दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (DSEU Delhi Polytechnic Admission 2025 in Hindi): डीएसईयू डेट, एप्लीकेशन फॉर्म, रिजल्ट, मेरिट लिस्ट

Shanta Kumar

Updated On: June 26, 2025 02:31 PM

डीएसईयू (दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी) दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025 in Hindi) से संबंधित डेट, एप्लीकेशन फॉर्म, एलिजिबिलिटी आदि सहित सभी जानकारी यहां दी गई है।

दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (DSEU Delhi Polytechnic Admission 2025)

दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025 in Hindi): प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा निदेशालय दिल्ली (Directorate of Training and Technical Education Delhi) द्वारा दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025) के लिए दिल्ली सीईटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2025 (Delhi CET Registration Process 2025 in Hindi) अगस्त, 2025 में शुरु की जाएगी। दिल्ली पॉलिटेक्निक फॉर्म 2025 आधिकारिक वेबसाइट (Delhi Polytechnic form 2025 official website) @tte.delhi.gov.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों के लिए दिल्ली सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट @tte.delhi.gov.in पर जारी किया जायेगा। दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025 in Hindi) के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में रजिस्ट्रेशन, फॉर्म फिलिंग और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना शामिल है। जो उम्मीदवार दिल्ली सीईटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (Delhi CET Eligibility Criteria 2025 in Hindi) को पूरा करते हैं, वे दिल्ली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे। दिल्ली सीईटी परीक्षा 2025 (Delhi CET Exam 2025) के बारे में अधिक जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

बता दें, दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (Delhi Skill and Entrepreneurship University) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट dseuonline.in के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करता है। डीएसईयू दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (DSEU Delhi Polytechnic Admission 2025 in Hindi) डीएसईयू सीईटी के आधार पर किया जाता है, जिसे पहले दिल्ली सीईटी परीक्षा 2025 के रूप में जाना जाता था। दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025) के लिए, उम्मीदवारों को अनिवार्य विषय के रूप में गणित के साथ कम से कम 50% अंक के साथ कक्षा 10 पास होना आवश्यक है। इसी तरह, अंशकालिक डिप्लोमा कोर्सेस (3 वर्ष) में एडमिशन के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास या अनिवार्य विषय के रूप में गणित + आईटीआई (2 वर्ष) के साथ समकक्ष होना आवश्यक है या उम्मीदवारों ने वोकेशनल स्ट्रीम के साथ क्लास 12 पास किया हो। दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के माध्यम से तीन प्रकार के डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन प्रदान करता है। दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए पॉलिटेक्निक कोर्सेस के लिए एडमिशन प्रक्रिया दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) द्वारा संचालित की जाएगी।

उम्मीदवार इस लेख में डीएसईयू दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (DSEU Delhi Polytechnic Admission 2025) संबंधित जानकारी जैसे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, रजिस्ट्रेशन, सेलक्शन प्रोसेस, काउंसलिंग की जांच कर सकते हैं।

डीएसईयू दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (DSEU Delhi Polytechnic Admission 2025 in Hindi): डेट

उम्मीदवार नीचे दिए गए टेबल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए डीएसईयू पॉलिटेक्निक एडमिशन डेट (DSEU Delhi Polytechnic Admission 2025 date) की जांच कर सकते हैं -

महत्वपूर्ण विवरण

डेट

दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 एप्लीकेशन फॉर्म

26 मई, 2025

दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट

22 जून, 2025

दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 एग्जाम डेट

अगस्त 2025
दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 रिजल्ट जल्द घोषणा की जाएगी

कोर्स प्राथमिकता भरने की डेट

जल्द घोषणा की जाएगी

दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025) मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख जल्द घोषणा की जाएगी

सीट आवंटन

जल्द घोषणा की जाएगी

सीटों का मिलान जल्द घोषणा की जाएगी
दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025) के लिए स्पॉट काउंसलिंग जल्द घोषणा की जाएगी

डीएसईयू दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (DSEU Delhi Polytechnic Admission 2025): सिलेक्शन प्रोसेस

वर्ष 2025 के लिए, उम्मीदवारों का चयन सीईटी परीक्षा 2025 में योग्यता के आधार पर होगा। दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025 in Hindi) के लिए उम्मीदवार का चयन पूरी तरह योग्यता और आवेदन में उम्मीदवार द्वारा चुनी गई वरीयता पर आधारित है। आगे काउंसलिंग होती है, जो दिल्ली में होती है।

दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025) - आरक्षण

दिल्ली सरकार की नीति के अनुसार शैक्षणिक वर्ष के लिए सहायता प्राप्त और स्व-वित्तपोषित निजी संस्थान में एससी/एसटी और पीएच के लिए सीटें आरक्षित हैं।

श्रेणी

सीटों का%

अन्य पिछड़ा वर्ग

27%

अनुसूचित जाति

15%

अनुसूचित जनजाति

7.5%

रक्षा कार्मिक

5%

एनसीसी कैडेट्स

0.5%

दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के परिजन

0.5%

दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025 in Hindi): एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025) माध्यम से प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार डीएसईयू द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जांच कर सकते हैं।

श्रेणी 1 (सभी 10वीं आधारित डिप्लोमा कोर्सेस)

  • टेस्ट1 में बैठने के लिए, उम्मीदवारों को विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों में न्यूनतम 35% अंक के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को विज्ञान, अंग्रेजी और गणित विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक होना चाहिए।

श्रेणी 2 (आधुनिक कार्यालय अभ्यास (अंग्रेजी)

टेस्ट 3 पर बैठने के लिए उम्मीदवार को टॉप तीन विषयों में न्यूनतम 35% अंक के साथ 10वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवार को अंग्रेजी में उत्तीर्ण होना चाहिए।

श्रेणी 3 (आधुनिक कार्यालय अभ्यास (हिंदी)

टेस्ट 3 में बैठने के लिए, उम्मीदवार को टॉप तीन विषयों में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 35% कुल अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। कम से कम हिन्दी/संस्कृत में उत्तीर्ण अंक होना आवश्यक है।

श्रेणी 4 (फार्मेसी में डिप्लोमा)

टेस्ट 4 में बैठने के लिए अभ्यर्थी को कक्षा 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री अनिवार्य विषय के रूप में और बायोलॉजी या मैथमेटिक्स में से किसी एक में पास होना चाहिए।

श्रेणी 5 (द्वितीय वर्ष का डिप्लोमा कोर्स)

टेस्ट 5 में बैठने के लिए आवेदक को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स या बायोलॉजी के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने गणित या तकनीकी या वोकेशनल विषयों के साथ कक्षा 12वीं विज्ञान उत्तीर्ण किया है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली के मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा के बाद दो वर्षीय आईटीआई वाले आवेदक भी टेस्ट के लिए बैठ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट

दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025) - आयु सीमा

यहां संबंधित श्रेणियों के अनुसार आयु सीमा का उल्लेख किया गया है:

टेस्ट

जनरल (लड़कियां)

जनरल (लड़के)

ओबीसी (लड़कियां)

ओबीसी (लड़के)

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (लड़कियां)

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (लड़के)

1

23

21

26

24

28

26

2

30

24

30

27

35

29

3

30

24

30

27

35

29

4

30

24

30

27

35

29

डीएसईयू दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (DSEU Delhi Polytechnic Admission 2025 in Hindi): एप्लीकेशन फॉर्म

अधिकारीयों द्वारा पंजीकरण पोर्टल खोलने के बाद उम्मीदवारों को दिल्ली पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म 2025 ध्यान से भरने की सलाह दी जाती है। आसानी से दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025) के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे देखें:

  • स्टेप 1: डीएसईयू 2025 ऑफिशियल वेबसाइट - DESU.ac.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: 'डीएसईयू रजिस्ट्रेशन 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: वैध ईमेल आईडी और फोन नंबर के साथ पंजीकरण करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • स्टेप 4: सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
  • स्टेप 5: फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।

डीएसईयू दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (DSEU Delhi Polytechnic Admission 2025 in Hindi) - एप्लीकेशन फॉर्म फीस

पिछले वर्ष के अनुसार, दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025) के लिए आवेदन शुल्क लगभग रु 200 है। भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ई-वॉलेट/इंटरनेट बैंकिंग/बैंक चालान के माध्यम से किया जा सकता है। शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जा सकता है।

डीएसईयू दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (DSEU Delhi Polytechnic Admission 2025) - एडमिट कार्ड

दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2025 एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे लिखित परीक्षा देते समय आपको अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाना चाहिए। जो अभ्यर्थी अपने साथ डीएसईयू दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2025 नहीं लाते हैं उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा से 3 से 5 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। उम्मीदवार डीएसईयू ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल में अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके अपना डीएसईयू दिल्ली पॉलिटेक्निक 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे परीक्षा का दिन और समय, परीक्षा केंद्र का स्थान, उम्मीदवार का नाम आदि शामिल होगा।

डीएसईयू दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (DSEU Delhi Polytechnic Admission 2025) - रिजल्ट

डीएसईयू द्वारा दिल्ली सीईटी 2025 के परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर दिल्ली सीईटी मेरिट लिस्ट 2025 जारी की जायेगी। इंजिनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम डीएसईयू दिल्ली पॉलिटेक्निक 2025 रिजल्ट डेट जल्द ही जारी की जायेगी। दिल्ली सीईटी रिजल्ट 2025 पीडीएफ फाइल के रूप में मेरिट लिस्ट के रूप में उपलब्ध होगा। 2025 में डीएसईयू दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन प्रक्रिया 2025 (DSEU Delhi Polytechnic Admission Process 2025) को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

डीएसईयू दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (DSEU Delhi Polytechnic Admission 2025) - काउंसलिंग प्रक्रिया

प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक क्रैक करने के बाद, उम्मीदवार को व्यक्तिगत रूप से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कहा जाएगा। दिल्ली सीईटी काउंसलिंग 2025 (Delhi CET Counselling 2025) चार राउंड में विभाजित किया जाएगा, जिसके बाद अगर सीटें खाली रहती हैं, तो आगे के राउंड आयोजित किए जाएंगे। काउंसलिंग ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। योग्यता परीक्षा में एक उम्मीदवार ने जो रैंक प्राप्त की है, उसके अनुसार सीटें आवंटित की जाएंगी। दी गई सीट से संतुष्ट लोग आगे की प्रक्रिया में जा सकते हैं और जो बेहतर सीट की तलाश में हैं वे अगले काउंसलिंग राउंड में भाग ले सकते हैं।

डीएसईयू दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (DSEU Delhi Polytechnic Admission 2025 in Hindi): राउंड-वाइज काउंसलिंग डेट

दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025) की महत्वपूर्ण तारीखें और शेड्यूल नीचे देखा जा सकता है:

महत्वपूर्ण विवरण

राउंड 1

राउंड 2

राउंड 3

राउंड 4

प्रोसेसिंग शुल्क

जल्द घोषणा की जाएगी

जल्द घोषणा की जाएगी

जल्द घोषणा की जाएगी

जल्द घोषणा की जाएगी

ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करना और च्वॉइस भरना

जल्द घोषणा की जाएगी

जल्द घोषणा की जाएगी

जल्द घोषणा की जाएगी

जल्द घोषणा की जाएगी

परिणाम घोषणा और प्रोविजनल आवंटन पत्र का प्रिंट आउट

जल्द घोषणा की जाएगी

जल्द घोषणा की जाएगी

जल्द घोषणा की जाएगी

जल्द घोषणा की जाएगी

आंशिक संस्थागत शुल्क का डिजिटल भुगतान

जल्द घोषणा की जाएगी

जल्द घोषणा की जाएगी

जल्द घोषणा की जाएगी

जल्द घोषणा की जाएगी

आवेदक द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आवंटित सीट फ्रीजिंग (ऑनलाइन)

जल्द घोषणा की जाएगी

जल्द घोषणा की जाएगी

जल्द घोषणा की जाएगी

जल्द घोषणा की जाएगी

दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025) - प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान

काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कुल 700 रुपये से अधिक शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है, जो एक बार गैर-वापसी योग्य भुगतान है। इसे चालान, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के जरिए बनाया जा सकता है।

दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025 in Hindi) - काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

दिल्ली पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 (Delhi Polytechnic Counselling 2025) के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज नीचे सूचीबद्ध हैं:

  • ऑनलाइन पार्शियल भुगतान की भुगतान रसीद
  • प्रोविजनल आवंटन पत्र की प्रति (ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी)
  • ऑन-लाइन पंजीकरण पर्ची की प्रति (ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी)
  • उम्मीदवार द्वारा सबमिट किए गए विकल्पों की प्रति (ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी)
  • दो लेटेस्ट समान रंगीन फोटो जो एडमिट कार्ड पर हैं।
  • जन्म तिथि का प्रमाण
  • बोर्ड द्वारा जारी योग्यता परीक्षा का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • आचरण और चरित्र प्रमाण पत्र
  • मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र / स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र / प्रवासन प्रमाण पत्र
  • गैर-प्रवासन /वचनबद्धता के लिए घोषणा

दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Delhi Polytechnic Admission 2025) लेटेस्ट अपडेट के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें!

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

डीएसईयू सीईटी 2025 परीक्षा का एग्जाम पैटर्न क्या है?

DSEU CET 2025 प्रश्न पत्र पैटर्न में कहा गया है कि प्रत्येक सेक्शन से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें कक्षा 10 विज्ञान, मात्रात्मक योग्यता, तार्किक तर्क, संचार कौशल, डिजाइन योग्यता (एप्लाइड आर्ट्स, इंटीरियर डिजाइन, फैशन डिजाइन, कॉस्मेटोलॉजी & स्वास्थ्य, और वास्तुकला) शामिल हैं। 

क्या दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति या शुल्क में छूट की सुविधा है?

हां, वार्षिक पारिवारिक आय 1.5 लाख रुपये से कम अर्जित करने वाले, आवश्यक सेवा कर्मियों के वार्ड (अर्धसैनिक और पुलिस, स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों सहित) के लिए कई छात्रवृत्ति या शुल्क में छूट की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

DSEU दिल्ली पॉलिटेक्निक 2025 इंजीनियरिंग कोर्सेस के लिए सीट आवंटन कैसे किया जाता है?

DSEU दिल्ली पॉलिटेक्निक 2025 इंजीनियरिंग कोर्सेस के लिए सीटों का आवंटन DSEU द्वारा आयोजित ऑनलाइन काउंसलिंग के आधार पर किया जाता है। दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय डीएसईयू सीईटी में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से एडमिशन प्रदान करता है।

DSEU दिल्ली पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?

पिछले वर्ष के सामान्य पात्रता मानदंड के अनुसार, DSEU दिल्ली पॉलिटेक्निक 2025 एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से क्लास 10 या समकक्ष 40% अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है, जहां आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को छूट दी गई है।

क्या DSEU दिल्ली पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया गया है?

हां, DSEU दिल्ली पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया गया है।

/articles/delhi-polytechnic-admission-process-merit-list-application-form-dates/
View All Questions

Related Questions

Main class 10 pass hu mujhe admission karwa na hai

-om pandeyUpdated on September 04, 2025 12:05 PM
  • 2 Answers
harshit, Student / Alumni

Hi there, LPU offers a whole bunch of diploma programs in various disciplines. You can visit the website or get in touch with the LPU officials for further details. The eligibility for the diploma program is passing marks in class 12. Good Luck

READ MORE...

Diploma in Electrical Engineering me admission fees kya hai AL Kabir Polytechnic me?

-shashank kumarUpdated on September 02, 2025 05:53 PM
  • 1 Answer
Falak Khan, Content Team

L Kabir Polytechnic me Diploma in Electrical Engineering ki fees INR 1.31 lacs a for 3 years course. As per this, apki per year fees at AL Kabir Polytechnic me INR 43,500 k around h for Diploma Electrical Engineering course. AL Kabir Polytechnic me diploma admission provide krti h Jharkhand Polytechnic entrance exam k score p. Iske alawa apke Class 10th k score bhi consider kiye jate hain for admission. 

READ MORE...

I want syllabus for PE matric level after class 10th I want to complete my diploma

-Anushka KumariUpdated on September 15, 2025 05:46 PM
  • 1 Answer
Rupsa, Content Team

Dear Student,

The syllabus for Polytechnic Engineering (PE) Diploma entrance exam (DCECE) is based on the Class 10 level and covers three major subjects, namely Physics, Chemistry and Mathematics. If you are interested in taking the test in the upcoming academic session 2026, you should start preparing for it and get familiar with the DCECE syllabus first. You can find the subject-wise syllabus and subtopics on the website of Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB). Till the latest syllabus is published, you can refer to the previous years' syllabus PDF to start preparing. Good luck!

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Engineering Colleges in India

View All