जेईई मेन आंसर की 2026 चैलेंज देने से स्टेप्स (Steps to Challenge JEE Main Answer Key 2026 in Hindi)

Amita Bajpai

Updated On: October 06, 2025 02:55 PM

NTA द्वारा JEE Main आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदावर उसे ऑफिसियल वेबसाइट पर चैलेंज कर सकते हैं।जेईई मेन आंसर की 2026 चैलेंज देने से स्टेप्स (Steps to Challenge JEE Main Answer Key 2026 in Hindi) जानने के लिए यह लेख देखें। 

जेईई मेन आंसर की 2026 चैलेंज देने से स्टेप्स

जेईई मेन आंसर की 2026 चैलेंज देने से स्टेप्स (Steps to Challenge JEE Main Answer Key 2026 in Hindi): एनटीए द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आंसर की फरवरी 2026 में जारी की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) फरवरी, 2026 में jeemain.nta.nic.in पर पीडीएफ प्रारूप में जेईई मेन 2026 आंसर की सत्र 1 जारी कर सकती है। NTA द्वारा JEE Main आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदावर उसे ऑफिसियल वेबसाइट पर चैलेंज कर सकते हैं। आंसर की के संबंध में चुनौती प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देकर दी जा सकती है। जेईई मेन आंसर की 2026 में जेईई मेन 2026 एग्जाम में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर शामिल होंगे। यह लेख जेईई मेन आंसर की चुनौती प्रक्रिया, आंसर की समाधानों की जांच के लिए डायरेक्ट लिंक और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों का अवलोकन करता है। यहां से आप जेईई मेन आंसर की 2026 चैलेंज देने से स्टेप्स (Steps to Challenge JEE Main Answer Key 2026 in Hindi) विस्तृत रुप से जानें।

जेईई मेन आंसर की 2026 पीडीएफ सत्र 1 उम्मीदवार लॉगिन पोर्टल के तहत ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जायेगी। जो उम्मीदवार एनटीए द्वारा जारी ऑफिशियल आंसर की से संतुष्ट नहीं होंगे, उनके पास आंसर की के संबंध में आपत्तियां या चुनौतियां उठाने का अवसर है। प्रोविजनल आंसर की की मदद से, उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं और अपनी जेईई मेन्स रैंक की भविष्यवाणी कर सकते हैं। विलयन (Solution) कुंजी के साथ, छात्र जेईई मेन रिस्पॉन्स शीट 2026 और प्रश्न पत्र भी देख सकते हैं।

जेईई मेन आंसर की को चुनौती देने के लिए तारीखें 2026 (Dates to Challenge JEE Main Answer Key 2026 in Hindi)

उम्मीदवार यहां जेईई मेन आंसर की 2026 (JEE Main Answer Key 2026) को चुनौती देने के लिए महत्वपूर्ण तारीख चेक कर सकते हैं।

अवस्था एग्जाम डेट आंसर की डेट आंसर की को चुनौती देने के लिए तारीख
जनवरी 2026 (फेज 1) जनवरी 2026 फ़रवरी 2026 फरवरी, 2026
अप्रैल 2026 (फेज 2) अप्रैल, 2026 अप्रैल 2026 जल्द सूचित किया जायेगा




सम्बंधित लिंक्स

जेईई मेन 2026 में अच्छा स्कोर क्या है? जेईई मेन मार्क्स वीएस रैंक 2026 एनालिसिस
जेईई मेन रैंक प्रेडिक्टर 2026 जेईई मेन पासिंग मार्क्स 2026

जेईई मेन आंसर की को चुनौती देने के लिए प्रोसेसिंग फीस 2026 (Processing Fee to Challenge JEE Main Answer Key 2026 in Hindi)

उम्मीदवारों को जेईई मेन उत्तर कुंजी 2026 (JEE Main Answer Key 2026 in Hindi) को चुनौती देने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा। उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए केवल डिजिटल भुगतान स्वीकार किया जाता है। उम्मीदवार भुगतान के विभिन्न तरीकों जैसे क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।

जेईई मेन आंसर की 2026 चैलेंज के लिए एनटीए फीस रिफंड पॉलिसी (NTA Fee Refund Policy for JEE Main Answer Key Challenge 2026 in Hindi)

इस बार एनटीए ने जेईई मेन 2026 उत्तर कुंजी (JEE Main 2026 answer key) को चुनौती देने के लिए रिफंड नियमों में बदलाव किया है। उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गई आपत्ति सही पाए जाने पर भी शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। शुल्क वापसी योग्य नहीं है।

जेईई मेन आंसर की 2026 को कैसे चुनौती दें? (How to Challenge JEE Main Answer Key 2026 in Hindi?)

ये आसान स्टेप जेईई मेन आंसर की 2026 फाइल करने में मदद करेंगे-

स्टेप 1: जेईई मेन की आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट  यानी jeemain.nta.nic.in पर साइन इन करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा। इन डिटेल्स को दर्ज करने के बाद 'साइन इन करें'  पर क्लिक करें।

स्टेप 2: उम्मीदवारों को 'चैलेंज आंसर की' लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: स्क्रीन पर आईडी नंबर और सही प्रतिक्रिया (NTA द्वारा) के साथ प्रश्न प्रदर्शित किए जाएंगे।

स्टेप 4: उम्मीदवारों को सही विकल्प चुनने की जरूरत है जो उन्हें लगता है। उम्मीदवारों को अपने विकल्प को चिह्नित करने की आवश्यकता है। 'सबमिट' पर क्लिक करें

स्टेप 5: उम्मीदवारों को स्क्रीन पर उनके द्वारा चुने गए प्रश्न आईडी और उत्तर दिखाई देंगे।

स्टेप 6: अब उम्मीदवारों को एक विकल्प दिखाई देगा जहां उन्हें 'अपलोड करना होगा' सपोर्टिंग डाक्यूमेंट ' उसकी सही प्रतिक्रिया को सही ठहराते हुए।

स्टेप 7: सहायक दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को डिजिटल भुगतान विधियों के माध्यम से प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा।

लॉगिन विंडो:

जेईई मेन रिजल्ट 2026 (JEE Main Result 2026 in Hindi)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन रिजल्ट 2026 अपनी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर परीक्षा आयोजित होने के तुरंत बाद जारी करेगी। उम्मीदवार आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड का उपयोग करके अपने जेईई मेन रिजल्ट 2026 की जांच कर सकेंगे। चूंकि NTA दो पालियों में जेईई मेन 2026 परीक्षा आयोजित करेगा, इसलिए प्रत्येक चरण का परिणाम अलग से जारी किया जाएगा। जेईई मेन 2026 परीक्षा परिणाम में परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा में प्राप्त वास्तविक अंक शामिल है, साथ ही उन उम्मीदवारों की स्थिति भी शामिल है जो जेईई एडवांस में उपस्थित होने के लिए क्वालीफाई करते हैं।

ये भी चेक करें-

जेईई मेन स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 कॉलेज जेईई मेन NAT क्वेश्चन के बारे में सब कुछ जानें
जेईई मेन बी.प्लानिंग और बी.आर्क सिलेबस 2026 जेईई मेन में 50-60 पर्सेंटाइल के लिए कॉलेजों की लिस्ट 2026
जेईई मेन में 25,000 से 50,000 रैंक स्वीकार करने वाले कॉलेजों की लिस्ट 2026 जेईई मेन में 60-70 पर्सेंटाइल के लिए कॉलेजों की लिस्ट 2026

हमें उम्मीद है कि जेईई मेन आंसर की 2026 को चैलेंज देने के लिए स्टेप (Steps to Challenge JEE Main Answer Key 2026 in Hindi) पर यह लेख मददगार और ज्ञानवर्धक रहा होगा। जेईई मेन परीक्षा 2026 के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

मैं जेईई मेन आंसर की का उपयोग करके अपने स्कोर की गणना कैसे कर सकता हूं?

जेईई मेन संभावित स्कोर की गणना करने के लिए, उम्मीदवारों को जेईई मेन आंसर की और उनके उम्मीदवार रिस्पांस शीट का उपयोग करना होगा। सही और गलत उत्तर के लिए उम्मीदवारों को अपनी प्रतिक्रिया पुस्तिका और आंसर की की जांच करनी होगी। उम्मीदवारों को सभी सही उत्तरों के लिए 4 अंक देने चाहिए और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटना चाहिए। अंत में, उन्हें अंक प्राप्त करने के लिए सही उत्तर के सभी अंक जोड़ने चाहिए और गलत उत्तर के अंक कम करने चाहिए।

जेईई मेन आंसर की पर आपत्तियाँ उठाने का शुल्क क्या है?

जेईई मेन आंसर की पर आपत्तियां उठाने का शुल्क 200 रुपये प्रति प्रश्न है। उम्मीदवारों को फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन करना होगा। आपत्तियाँ उठाने के लिए भुगतान की जाने वाली वास्तविक फीस शिकायत के लिए चुने गए प्रश्नों की संख्या पर निर्भर करेगी।

जेईई मेन आंसर की 2026 पर क्या जानकारी प्रदान की जाएगी?

जेईई मेन उत्तर में एग्जाम में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तरों के बारे में डिटेल शामिल है। इसमें उन सभी प्रश्नों की प्रश्न आईडी शामिल हैं जो एग्जाम में सही उत्तरों के साथ पूछे गए थे। जेईई मेन आंसर की में उत्तर उत्तर आईडी के रूप में प्रदान किए गए हैं। चूंकि जेईई मेन एग्जाम कई सत्रों और पालियों में आयोजित की जाती है, इसलिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके अपनी संबंधित पाली और तारीख के लिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या कोचिंग संस्थान जेईई मेन 2026 आंसर की जारी करते हैं?

हाँ, विभिन्न कोचिंग संस्थान अपनी ऑफिशियल वेबसाइटों पर जेईई मेन 2026 की आंसर की जारी करते हैं।

जनवरी सत्र के लिए फाइनल जेईई मेन आंसर की 2026 कब जारी की जाएगी?

एग्जाम आयोजित होने के तुरंत बाद राष्ट्रीय एग्जाम एजेंसी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जनवरी सत्र के लिए जेईई मेन आंसर की 2026 जारी करेगा।

जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की 2026 को कहां चैलेंज कर सकते है?

प्राधिकरण द्वारा जारी उत्तर पर आपत्तियां उठाने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जेईई मेन 2026 की प्रोविजनल आंसर की को चैलेंज कर सकते हैं।

जेईई मेन आंसर की 2026 कैसे डाउनलोड कर सकते है?

आप अपने आवेदन आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि के अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके जेईई मेन आंसर की 2026 डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपत्तियां वैध पाई जाती हैं तो क्या एनटीए जेईई मेन आंसर की शुल्क वापस कर देता है?

हाँ! यदि उचित सहायक दस्तावेजों के साथ आपत्ति वैध पाई जाती है तो एनटीए जेईई मेन आंसर की के लिए चुनौती शुल्क वापस कर देगा।

जेईई मेन 2026 पेपर 1 की आंसर की कब जारी होगी?

जेईई मेन 2026 प्रोविजनल पेपर 1 की आंसर की फरवरी, 2026 में जारी की जाएगी।

जेईई मेन 2026 ऑफिशियल आंसर की कहां से डाउनलोड कर सकते है?

आप एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से जेईई मेन 2026 की ऑफिशियल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

मैं जेईई मेन आंसर की 2026 कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

आप अपने आवेदन आईडी और पासवर्ड या जन्म तिथि के अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके जेईई मेन आंसर की 2026 डाउनलोड कर सकते हैं।

View More
/articles/steps-to-challenge-jee-main-answer-key/
View All Questions

Related Questions

Is there diploma in LPU?

-Abhay SahaUpdated on November 04, 2025 12:07 AM
  • 93 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

Yes, Lovely Professional University (LPU) definitely offers a variety of Diploma programs, particularly in fields like Engineering (Polytechnic) and Management. These programs provide excellent career-focused training and are often available after the 10th grade, offering a direct path to technical and professional skills.

READ MORE...

Are the LPUNEST PYQs available?

-naveenUpdated on November 04, 2025 12:13 AM
  • 65 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

Yes, LPUNEST previous year question papers (PYQs) are available for applicants preparing for the exam! While the official LPU website provides Sample Questions and Mock Tests to reflect the current pattern, numerous educational platforms and student forums offer downloadable PDFs of actual past years' papers for comprehensive practice.

READ MORE...

I need my allotment order I had lost it. It is mandatory for appliying the scholarship

-Nvinod kumarUpdated on November 03, 2025 07:19 PM
  • 1 Answer
Soham Mitra, Content Team

Please specify which exam you are referring to so that we can look into which allotment order you are talking about.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Engineering Colleges in India

View All