण, खनिज आयनों का अवशोषण), परासरण, विसरण।

चैप्टर 2: प्रकाश संश्लेषण

यूनिट: प्रकाश संश्लेषण का महत्व, प्रकाश संश्लेषण की क्रियाविधि, प्रकाश अभिक्रिया, अप्रकाशिक अभिक्रिया, C3 और C4 पथ, प्रकाश श्वसन।

चैप्टर 3: पादप वृद्धि एवं परिवर्धन

यूनिट: पादप वृद्धि नियामक (ऑक्सिन, जिबरेलिन, साइटोकाइनिन, एथिलीन, एब्सिसिक अम्ल), दीप्तिकालिता, वसंतीकरण।

इकाई 5: मानव कार्यिकी

चैप्टर 1: श्वसन और गैसों का विनिमय

यूनिट: मानव श्वसन तंत्र, श्वसन की क्रियाविधि, गैसों का परिवहन, श्वसन का नियमन।

चैप्टर 2: शरीर द्रव और परिसंचरण

यूनिट: रक्त, रक्त समूह, रक्त स्कंदन, लसीका, मानव परिसंचरण तंत्र (हृदय की संरचना, हृदय चक्र, ईसीजी), दोहरा परिसंचरण।

चेप्टर 3: उत्सर्जी उत्पाद एवं उनका निष्कासन

यूनिट: मानव उत्सर्जन तंत्र, मूत्र निर्माण, वृक्क की भूमिका, वृक्क कार्य का नियमन।

चैप्टर 4: गमन एवं संचलन

यूनिट: कंकाल तंत्र, पेशियाँ, संधि।

चैप्टर 5: तंत्रिकीय नियंत्रण एवं समन्वय

यूनिट: तंत्रिका तंत्र (केंद्रीय, परिधीय, स्वायत्त), न्यूरॉन की संरचना, तंत्रिका आवेग का संवहन, संवेदी अंग (आँख, कान, नाक, जीभ, त्वचा का संक्षिप्त विवरण)।

चैप्टर 6: रासायनिक समन्वय तथा एकीकरण

यूनिट: अंतःस्रावी ग्रंथियां (पीयूषिका, थायरॉयड, पैराथायरॉयड, अग्नाशय, अधिवृक्क, जनन ग्रंथियां), हार्मोन (प्रकार, कार्य)।

हिंदी में निबंध देखें

हिंंदी दिवस पर निबंध प्रदूषण पर निबंध
वसुधैव कुटुंबकम् पर निबंध दिवाली पर निबंध
रक्षाबंधन पर निबंध गांधी जयंती पर निबंध
बाल दिवस पर हिंदी में निबंध दशहरा पर हिंदी में निबंध

उत्तर प्रदेश बोर्ड 11 क्लास कॉमर्स सिलेबस 2025-26 (Uttar Pradesh Board 11th Class Commerce Syllabus 2025-26 in Hindi)

यूपी बोर्ड कॉमर्स स्ट्रीम के उम्मीदवार सभी विषय , जैसे अकाउंटेंसी और बिजनिस स्टडीज के लिए यूनिट वाइज और चैप्टर वाइज UP बोर्ड 11 कॉमर्स सिलेबस 2025-26 (UP Board 11th Commerce Syllabus 2025-26) यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे UPMSP 11वीं कॉमर्स सिलेबस 2025-26 (UPMSP 11th Commerce Syllabus 2025-26) पीडीएफ लिंक दिया गया है उम्मीदवार डेरेक्ट PDF डाउनलोड कर सकते हैं:

उत्तर प्रदेश बोर्ड 11वीं अकाउंटेंसी सिलेबस 2025-26 (Uttar Pradesh Board 11th Commerce Syllabus 2025-26 in Hindi)

इकाई

चैप्टर्स

यूनिट

इकाई-1

लेखांकन: एक परिचय

  • लेखांकन - अवधारणा, अर्थ, सूचना के स्रोत के रूप में, उद्देश्य, लाभ और सीमाएं, लेखांकन सूचना के प्रकार; लेखांकन सूचना के उपयोगकर्ता और उनकी आवश्यकताएं।
  • लेखांकन सूचना की गुणात्मक विशेषताएं।
  • व्यवसाय में लेखांकन की भूमिका।
  • मूलभूत लेखांकन शब्दावली: इकाई, व्यावसायिक लेन-देन, पूंजी, आहरण, देनदारियां (गैर-चालू और चालू), परिसंपत्तियां (गैर-चालू और चालू), व्यय (पूंजी और राजस्व), व्यय, राजस्व, आय, लाभ, हानि, क्रय, विक्रय, माल, स्टॉक, देनदार, लेनदार, वाउचर, छूट (व्यापार छूट और नकद छूट)।

लेखांकन के सैद्धांतिक आधार

लेखांकन के मूलभूत सिद्धांत - लेखांकन अवधारणाएं, लेखांकन सिद्धांत, लेखांकन मानक।

इकाई-2

लेन-देनों का अभिलेखन - I

  • स्रोत प्रलेख (वाउचर), लेखांकन समीकरण, लेखांकन के नियम (गोल्डन रूल्स)।
  • जर्नल, लेजर, रोकड़ बही (एकल स्तम्भ, द्वि-स्तम्भ और त्रि-स्तम्भ)।
  • खरीद बही, विक्रय बही, खरीद वापसी बही, विक्रय वापसी बही।

लेन-देनों का अभिलेखन - II

बैंक समाधान विवरण

तलपट एवं अशुद्धियों का शोधन

इकाई-3:

बैंक समाधान विवरण

अर्थ, आवश्यकता, बैंक समाधान विवरण तैयार करना।

तलपट एवं अशुद्धियों का शोधन

  • तलपट - उद्देश्य, तलपट तैयार करना, तलपट न मिलने के कारण।
  • अशुद्धियों के प्रकार, अशुद्धियों का शोधन।
  • उचंत खाता तैयार करना।

इकाई-4

ह्रास, प्रावधान और संचय

  • ह्रास - अर्थ, कारण, आवश्यकता।
  • ह्रास की विधियां - सीधी रेखा विधि, घटती शेष विधि।
  • प्रावधान - अर्थ, आवश्यकता।
  • संचय - अर्थ, प्रकार।

इकाई-5

एकल स्वामित्व के वित्तीय विवरण - भाग A: वित्तीय लेखांकन - II

वित्तीय विवरण - I

  • अर्थ, उद्देश्य और महत्व; राजस्व और पूंजीगत प्राप्तियां; राजस्व और पूंजीगत व्यय; आस्थगित राजस्व व्यय।
  • प्रारम्भिक जर्नल प्रविष्टि।
  • व्यापार और लाभ और हानि खाता: सकल लाभ, परिचालन लाभ और शुद्ध लाभ।
  • तैयारी।
  • तुलन पत्र: आवश्यकता, परिसंपत्तियों और देनदारियों का समूहीकरण और मार्शलिंग।
  • तैयारी।
  • समापन स्टॉक, बकाया व्यय, पूर्वदत्त व्यय, उपार्जित आय, अग्रिम प्राप्त आय, ह्रास, डूबत ऋण, संदिग्ध ऋणों के लिए प्रावधान, देनदारों पर छूट के लिए प्रावधान, असामान्य हानि, व्यक्तिगत उपयोग/कर्मचारी कल्याण के लिए लिया गया माल, पूंजी पर ब्याज और प्रबंधक कमीशन के संबंध में वित्तीय विवरणों की तैयारी में समायोजन।

एकल स्वामित्व के वित्तीय विवरण - भाग B: वित्तीय लेखांकन - II

वित्तीय विवरण - II

समायोजन के साथ एकल स्वामित्व के व्यापार और लाभ और हानि खाता और तुलन पत्र तैयार करना।

इकाई-6

लेखांकन के लिए डेटाबेस की संरचना

  • डेटा प्रक्रिया चक्र
  • लेखांकन के लिए डेटाबेस का प्रारूप तैयार करना
  • सत्व-संबंध मॉडल

डेटाबेस प्रबंधन पद्धति के प्रयोग द्वारा लेखांकन प्रणाली

  • लेखांकन सूचना प्रणाली (AIS)
  • लेखांकन सॉफ्टवेयर
  • लेखांकन पैकेज

पुनरीक्षण एवं परीक्षण

जनवरी, फरवरी और मार्च में बोर्ड परीक्षा तक पुनरीक्षण और परीक्षण।

यूपी बोर्ड 11वीं बिज़नेस स्टडीज सिलेबस 2025-26 (UP Board 11th Business Studies Syllabus 2025-26)

इकाई

चैप्टर

यूनिट

इकाई-1

व्यवसाय की प्रकृति एवं उद्देश्य

  • व्यवसाय की अवधारणा, व्यवसायिक क्रियाओं की विशेषताएं।
  • व्यवसाय, पेशा एवं रोजगार में अंतर।
  • व्यवसायिक क्रियाओं का वर्गीकरण - उद्योग, वाणिज्य, व्यापार एवं व्यापार की सहायक क्रियाएं।
  • व्यवसाय के उद्देश्य

व्यवसायिक संगठन की प्रकृति

  • एकल स्वामित्व - आशय, लक्षण, गुण एवं सीमाएं।
  • संयुक्त हिन्दु परिवार व्यवसाय - आशय, लक्षण, गुण एवं सीमाएं।
  • साझेदारी - आशय, लक्षण, गुण, सीमाएं, प्रकार

इकाई-2

निजी, सार्वजनिक एवं भूमण्डलीय उपक्रम

  • निजी क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र, संयुक्त क्षेत्र (अवधारणाएं)।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रकार - विभागीय उपक्रम, वैधानिक निगम, सरकारी कंपनी (विशेषताएं)।
  • भूमण्डलीय उपक्रम (बहुराष्ट्रीय कंपनी) - अवधारणा, विशेषताएं।
  • सार्वजनिक क्षेत्र का बदलता स्वरूप - विनिवेश।

व्यवसायिक सेवाएँ

  • अर्थ एवं प्रकृति।
  • बैंकिंग - बैंक खाते के प्रकार, ई-बैंकिंग।
  • डाक एवं तार सेवाएँ - प्रेषण सेवाएँ, कूरियर सेवाएँ।
  • बीमा - सिद्धांत, प्रकार (जीवन, अग्नि, समुद्री)।
  • भंडारण - कार्य, प्रकार।
  • परिवहन

इकाई 3

व्यवसाय की उभरती पद्धतियाँ:

  • ई-व्यवसाय - अर्थ, कार्यक्षेत्र, लाभ, सीमाएं।
  • ई-व्यवसाय बनाम पारंपरिक व्यवसाय।
  • आउटसोर्सिंग - अवधारणा, आवश्यकता, कार्यक्षेत्र, लाभ, सीमाएं।
  • स्मार्ट कार्ड, ए.टी.एम.

व्यवसाय का सामाजिक उत्तरदायित्व एवं व्यवसायिक नैतिकता

  • सामाजिक उत्तरदायित्व - अवधारणा, आवश्यकता, पक्ष एवं विपक्ष में तर्क।
  • सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रकार
  • प्रदूषण के प्रकार
  • पर्यावरण संरक्षण में व्यवसाय की भूमिका।
  • व्यवसायिक नैतिकता - अवधारणा एवं तत्व

इकाई-4

कंपनी निर्माण

  • कंपनी का प्रवर्तन, समामेलन एवं व्यवसाय का प्रारम्भ, पूंजी अभिदान।
  • प्रमुख प्रलेख - सीमा नियम एवं अंतः नियम

व्यवसायिक वित्त के स्रोत

  • व्यवसायिक वित्त का अर्थ, प्रकृति, एवं महत्व।
  • कोष के स्रोतों का वर्गीकरण।
  • विशिष्ट वित्तीय संस्थाएं

इकाई-5:


लघु व्यवसाय

  • लघु व्यवसाय का अर्थ तथा प्रकृति।
  • भारत में लघु व्यवसाय की भूमिका, समस्याएँ।
  • सरकार द्वारा प्राप्त लघु व्यवसायिक सहायताएँ (संस्थागत सहयोग)।

आंतरिक व्यापार

  • परिचय, थोक व्यापार एवं थोक विक्रेताओं की सेवाएँ।
  • फुटकर व्यापार, फुटकर व्यापारियों की सेवाएँ।
  • फुटकर व्यापार के प्रकार - भ्रमणशील फुटकर विक्रेता एवं स्थायी दुकानदार (विभागीय भंडार, श्रृंखलाबद्ध भंडार, डाक आदेश गृह, उपभोक्ता सहकारी भंडार, सुपर बाजार, विक्रय मशीन)।
  • इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री का आंतरिक व्यापार के संवर्धन में भूमिका।

इकाई-6

अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार-1

  • अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का अर्थ, घरेलू व्यवसाय एवं अन्तर्राष्ट्रीय व्यवसाय में अंतर, अन्तर्राष्ट्रीय व्यवसाय के काम
  • आयात एवं निर्यात व्यापार - आशय, लाभ, सीमाएं
  • संयुक्त उपक्रम - लाभ एवं हानियाँ

अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार-2

  • विदेशी प्रत्यक्ष निवेश
  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेश
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्धन के लिए सरकारी संगठन
  • विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.) - उद्देश्य, कार्य

यूपी बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 (UP Board 11th Syllabus 2025-26) संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुडें रहें।

ये भी पढ़ें-

12वीं के बाद कॉमर्स के छात्रों के लिए बेहतरीन कोर्स बीकॉम के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन
BBA के बाद नौकरियां 12वीं पीसीएम के बाद करियर विकल्प
सीएमए कोर्स डिटेल फिजियोथेरेपी कोर्स
12वीं के बाद एनिमेशन कोर्स मास कम्युनिकेशन में करियर
हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट में करियर रेडियोलॉजी कोर्स
12वीं के बाद फार्मेसी में करियर पॉलिटेक्निक के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन
लेक्चरर कैसे बने? यहां जानें 12वीं आर्ट्स के बाद कोर्स और करियर ऑप्शन
BCA के बाद बेस्ट करियर विकल्प बीए एलएलबी डिग्री के बाद करियर ऑप्शन
नर्सिंग के बाद नौकरी के अवसर --

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

MP बोर्ड 11वीं का नया सिलेबस कब जारी किया जायेगा?

एमपी बोर्ड क्लास 11 सिलेबस 2025-26 (MP Board Class 11 Syllabus 2025-26) 10वीं बोर्ड रिजल्ट के बाद जल्द जारी होने की उम्मीद है।

एमपी बोर्ड 11 सिलेबस कहां जारी होता है?

MP बोर्ड 11 सिलेबस बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, मध्य प्रदेश जारी करता है। उम्मीदवार सिलेबस इसकी आधिकारिक वेबसाइट @mpbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या यूपी बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 जारी कर दिया गया है?

यूपी बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 अभी तक जारी नहीं किया गया है। हालांकि, यह उम्मीद की जा सकती है कि यह 2024-25 के सिलेबस के समान होगा। आप अपनी तैयारी के लिए 2024-25 के सिलेबस का उपयोग कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 कहां से डाउनलोड कर सकते है?

यूपी बोर्ड 11वीं सिलेबस 2025-26 ऑफिशियल वेबसाइट @upmsp.edu.in पर इस पेज से डाउनलोड कर सकते है।

/articles/up-board-11th-syllabus/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All