CAT रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट (Important Documents Required for CAT Registration in Hindi)

Soniya Gupta

Updated On: August 07, 2025 12:39 PM

CAT रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Documents Required for CAT Registration in Hindi) रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त 2025 से शुरू कर दिए गए हैं, सभी सर्टिफिकेट की लिस्ट, साइज और फॉर्मेंट आदि इस आर्टिकल में जानें।

CAT रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Documents Required for CAT Registration in Hindi)

CAT रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Documents Required for CAT Registration in Hindi): कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CAT) के एप्लीकेशन विंडो 1 अगस्त 2025 से खोल दी गई है। कैट रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज का हाल ही में क्लिक किया हुआ फोटो, स्कैन की हुई सिग्नेचर की कॉपी, जाति प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। आईआईएम कैट 2025 (IIM CAT 2025) रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। उम्मीदवारों को CAT एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (CAT Application Form 2025 in Hindi) खारिज होने से बचने के लिए डेडलाइन से पहले सभी डॉक्यूमेंट्स और आवेदन फॉर्म समय पर जमा करना आवश्यक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की, फॉर्म भरने से पहले CAT रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Documents Required for CAT Registration in Hindi) को अच्छी तरह से चेक कर लें और एक जगह इकट्ठा कर लें, इससे आपको रजिस्ट्रेशन में आसानी होगी। कैट रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स की लिस्ट (List of Important Documents for CAT Registration 2025 in Hindi) जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

CAT रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स की लिस्ट (List of Important Documents for CAT Registration 2025 in Hindi)

CAT एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने में परेशानी न हो इसलिए उम्मीदवारों को IIM कॉमन एंट्रेंस टेस्ट डॉक्यूमेंट लिस्ट 2025 जरूर जननी चाहिए। नीचे दी गई टेबल में छात्र सभी जरुरी दस्तावेजों की सूचि, साइज, फॉरमेट, स्पेसिफिकेशन जान सकते हैं।

कैट रजिस्ट्रेशन के लिए महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स की लिस्ट 2025 (List of Important Documents for CAT Registration 2025 in Hindi)

जानकारी / डॉक्यूमेंट

विवरण

कैंडिडेट का नाम

जैसा 10वीं के सर्टिफिकेट में है

जन्म तिथि (Date of Birth)

10वीं के डॉक्यूमेंट के अनुसार

ईमेल एड्रेस (Email Address)

एक्टिव और वैलिड ईमेल आईडी

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

वैध और एक्टिव नंबर

फादर / गार्जियन का नाम (Father’s/Guardian’s Name)

पहचान के लिए

मदर / गार्जियन का नाम (Mother’s/Guardian’s Name)

पहचान के लिए

जेंडर (Gender)

मेल / फीमेल/ अन्य

नेशनलिटी (Nationality)

भारतीय या अन्य

कम्युनिकेशन / परमानेंट एड्रेस (Communication Address)

संपर्क के लिए

इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल्स (Emergency Contact Details)

कोई करीबी व्यक्ति का नाम और मोबाईल नंबर

10वीं की डिटेल्स

बोर्ड का नाम, पासिंग ईयर, मार्क्स आदि

12वीं / डिप्लोमा डिटेल्स

वही विवरण जैसा ऊपर

फर्स्ट बैचलर डिग्री डिटेल्स (First Bachelor’s Degree)

कोर्स का नाम, यूनिवर्सिटी, मार्क्स, पासिंग ईयर आदि

प्रोफेशनल डिग्री डिटेल्स (CA/CS/ICWA आदि)

प्रोफेशनल कोर्स किए हैं तो उनकी डिटेल्स

वर्क एक्सपीरियंस डिटेल्स (Work Experience Details)

कंपनी, पोजिशन, अवधि (यदि उपलब्ध है)

आईआईएम CAT एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (IIM CAT Application Form 2025): ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपलोड करने वाले डॉक्यूमेंट

CAT रजिस्ट्रेशन 2025 (CAT Registration 2025 in Hindi) के लिए जरूरी सर्टिफिकेट की लिस्ट आप नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।

केटेगरी

अपलोड करने वाले डॉक्यूमेंट्स

PwD (Persons with Disability)

वैध PwD सर्टिफिकेट (स्कैन कॉपी)

NC-OBC

यदि नया सर्टिफिकेट अभी नहीं मिला है, तो एक ही PDF में ये तीन डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें:

1. Undertaking for NC-OBC

2. पुराना सर्टिफिकेट (1 अप्रैल 2025 से पहले का)

3. प्रमाण या स्क्रीनशॉट कि नया सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन किया है

SC / ST उम्मीदवार

SC/ST सर्टिफिकेट (स्कैन कॉपी)

EWS (Economically Weaker Section)

यदि नया सर्टिफिकेट अभी नहीं मिला है, तो एक ही PDF में ये तीन डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें:

1. Undertaking for EWS

2. पुराना सर्टिफिकेट (1 अप्रैल 2025 से पहले का)

3. प्रमाण पत्र या स्क्रीनशॉट कि नया सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन किया है

सामान्य (General), ओबीसी (क्रीमी लेयर)

कोई कैटेगरी सर्टिफिकेट नहीं लगेगा

CAT रजिस्ट्रेशन 2025 के समय डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए निर्देश (Instructions for uploading documents at the time of CAT registration 2025 in Hindi)

कैट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (CAT Application Form 2025 in Hindi) को भरते समय उम्मीदवारों को अपनी फोटो और अन्य दस्तावेज़ अपलोड करने की आवश्यकता होती है। आवेदन कर रहे छात्र को ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताए गए निर्देशों के अनुसार ही सभी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन स्पेसिफाइड फॉर्मेट के अनुसार अपलोड करने होंगे। निम्नलिखित टेबल दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए निर्देश देखें।

CAT रजिस्ट्रेशन 2025 (CAT Registration 2025 in Hindi) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए निर्देश

डॉक्यूमेंट का नाम

स्पेसिफिकेशन

पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर

  • फोटो साइज: 1200 x 1200 पिक्सल तक
  • सिग्नेचर साइज: 80mm x 35mm तक
  • फॉर्मेट: .jpg या .jpeg
  • फाइल साइज: 80KB से कम
  • रेज़ोल्यूशन: कम से कम 150 DPI
  • बैकग्राउंड: सफेद
  • फोटो 6 महीने से पुरानी न हो
  • यही फोटो एडमिट कार्ड पर भी प्रिंट होगी

वैलिड कैटेगरी सर्टिफिकेट (EWS / NC-OBC / SC / ST Certificate)

● स्कैन करके PDF फॉर्मेट में अपलोड करें

● CAT एप्लिकेशन फॉर्म में जरूरी है

वैलिड PwD सर्टिफिकेट

● स्कैन करके PDF फॉर्मेट में अपलोड करें

● CAT एप्लिकेशन फॉर्म में जरूरी है

यह भी पढ़ें:

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

CAT रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट में क्या डाक्यूमेंट्स शामिल है?

 CAT रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

  • कैंडिडेट का नाम
  • जन्म तिथि 
  • ईमेल एड्रेस 
  • मोबाइल नंबर 
  • फादर / गार्जियन का नाम 
  • मदर / गार्जियन का नाम 
  • जेंडर 
  • नेशनलिटी 
  • कम्युनिकेशन / परमानेंट एड्रेस
  • इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल्स
  • 10वीं की डिटेल्स
  • 12वीं / डिप्लोमा डिटेल्स
  • फर्स्ट बैचलर डिग्री डिटेल्स
  • प्रोफेशनल डिग्री डिटेल्स 
  • वर्क एक्सपीरियंस डिटेल्स 

कैट फॉर्म 2025 में किस फॉर्मेट में दस्तावेज जमा करने होंगे?

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन करते समय आपको पीडीएफ और जेपीजी फॉर्मेट में सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।  

CAT एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है?

कैट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents required to fill CAT Application Form 2025 in Hindi) में 10th 12th की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, वैध आईडी प्रूफ और अन्य दस्तावेज आपके पास होने चाहिए।

क्या CAT रजिस्ट्रेशन 2025 शुरू कर दिए गए हैं?

हाँ, कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रशन 1 अगस्त 2025 से शुरू कर दिए गए हैं। 

कैट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 कहां भरे जायेंगे?

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर भरे जायेंगे। 

/articles/important-documents-required-for-cat-registration/
View All Questions

Related Questions

What is the cutt off marks of 5 year llb for each subject?

-fathimashifa ckUpdated on October 01, 2025 09:58 PM
  • 1 Answer
Puneet Hooda, Content Team

The BA LLB cut off for the year 2023 is not released yet. The Central University of Kashmir cut off 2022 for BA LLB course was 85.87 (general), 82.41 (EWS), 74.30 (OBC), 72.77 (SC), 68.66 (ST) and 62.76 for SN (GBL). The Central University of Kashmir accepts CUET UG scores for admission in the BA LLB programme. 

BA LLB is a five years integrated programme offered by the Department of Law, Central University of Kashmir. The annual fees for BA LLB course at the university is Rs 23,350. The minimum eligibility criteria for admission in Class 12 from a recognised …

READ MORE...

Are the LPUNEST PYQs available?

-naveenUpdated on October 01, 2025 11:33 PM
  • 49 Answers
Aston, Student / Alumni

Affirmative. Access to the LPUNEST Previous Year Question Papers (PYQs) is readily available for all prospective candidates. The official website features valuable sample papers to guide preparation, and numerous reputable educational resources offer downloadable PYQ PDFs with solutions, enabling comprehensive practice and a thorough understanding of the examination structure.

READ MORE...

can you use rough paper and pen in lpunest exam online

-Annii08Updated on October 01, 2025 10:06 AM
  • 31 Answers
vridhi, Student / Alumni

YES, in LPUNEST online exam you can use a rough paper and pen for calculations or notes. it helps to solve questions easily and manage time better. LPU allows this so students can give their best without stress , making the exam experience smooth and comfortable.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Management Colleges in India

View All