जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (JEE Main Application Form Correction 2026): प्रक्रिया और गाइडलाइन जानें

Amita Bajpai

Updated On: October 07, 2025 11:54 AM

एनटीए उम्मीदवारों के लिए पहले से जमा किए गए एप्लीकेशन फॉर्म को सुधार करने या उसमें बदलाव करने के लिए जेईई मेन करेक्शन विंडो 2026 (JEE Main Correction Window 2026) खोलता है। यहां, उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में जेईई मेन्स सुधार की विस्तृत प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं।

जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (JEE Main Application Form Correction 2026)

जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (JEE Main Application Form Correction 2026 in Hindi): जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म अपडेट लिंक जल्द ही सक्रिय किया जायेगा। उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरी गई जानकारी को एडिट करने या बदलने के लिए जेईई मेन एप्लीकेशन 2026 लिंक (JEE Main Application 2026 Link) सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। उम्मीदवार जेईई मेन 2026 लॉगिन तक पहुँचने और जेईई मेन आवेदन संख्या 2026 और पासवर्ड का उपयोग करके एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक अपडेट करने में सक्षम होंगे। जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (JEE Main Application Form Correction 2026 in Hindi) किए जा सकने वाले डिटेल्स श्रेणी का नाम, योग्यता, उम्मीदवार के माता-पिता का नाम, हस्ताक्षर और तस्वीर हैं। उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई/पेटीएम या यूपीआई/पेटीएम का उपयोग करके अतिरिक्त शुल्क (जहां लागू हो) का भुगतान करना आवश्यक था।

केवल वे आवेदक जो निर्धारित समय सीमा के भीतर जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2026 को पूरा करके जमा करेंगे, उन्हें जेईई मेन 2026 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2026 अपडेट विंडो (JEE Main Application Form 2026 Update Window) केवल एक बार प्रदान की गई थी। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बहुत सावधानी से अपडेट करें, क्योंकि उम्मीदवारों को जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (JEE Main Application Form Correction 2026) की कोई और सुविधा फिर से प्रदान नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2026 जेईई मेन 2026 के बारे में 5 सामान्य प्रश्न
जेईई मेन गणित में 90+ मार्क्स प्राप्त करने की स्ट्रेटजी --

जेईई मेन एग्जाम डेट 2026 (JEE Main 2026 Exam Dates)

जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2026 (JEE Main Application Form Correction 2026) और परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें jeemain.nta.ac.in पर जारी की हैं, जिन्हें नीचे देखा जा सकता है।

आयोजन

डेट (संभावित)

सत्र-1 के लिए जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2026

जल्द

सत्र - 1 के लिए जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2026 भरने की लास्ट डेट 22 नवंबर, 2025
करेक्शन विंडो सेशन- 1 26 नवंबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक
जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा 2026 22 से 31 जनवरी, 2025
सत्र-2 के लिए जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2026 जारी जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह से फरवरी 2026 के प्रथम सप्ताह तक

सत्र - 2 के जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2026 भरने के लिए लास्ट डेट

जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह से मार्च 2026 के प्रथम सप्ताह तक
जेईई मेन करेक्शन विंडो फेज- 2 मार्च 2026 का पहला सप्ताह
जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा 2026 अप्रैल 2026 के पहले से दूसरे सप्ताह तक

जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में आवेदकों द्वारा कॉमन गलतियां (Common Mistakes By Applicants in JEE Main Application Form 2026)

उम्मीदवार अक्सर जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कुछ गलतियां करते हैं क्योंकि वे ज्यादातर यह नहीं समझते हैं कि फॉर्म में क्या पूछा जा रहा है। कुछ उम्मीदवारों को जेईई मेन एप्लीकेशन प्रक्रिया में लगने वाला समय और भ्रमित करने वाला भी लग सकता है। इसलिए, जेईई मेन एप्लीकेशन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने से पहले हमेशा निर्देशों को पढ़ने की सलाह दी जाती है। जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (JEE Main application form 2026) भरते समय आवेदक द्वारा की जाने वाली कुछ सामान्य गलतियां नीचे दी गई हैं।

  • गलत नाम (नाम में वर्तनी की गलतियाँ या गलत सरनाम)

  • गलत जन्म तिथि

  • गलत शैक्षणिक डिटेल्स (अंक या प्रतिशत गणना)

  • व्यक्तिगत डिटेल्स के सेक्शन में गड़बड़ी

  • गलत हस्ताक्षर

  • फोटो जो स्पष्ट नहीं है या बहुत पुरानी है।

जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म सुधार 2026: डिटेल्स ठीक किया जाना (JEE Main Application Form Correction 2026: Details To Be Corrected)

आवेदकों को अपने जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म (JEE Main application form) में दिये गए सभी डिटेल्स को बदलने की अनुमति नहीं है। जेईई मेन करेक्शन प्रक्रिया (JEE Main Correction Process) शुरू करने के लिए उन्हें जेईई मेन लॉगिन विंडो पर अपना पासवर्ड और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करना होगा। हालांकि, परीक्षा शहरों को छोड़कर अधिकांश महत्वपूर्ण डिटेल्स फॉर्म को बदला जा सकता है। जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म सुधार सुविधा केवल उन उम्मीदवारों के लिए खुली होगी जिन्होंने एप्लीकेशन फॉर्म भरा है और शुल्क का भुगतान किया है।

प्रपत्र में परिवर्तन करने के लिए, आवेदक को संयुक्त एंट्रेंस परीक्षा (मुख्य) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और जेईई मेन करेक्शन विंडो (JEE Main Correction Window) में वेबसाइट पर दिए गए लिंक से आवश्यक परिवर्तन करना होगा। जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म JEE Main application form) का डिटेल्स जिसे जेईई मेन एप्लीकेशन 2026 सुधार प्रक्रिया में बदला जा सकता है, नीचे दिया गया है।

  • इमेज (फोटो और हस्ताक्षर)
  • शैक्षणिक डिटेल्स
  • पेपर में बदलाव (पेपर 1 से पेपर 2 या इसके विपरीत)
  • पिता और माता के नाम: उम्मीदवारों के पास अपने पिता या माता के नाम (केवल कोई भी) बदलने का विकल्प होता है।
  • उम्मीदवार अपनी श्रेणी बदल सकते हैं या अपना श्रेणी प्रमाण पत्र फिर से अपलोड कर सकते हैं, लेकिन एक ही समय में दोनों नहीं।
  • उम्मीदवार या तो अपनी सब-कैटेगरी (PwD) अपडेट या अपना सब-कैटेगरी प्रमाणपत्र फिर से अपलोड कर सकते हैं, लेकिन दोनों नहीं।
  • उम्मीदवारों के पास अपने शहर की प्राथमिकताओं के साथ-साथ उस माध्यम को बदलने का विकल्प है जिसमें वे जेईई मेन 2026 परीक्षा (JEE Main 2026 exam) देना चाहते हैं।
  • उम्मीदवार 10वीं और 12वीं या तुलनीय उत्तीर्ण परीक्षाओं में अपनी योग्यता में आवश्यक परिवर्तन भी कर सकते हैं।
  • कोर्स: एनटीए ने आवेदकों को कोर्स को संपादित करने या जोड़ने की क्षमता प्रदान की है जिसे उन्होंने एप्लीकेशन प्रक्रिया के दौरान चुना था।

निम्नलिखित कुछ डिटेल्स हैं जिनमें सुधार किया जा सकता है (आधार सत्यापित उम्मीदवारों के लिए)

  1. इमेज (फोटो और हस्ताक्षर)
  2. उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, और माता का नाम इस प्रकार है: उम्मीदवारों के पास अपना नाम, अपने पिता का नाम, या अपनी माता का नाम (केवल कोई भी) बदलने का विकल्प होता है।
  3. उम्मीदवार अपनी श्रेणी में परिवर्तन कर सकते हैं या अपने श्रेणी प्रमाणपत्र को फिर से अपलोड कर सकते हैं, लेकिन एक ही समय में दोनों नहीं।
  4. उम्मीदवार या तो अपनी उप-श्रेणी (PwD) अपडेट या अपना उप-श्रेणी प्रमाणपत्र फिर से अपलोड कर सकते हैं, लेकिन दोनों नहीं।
  5. जन्मतिथि और लिंग : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आवेदकों को जरूरत पड़ने पर अपनी जन्म तिथि और लिंग बदलने का विकल्प दिया है।
  6. उम्मीदवारों के पास अपने शहर की प्राथमिकताओं के साथ-साथ उस माध्यम को बदलने का विकल्प है जिसमें वे जेईई मेन 2026 परीक्षा देना चाहते हैं।
  7. उत्तीर्ण वर्ष सहित: क्लास 10वीं और 12वीं की योग्यता।
  8. कोर्स: एनटीए ने आवेदकों को कोर्सेस को संपादित करने या जोड़ने की क्षमता प्रदान की है जिसे उन्होंने एप्लीकेशन प्रक्रिया के दौरान चुना था।

यह भी पढ़ें: जेईई मेन रैंक वीएस स्कोर 2026

जेईई मेन फॉर्म करेक्शन 2026 (JEE Main Form Correction 2026): बदलाव करने के लिए स्टेप

जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन (JEE Main Form Correction 2026 in Hindi) सुविधा का उपयोग करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना आवश्यक है। नीचे दिए गए स्टेप उम्मीदवारों द्वारा पहले से भरे गए जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन (JEE Main Form Correction 2026) करने के लिए अनुसरण किया जा सकता है।

स्टेप 1- जेईई मेन 2026 ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं, अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।

स्टेप 2- “जेजेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन (JEE Main Form Correction 2026)” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- निर्देश पढ़ें और सुधार के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करें।

स्टेप 4- यदि आवश्यक हो तो आवश्यक सुधार करें।

स्टेप 5- एक बार हो जाने के बाद, “सबमिट” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 6- भविष्य के संदर्भ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन फीस 2026 (JEE Main Application Form Correction Fee 2026)

कुछ मामलों में, उम्मीदवार को जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन (JEE Main Form Correction 2026 in Hindi) के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। ऐसे आवेदक अपनी जेईई मेन श्रेणी बदलने या किसी अन्य स्थान पर जाने की इच्छा रखते हैं। निम्नलिखित कुछ परिवर्तन हैं जिनकी कीमत लगेगी।

  • यदि उम्मीदवार की श्रेणी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / लड़कियों / पीडब्ल्यूडी से सामान्य / ओबीसी-एनसीएल में बदलती है, तो अतिरिक्त शुल्क की आवश्यकता होती है।
  • यदि आप केवल एक के बजाय अधिक पेपर चुनना चाहते हैं।
  • यदि आप अपनी परीक्षा का स्थान किसी विदेशी शहर में बदलना चाहते हैं।

उम्मीदवारों को नकली सेवाओं से अवगत होना चाहिए जो जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन (JEE Main Form Correction 2026) सुविधा होने का दावा करती हैं और बैंक खातों से पर्याप्त मात्रा में पैसा काटती हैं।

संबधित आर्टिकल्स

जेईई मेन एग्जाम डेट 2026 जेईई मेन काउंसलिंग प्रोसेस 2026
जेईई मेन सीट अलॉटमेंट 2026 जेईई मेन सैंपल पेपर्स 2026

करेक्शन विंडो जेईई मेन फॉर्म 2026 (Correction Window JEE Main Form 2026 in Hindi): महत्वपूर्ण बिंदु

जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो (JEE Main Form Correction 2026 Window) के बारे में याद रखने के लिए कुछ प्रमुख पहलू निम्नलिखित हैं।

  • जो उम्मीदवार अपने जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (JEE Main Application Form 2026) में गलत या अनुचित जानकारी प्रदान करते हैं, उन्हें एडमिशन के लिए अस्वीकार कर दिया जाएगा / नहीं माना जाएगा।
  • जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन (JEE Main Form Correction 2026) के दोनों भागों को अलग-अलग एक्सेस किया जाएगा। उम्मीदवारों को आवंटित समय के भीतर अपनी गलतियों को सुधारना होगा।
  • जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन (JEE Main Form Correction 2026) के दौरान, संशोधन के लिए सभी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है। ब्रोशर में उस जानकारी के बारे में जानकारी होती है जिसे बदला जा सकता है।
  • कुछ सुधार, जैसे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से सामान्य/ओबीसी-एनसीएल में बदलना, लागत के भुगतान की आवश्यकता है।

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 (JEE Main Admit Card 2026)

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी परीक्षा से पहले जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी करता है। निर्दिष्ट तारीखों के भीतर जेईई मेन एग्जाम 2026 की एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 में डिटेल्स शामिल है जैसे उम्मीदवार को आवंटित परीक्षा केंद्र, परीक्षा का तारीख, रिपोर्टिंग समय और संबंधित जानकारी।

साथ ही पढ़ें:-

जेईई मेन फिजिक्स सिलेबस 2026

जेईई मेन केमिस्ट्री सिलेबस 2026

जेईई मेन मैथमेटिक्स सिलेबस 2026 जेईई मेन एग्जाम सेंटर लिस्ट 2026
जेईई मेन 2026 तैयारी के दौरान छात्रों द्वारा की जाने वाली 5 गलतियां जेईई मेन 2026 में 10,000 से 25,000 रैंक के लिए कॉलेजों की लिस्ट
जेईई मैन बी.आर्च और बी.प्लान सिलेबस 2026 जेईई मेन रिजल्ट 2026
टॉप एनआईटी के लिए जेईई मेन कटऑफ 2026 जेईई मेन परीक्षा दिन के इंस्ट्रक्शन 2026


CollegeDekho सभी छात्रों को जेईई मेन 2026 और 2025-2026 के शैक्षणिक सत्र के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश के संबंध में सभी समाचारों और घोषणाओं के साथ अपडेट करेगा। इच्छुक उम्मीदवार CollegeDekho पर बने रहकर सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त करेंगे।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

जेईई मेन जेईई मेन अपडेट विंडो 2026 सत्र 1 कब जारी किया जाएगा?

सत्र 1 के लिए जेईई मेन 2026 आवेदन फॉर्म अपडेट विंडो jeemain.nta.nic.in पर अक्टूबर, 2025 में जारी किया जाएगा।

जेईई मेन आवेदन पत्र 2026 के लिए फोटो और हस्ताक्षर फ़ाइल का आकार क्या होना चाहिए?

जेईई मेन आवेदन पत्र में उम्मीदवार की तस्वीर 10 केबी से 200 केबी के बीच होनी चाहिए और आयाम 3.5 सेमी x 4.5 सेमी होना चाहिए, जबकि जेईई मेन हस्ताक्षर फ़ाइल का आकार 4 केबी से 30 केबी और आयाम 3.5 सेमी x 1.5 सेमी होना चाहिए।

उम्मीदवार जेईई मेन आवेदन पत्र सुधार शुल्क 2026 का भुगतान किस मोड में कर सकते हैं?

उम्मीदवार जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र सुधार शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई और पेटीएम के माध्यम से कर सकते हैं।

क्या उम्मीदवार जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र सुधार के दौरान भाषा का माध्यम बदल सकते हैं?

हां। जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र सुधार प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को भाषा का माध्यम बदलने की सुविधा प्रदान की जाती है।

जेईई मेन परीक्षा का आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों द्वारा की जाने वाली सामान्य गलतियां क्या हैं?

जेईई मेन आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों द्वारा की जाने वाली सामान्य गलतियाँ गलत नाम, गलत जन्मतिथि, गलत शैक्षणिक विवरण, गलत हस्ताक्षर, गलत व्यक्तिगत विवरण, धुंधली या पुरानी फोटो हैं।

जेईई मेन 2026 के आवेदन पत्र में किन सुधारों की अनुमति है?

आमतौर पर, जेईई मेन आवेदन पत्र सुधार विंडो के दौरान उम्मीदवारों की व्यक्तिगत जानकारी, संपर्क विवरण, शैक्षिक योग्यता आदि से संबंधित सुधार की अनुमति दी जाती है।

क्या जेईई मेन आवेदन सुधार के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क है?

उम्मीदवारों को उस जानकारी की प्रकृति के आधार पर अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ता है जिसे वे जेईई मेन आवेदन पत्र सुधार प्रक्रिया के दौरान संपादित करना चाहते हैं। यदि उम्मीदवार अपनी श्रेणी बदलना चाहते हैं, एक अतिरिक्त पेपर का विकल्प चुनना चाहते हैं या अपने परीक्षा शहर की प्राथमिकता को किसी विदेशी शहर में बदलना चाहते हैं तो उन्हें फॉर्म सुधार शुल्क का भुगतान करना होगा।

उम्मीदवार जेईई मेन 2026 के आवेदन पत्र में विवरण कैसे संशोधित कर सकते हैं?

जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र में विवरण को संशोधित करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करना चाहिए और संचालन निकाय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक परिवर्तन करना चाहिए।

यदि जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र में उम्मीदवार के माता-पिता का नाम गलत दर्ज किया गया है तो क्या होगा?

यदि जेईई मेन आवेदन पत्र में उम्मीदवारों के माता-पिता के नाम गलत दर्ज किए गए हैं, तो उम्मीदवार स्पेसिफिक सुधार पोर्टल के माध्यम से संचालन निकाय द्वारा निर्धारित सुधार समयरेखा के दौरान उन्हें सही कर सकते हैं।

क्या उम्मीदवार जेईई मेन आवेदन पत्र 2026 में अपनी श्रेणी बदल सकते हैं?

उम्मीदवार जेईई मेन के आवेदन पत्र में अपनी श्रेणी बदल सकते हैं जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त सुधार शुल्क का भुगतान करना होगा।

उम्मीदवार जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र में अपना नाम कैसे बदल सकते हैं?

जेईई मेन आवेदन पत्र में उम्मीदवार का नाम बदलने के लिए, उम्मीदवारों को स्पेफिसिक सुधार समयरेखा के दौरान सुधार पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और संचालन प्राधिकारी द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन करना होगा।

जेईई मेन 2026 सत्र 1 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए लास्ट डेट कब है?

जेईई मेन 2026 सत्र 1 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए लास्ट डेट नवंबर 2025 में होगी।

जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 2026 की आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होने वाली है?

जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 2026 की आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर, 2025 से शुरू होगी।

जब आवेदन सुधार विंडो जेईई मेन के लिए खुलती है तो क्या मैं अपने परीक्षा केंद्र की प्राथमिकता बदल सकता हूं?

उम्मीदवारों के पास जेईई मेन की एप्लीकेशन फॉर्म सुधार प्रक्रिया के दौरान परीक्षा शहर बदलने का विकल्प है।

जब जेईई मेन के लिए एप्लिकेशन सुधार विंडो खुलती है तो क्या मैं अपना व्यक्तिगत डिटेल्स बदल सकता हूं?

जेईई मेन की एप्लीकेशन फॉर्म सुधार प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत डिटेल्स जैसे अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग और संपर्क जानकारी को संपादित नहीं कर सकते हैं।

View More
/articles/jee-main-application-form-correction/
View All Questions

Related Questions

2025 mein bhautik vigyan mein कौन-कौन chapter kata hai

-anup sahaniUpdated on September 03, 2025 10:26 AM
  • 1 Answer
Nikkil Visha, Content Team

Dear Student, 

The board has not released any information about the chapters deleted from the subject yet. However, you can visit the official website to download the updated syllabus. 

READ MORE...

Mollata k questions With answer

-najveenUpdated on September 15, 2025 01:41 PM
  • 1 Answer
Apoorva Bali, Content Team

Dear student,

I am unable to understand your question. Please write clearly which questions do you need and the answers. Mention the subject and topic in your question.

READ MORE...

I want to get 2023 business mathematics and statistics commerce previous year question

-chandni begumUpdated on October 01, 2025 12:41 PM
  • 1 Answer
Nikkil Visha, Content Team

Dear Student, 

You can download subject-wise Odisha Class 12 Previous Year Question Papers here. 

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Engineering Colleges in India

View All