इस लेख में जेईई मेन काउंसलिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (JEE Main Counselling Eligibility Criteria 2026) पर एक नज़र डालें।

जेईई मेन काउंसलिंग एलिजिबिलिटी 2026 (JEE Main Counselling Eligibility 2026 in Hindi): जेईई मेन 2026 परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले और एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई में प्रस्तावित बी.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहने वाले उम्मीदवारों को जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 2026 (JoSAA counselling process 2026) में भाग लेना आवश्यक है। जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 2026 जून 2026 को शुरू की जाएगी। जोसा काउंसलिंग प्रोसेस 2026 (JoSAA Counselling Process 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले, उम्मीदवारों को जेईई मेन 2026 काउंसलिंग एलिजिबिलिटी मानदंड (JEE Main 2026 Counseling Eligibility Criteria in Hindi) के बारे में पूरी तरह से अवगत होना चाहिए। इस लेख में, हमने विभिन्न जेईई मेन भाग लेने वाले संस्थान 2026 में प्रवेश के लिए विस्तृत जेईई मेन काउंसलिंग एलिजिबिलिटी मानदंड निर्धारित किए हैं।
बी.आर्क में एडमिशन के लिए जेईई मेन काउंसलिंग एलिजिबिलिटी 2026 (JEE Main Counselling Eligibility 2026 for Admission into B.Arch in hindi)
बी.आर्क कोर्सेस में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में 50% अंक और योग्यता एग्जाम (qualifying exam) में 50% कुल अंक प्राप्त करने चाहिए। बी. प्लान कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को गणित में 50% अंक और योग्यता एग्जाम में 50% कुल अंक प्राप्त करने चाहिए।
ये भी पढ़ें-
जेईई मेन 2026 की तैयारी कैसे करें | जेईई मेन पेपर एनालिसिस 2026 |
---|---|
जेईई मेन मॉक टेस्ट 2026 | जेईई मेन एग्जाम पैटर्न 2026 |
एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जेईई मेन काउंसलिंग एलिजिबिलिटी 2026 (JEE Main 2026 Counselling Eligibility for Admission to NITs, IIITs & GFTIs)
जेईई मेन एग्जाम (JEE Main Exam) के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को एलिजिबिलिटी मानदंडों के बारे में पता होना चाहिए जिन्हें विभिन्न संस्थानों में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए पूरा करना आवश्यक है। एनआईटी , IIIT और GFTI में प्रस्तावित बी.टेक/बी.आर्क/बी.प्लान कोर्स में प्रवेश अखिल भारतीय रैंक (AIR) के आधार पर दिया जाता है। बी.टेक कोर्स में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को अपनी क्लास 12वीं की एग्जाम में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करना होगा (एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 65% आवश्यक है)। जोसा/सीएसएबी के माध्यम से जेईई मेन काउंसलिंग प्रक्रिया 2026 (JEE Main Counselling Process 2026) में सेक्शन लेने वाले अन्य तकनीकी विश्वविद्यालयों/संस्थानों में एंट्रेंस के लिए एलिजिबिलिटी मानदंड भी लागू है। जेईई मेन काउंसलिंग 2026 (JEE Main Counselling 2026) के संबंध में, एक विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ विशिष्ट संस्थानों में एंट्रेंस नहीं दिया जाएगा। उन संस्थानों और कोर्सों के नाम नीचे दिए गए हैं जिनमें एक निश्चित श्रेणी के उम्मीदवार प्रवेश नहीं ले सकते हैं।
संस्था | प्रोग्राम | प्रतिबंध |
---|---|---|
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), राउरकेला | माइनिंग इंजीनियरिंग में बी.टेक | विकलांग व्यक्ति - पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा |
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), रायपुर | ||
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), सुरथकल | ||
विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी), नागपुर | ||
IIEST शिबपुर | ||
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), मेघालय | सभी शाखाएँ | चलने में विकलांगता वाले अस्थिबाधित विकलांग अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी |
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), नागालैंड | ||
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार | सभी शाखाएँ | महिला अभ्यर्थियों को एडमिशन नहीं दिया जाएगा |
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), राउरकेला | एम.एससी लाइफ साइंस (5 वर्षीय एकीकृत कोर्स) | प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं या समकक्ष में जीव विज्ञान का अध्ययन करना होगा |
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), श्री सिटी, चित्तूर | बी.टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग) | कम दृष्टि/अंधापन/सुनने में अक्षमता/चलने में विकलांगता वाले उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा |
जोसा काउंसलिंग प्रोसेस 2026 (JoSSA Counselling Process 2026 in hindi)
जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 2026 (JoSAA counselling process 2026) में निम्नलिखित स्टेप शामिल हैं:
स्टेप 1: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवारों को अपने जेईई मेन 2026 आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन का उपयोग करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जोसा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। सभी आवश्यक डिटेल प्रदान करें और “रजिस्ट्रेशन की पुष्टि करें” टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 2: च्वाइस भरना और लॉक करना
उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख से पहले कार्यक्रमों और कॉलेजों के अपने च्वाइस भरने होंगे और उन्हें लॉक करना होगा। जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 2026 के प्रत्येक राउंड के बाद विकल्पों को संपादित और लॉक किया जा सकता है।
स्टेप 3: जोसा सीट आवंटन 2026
संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण उम्मीदवारों की च्वॉइस, जेईई मेन 2026 AIR, उम्मीदवारों की श्रेणी, सीटों की उपलब्धता आदि पर विचार करने के बाद उम्मीदवारों को सीटें आवंटित करेगा। उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत नंबर/ई-मेल पर एसएमएस/मेल के माध्यम से इसकी सूचना दी जाएगी।
स्टेप 4: सीट स्वीकृति शुल्क भुगतान और दस्तावेजों का सत्यापन
सीट आवंटित होने के बाद, उम्मीदवारों को उन्हें आवंटित सीट के लिए सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा। यह भुगतान ई-चालान/नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा।
जेईई मेन काउंसलिंग 2026 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required for JEE Main Counselling 2026 in hindi)
आवंटित सीटों को स्वीकार करने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण द्वारा स्थापित जेईई मेन रिपोर्टिंग सेंटर 2026 (JEE Main reporting centres 2026) पर जाना आवश्यक है। रिपोर्टिंग के समय उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ ले जाने होंगे। उम्मीदवारों को जेईई मेन 2026 की काउंसलिंग के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज तैयार रखने चाहिए।
- जॉइंट सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) द्वारा जेईई मेन सीट आवंटन पत्र 2026 (JEE Main seat allotment letter 2026) जारी किया गया
- तीन पासपोर्ट आकार की फोटो (रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड की गई तस्वीरों के समान होनी चाहिए)
- सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण
- जेईई मेन सीट स्वीकृति 2026 के लिए शुल्क भुगतान का प्रमाण
- जन्मतिथि का प्रमाण
- जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026
- क्लास 12वीं की मार्कशीट.
- जेईई मेन रैंक कार्ड 2026
- श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
ऐसे ही शिक्षा समाचार के लिए CollegeDekho के साथ जुडें रहें।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
क्या यह लेख सहायक था ?




समरूप आर्टिकल्स
जेईई मेन नॉर्मलाइजेशन 2026 (JEE Main Normalization 2026): जेईई में पर्सेंटाइल कैलक्यूलेट कैसे करें?
SRM यूनिवर्सिटी 2026 हॉस्टल सहित BTech के लिए फीस स्ट्रक्चर (SRM University Fees Structure for BTech with Hostel 2026 in Hindi)
जेईई एडवांस्ड में ओबीसी मार्क्स वर्सेस रैंक (OBC Marks vs Rank in JEE Advanced)
जेईई मेन पासवर्ड 2026 (JEE Main Password 2026 in Hindi): जेईई लॉगिन के लिए पासवर्ड सेट करने के निर्देश
जेईई मेन रजिस्ट्रेशन 2026 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for JEE Main Registration 2026 in Hindi)
जेईई मेन लॉगिन, एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड 2026 (JEE Main Login, Application Number and Password 2026 in Hindi) - फिर से प्राप्त करने के स्टेप