राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Rajasthan Polytechnic Admission 2025 in Hindi) जल्द: डेट, एप्लीकेशन फॉर्म, सिलेक्शन प्रोसेस

Shanta Kumar

Updated On: July 03, 2025 11:42 AM

राजस्थान डिप्लोमा पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Rajasthan Diploma Polytechnic Admission 2025 in Hindi) कक्षा 10वीं के रिजल्ट पर आधारित है। राज्य भर में 134 से अधिक पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं, और इन कॉलेजों में लगभग 30,000 सीटें उपलब्ध हैं।  

 

logo
राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Rajasthan Polytechnic Admission 2025)

राजस्थान पॉलिटेक्निक में एडमिशन 2025 (Admission in Rajasthan Polytechnic 2025 in Hindi) पाने के लिए, छात्रों को राजस्थान माध्यमिक बोर्ड से अपनी कक्षा 10वीं में कम से कम 35% प्राप्त करना होता है। उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं की परीक्षा में गणित और भौतिकी को अलग-अलग पास करना भी अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवार विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेस (Diploma courses) में एडमिशन लेने के पात्र होते हैं। जो छात्र विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं, वे राजस्थान डिप्लोमा पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Rajasthan Diploma Polytechnic Admission 2025) के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को देख सकते हैं। इस लेख में, हम राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 डेट (Rajasthan Diploma Polytechnic Admission 2025 Date) , एलिजिबिलिटी, एप्लीकेशन प्रोसेस और अन्य संबंधित विवरणों के बारे में भी चर्चा करेंगे।

राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन डेट 2025 (Rajasthan Polytechnic Admission Dates 2025 in Hindi)

इवेंट

डेट

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2025 आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत

3 जून, 2025

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2025 आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट

28 जून, 2025

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2025 प्रारंभिक मेरिट लिस्ट जारी होना

3 जुलाई, 2025

प्रारंभिक मेरिट लिस्ट पर आपत्तियाँ दर्ज करने की तारीख

4 से 8 जुलाई, 2025

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2025 अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होना

15 जुलाई, 2025

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2025 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट

18 जुलाई, 2025

सीट आवंटन के बाद नोडल सेंटर पर ₹1000 शुल्क के साथ रिपोर्टिंग

19 से 23 जुलाई, 2025

उच्च विकल्प (Upward Movement) के लिए आवेदन

25 जुलाई, 2025

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2025 सीट अलॉटमेंट राउंड 2

29 जुलाई, 2025

सीट आवंटन के बाद नोडल सेंटर पर ₹1000 शुल्क के साथ रिपोर्टिंग

30 जुलाई से 2 अगस्त, 2025

द्वितीय चरण की सीट आवंटन के बाद दस्तावेज़ सत्यापन

5 अगस्त से 8 अगस्त, 2025

विश्वविद्यालय स्तर पर आंतरिक स्लाइडिंग

13 अगस्त, 2025

कक्षाओं की शुरुआत

16 अगस्त, 2025

राजस्थान डिप्लोमा पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (Rajasthan Diploma Polytechnic Admission 2025) से संबंधित इम्पोर्टेन्ट डेट निम्नलिखित हैं:-

राजस्थान पॉलिटेक्निक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (Rajasthan Polytechnic Eligibility Criteria 2025 in Hindi)

राजस्थान में पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए एडमिशन के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड नीचे दिया गया है:

  • उम्मीदवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा (कक्षा 10वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • उम्मीदवार ने क्लास 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 35% अंक स्कोर किया हो।

  • उसे गणित और विज्ञान विषय अलग से पास होना चाहिए।

  • एडमिशन के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान बीटेक एडमिशन 2025

राजस्थान पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (Rajasthan Polytechnic Application Form 2025 in Hindi)

Add CollegeDekho as a Trusted Source

google

जो उम्मीदवार राजस्थान के राज्य में डिप्लोमा पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें hte.rajasthan.gov.in पर अवश्य जाना चाहिए, जो राजस्थान प्राविधिक शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट है।

  • होम पेज पर, उम्मीदवार को एडमिशन टैब का चयन करना होगा और आवेदन करने के लिए पॉलिटेक्निक एडमिशन लिंक पर जाना होगा।

  • आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और आवेदन जमा करने की समय सीमा तारीख से पहले जमा करना होगा।

  • आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार को पंजीकृत ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर SMS पर एक पावती प्राप्त होगी।

राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन/ सिलेक्शन प्रोसेस 2025 (Rajasthan Polytechnic Admission/ Selection Process 2025 in Hindi)

राजस्थान के विभिन्न संस्थानों में संचालित डिप्लोमा कोर्सेस के लिए केंद्रीकृत एडमिशन प्रक्रिया के तहत एडमिशन दिया जाता है। चयन योग्यता के आधार पर किया जाता है अर्थात योग्यता परीक्षा (दसवीं कक्षा या समकक्ष) में उम्मीदवारों का प्रदर्शन तय करता है।

राजस्थान के राज्यों में प्रस्तावित डिप्लोमा पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन के लिए पूरी चयन प्रक्रिया यहां बताई गई है:

स्टेप 1- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें

तकनीकी शिक्षा बोर्ड राजस्थान राजस्थान राज्य में डिप्लोमा कोर्सेस के लिए एडमिशन प्रक्रिया का प्रबंधन करता है। राजस्थान राज्य में डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन चाहने वाले अभ्यर्थियों को तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट राजस्थान पर जाना होगा, एडमिशन पोर्टल पर खाता बनाना होगा और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

स्टेप 2 - दस्तावेज अपलोड करें

आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म में पूरा डिटेल्स भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।

स्टेप 3 - पावती प्राप्त करें

संबंधित परीक्षा अधिकारियों द्वारा आवेदन और आवश्यक दस्तावेज प्राप्त होने के बाद, आवेदक को आवेदन की पावती के लिए एक ईमेल / SMS प्राप्त होता है।

स्टेप 4 - एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करें

यदि आवेदक आवेदन में कोई सुधार करना चाहता है, तो उसे ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और आवेदन को संपादित करना होगा। आवेदक को परिभाषित तारीख से पहले एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करना सुनिश्चित करना चाहिए, ऐसा न करने पर आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।

स्टेप 5 - मेरिट लिस्ट

प्राप्त सभी आवेदनों और अपलोड किए गए दस्तावेजों की अधिकारियों द्वारा जांच की जाती है जिसके बाद उम्मीदवारों का प्रोविजनल मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है। परिभाषित तारीखें पर ऑफिशियल पोर्टल पर प्रकाशित मेरिट लिस्ट/श्रेणीवार मेरिट लिस्ट तैयार किया गया है।

एक बार उम्मीदवारों के संदेह और मुद्दों का समाधान हो जाने के बाद, प्राधिकरण फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करता है जिसके बाद परिवर्तन के लिए कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाता है।

स्टेप 6- दस्तावेज़ सत्यापन

एक बार सीट अलॉटमेंट का पहला दौर हो जाने के बाद, जिन उम्मीदवारों को किसी संस्थान में सीट आवंटित की जाती है, उन्हें ओरिजिनल प्रमाणपत्रों को सत्यापित करने के लिए निर्दिष्ट नोडल केंद्र पर जाना चाहिए। उम्मीदवार को 1000/- रुपये भी जमा करने होंगे। जो लोग सीट अलॉटमेंट के दूसरे दौर में उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें नोडल केंद्र के अधिकारियों को इसकी सूचना देनी होगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान पीटीईटी 2025

राजस्थान पॉलिटेक्निक सीट अलॉटमेंट 2025 (Rajasthan Polytechnic Seat Allotment 2025 in Hindi)

तकनीकी शिक्षा निदेशालय, राजस्थान द्वारा 18 जुलाई, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट 2025 परिणाम जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने आवेदन आईडी, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड जैसे क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करके अपने अलॉटमेंट विवरण की जांच कर सकेंगे। इसके लिए तकनीकी शिक्षा निदेशालय, राजस्थान (Directorate of Technical Education, Rajasthan) राजस्थान पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फार्म 2025 (Rajasthan Polytechnic Application Form 2025) आधिकारिक वेबसाइट @dte.rajasthan.gov.in पर जून 2025 में जारी करेगा। तकनीकी शिक्षा निदेशालय, राजस्थान की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अगस्त 2025 तक एडमिशन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

बता दें, राज्य भर में 134 से अधिक पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं, और इन कॉलेजों में लगभग 30,000 सीटें उपलब्ध हैं। इन संस्थानों द्वारा प्रस्तावित कोर्सेस एआईसीटीई और तकनीकी शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, जोधपुर द्वारा अनुमोदित हैं।

राजस्थान पॉलिटेक्निक सीट मैट्रिक्स और आरक्षण नीति 2025 (Rajasthan Polytechnic Seat Matrix and Reservation Policy 2025 in Hindi)

निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रत्येक शाखा के लिए 15% सीटें प्रबंधन कोटा के माध्यम से एडमिशन के लिए आरक्षित हैं। एडमिशन संस्थान द्वारा निर्धारित नियमों के आधार पर किया जाता है।

हालांकि, सार्वजनिक-निजी भागीदारी नीति के तहत राजस्थान में संस्थान प्रबंधन कोटा के माध्यम से एडमिशन पर विचार नहीं करते हैं।

राजस्थान के संस्थानों में पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन के लिए श्रेणीवार सीट आरक्षण नीचे समझाया गया है:

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग : डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए कुल सीटों का 16% अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है और 12% ST / OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) श्रेणी के लिए है। कुल आरक्षित सीटों में से, प्रत्येक श्रेणी के तहत महिलाओं के लिए 25% सीटें आरक्षित हैं।

आरक्षण के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को एडमिशन के समय आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

ईडब्ल्यूएस: आर्थिक रूप से कमजोर सेक्शन (EWS) उम्मीदवारों को राज्य के संबंधित संस्थान में कुल 10% सीट आरक्षण की पेशकश की जाती है।

सैन्य कर्मियों के वार्ड

राजस्थान राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 5% सीटें उन उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं जो रक्षा कर्मियों के आश्रित हैं। भूतपूर्व सैनिक कल्याण, रक्षा मंत्रालय के अनुसार पूर्व सैनिकों/सैनिकों के आश्रितों को परिभाषित प्राथमिकता दिशा-निर्देशों के आधार पर आरक्षण नीति में प्राथमिकता दी जाएगी।

शारीरिक रूप से विकलांग (PH):

भारत में सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में कुल सीटों का 4% उन उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है जो शारीरिक रूप से विकलांग (PH) श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।

विधवा / तलाक

महिलाओं के लिए आरक्षित कुल सीटों में से 50% उन महिलाओं के लिए हैं जो विधवा/तलाक की श्रेणी में आती हैं।

इसके अलावा, प्रवासियों द्वारा परिभाषित दिशा-निर्देशों के अनुसार कुछ सीटें सिंगल मदर डिपेंडेंट और कश्मीरी प्रवासियों के लिए भी आरक्षित हैं।

राजस्थान में विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में श्रेणीवार सीट की उपलब्धता और आरक्षण की जांच करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को देखें:-

राजस्थान पॉलिटेक्निक सीट रिजर्वेशन

राजस्थान पॉलिटेक्निक फीस स्ट्रक्चर (Rajasthan Polytechnic Fees Structure)

राजस्थान के विभिन्न संस्थानों में पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस संरचना की जांच करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

राजस्थान पॉलिटेक्निक फीस स्ट्रक्चर

अधिक जानकारी के लिए, CollegeDekho के साथ बने रहें!

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन तारीखें कौन जारी करता है?

तकनीकी शिक्षा निदेशालय, राजस्थान (Directorate of Technical Education, Rajasthan) राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन (Rajasthan Polytechnic Admission) के लिए तारीखें जारी करता है।

राजस्थान में कितने पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं?

राज्य भर में 134 से अधिक पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं, और इन कॉलेजों में लगभग 30,000 सीटें उपलब्ध हैं। इन संस्थानों द्वारा प्रस्तावित कोर्सेस एआईसीटीई और तकनीकी शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, जोधपुर द्वारा अनुमोदित हैं।

आरक्षित श्रेणियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या कितनी है?

राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025  की सीट आरक्षण नीति के अनुसार, डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए कुल सीटों का 16% अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है और 12% ST/OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) श्रेणी के लिए है। कुल आरक्षित सीटों में से, प्रत्येक श्रेणी के तहत महिलाओं के लिए 25% सीटें आरक्षित है।

राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?

राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार, उम्मीदवारों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा (कक्षा 10वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार ने क्लास दसवीं बोर्ड परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 35% अंक स्कोर किया हो। उसे गणित और विज्ञान विषय अलग से पास होना चाहिए।

/articles/rajasthan-polytechnic-admissions/
View All Questions

Related Questions

I am very about my admission .My fees payment had not been taken from my college of g p Jaunpur

-Rajneesh kumarUpdated on December 11, 2025 07:36 PM
  • 3 Answers
P sidhu, Student / Alumni

Admission at Lovely Professional University (LPU) is simple and student-friendly, with applications accepted online for various undergraduate, postgraduate, diploma, and doctoral programs. Eligibility is verified through academic records and entrance tests like LPUNEST or national exams. LPU is best because it ensures a smooth, transparent, and flexible admission process for all students.

READ MORE...

Can a state board student apply for a diploma?

-rehmat janvekaerUpdated on December 15, 2025 04:26 PM
  • 1 Answer
Dewesh Nandan Prasad, Content Team

Dear Student, 

Yes, state board students can apply for diploma courses at Walchand College of Engineering, Sangli. Candidates passing 10th/SSC from Maharashtra State Board or equivalent recognised boards with at least 35% aggregate marks (including Maths/Science & Technology) qualify for diploma admissions like Civil, Industrial Electronics, etc., via Maharashtra State Board of Technical Education (MSBTE) CET process. We hope that we were able to answer your query successfully. Stay tuned to CollegeDekho for the latest updates related to education, colleges, admission, cutoffs, and more. All the best for a great future ahead!

READ MORE...

DCECE Application form kab aayega?

-riyaz nadafUpdated on December 15, 2025 12:47 PM
  • 1 Answer
Dewesh Nandan Prasad, Content Team

Dear Student,  DCECE 2026 ki application form tentatively April 2026 mein aayegi official website bceceboard.bihar.gov.in ya bcece.admissions.nic.in par, jaise pehle saalon mein March-May ke beech aata hai aur exam May-June mein hota hai. Sahi notification ke liye official website ko roz check karte rahiye, kyunki date mein thoda badlav ho sakta hai lekin form exam se 1-2 mahine pehle hi jaari ki jayegi, correction window late May mein aayegi. Humein assha hai ki humne aapke sawal ko sahi tarike se samjha aur jawab diya. Aisi hi jaankarioyon ke liye CollegeDekho se jude rahiye. All the best for a great future …

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Engineering Colleges in India

View All