
तुक्का टेक्निक से जेईई मेन 2026 क्रैक करना संभव है? (Is It Possible to Crack Jee Main 2026 with Tukka Technique?):
जेईई मेन की तैयारी कर रहे कुछ उम्मीदवारों का प्रश्न होता है कि क्या
जेईई मेन में तुक्का टेक्निक (Tukka Technique in JEE Main)
काम करता है। कुछ उम्मीदवारों के इस प्रश्न के लिए बता दें कि किसी भी परीक्षा में तुक्का टेक्निक (Tukka Technique) कभी भी काम नहीं करता है। हां, कुछ टेक्निक है, जिसका कुछ प्रतिशत काम करने की संभावना होती है। यहां हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो कुछ हद तक परीक्षा में काम करता है, लेकिन बता दें, छात्रों को इसपर ज्यादा निर्भर नहीं रहना चाहिए। ये टेक्निक भी तभी काम करता है जब आपने कुछ हद तक पढ़ाई की हों, यानी ये एक तरह का एलिमिनेशन (Elimination) टेक्निक जैसा होता है। यानी जब आपके पास चार विकल्प हो तो उसमें से दो ऐसे विकल्प को पहले ही बाहर कर दें, जिसका प्रश्न के उत्तर होने की संभावना बिल्कुल न हो। इसके बाद दो विकल्प आपके पास बचते हैं, जिसमें से एक को आपको चुनना होता है। वो एक विकल्प को चुनने के भी कुछ खास टिप्स होते हैं, जिसके बारे में हम इस लेख में बता रहे हैं।
तुक्का टेक्निक से जेईई मेन 2026 क्रैक करना संभव है? (Is It Possible to Crack Jee Main 2026 with Tukka Technique?)
इसके लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
इसे भी पढ़ें:
जेईई मेन पेपर 2 स्कोर बीआर्क एडमिशन स्वीकार करने वाले कॉलेज 2026
जेईई मेन में तुक्का टेक्निक (Tukka Technique in JEE Main in Hindi): जेईई मेन में स्टेप-बाई-स्टेप सफलता दिला सकता है
छात्रों की ऐसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जेईई मेन परीक्षा को क्रैक करने के लिए नीचे कुछ टिप्स और विशेष ट्रिक्स दिए गए हैं। जेईई मेन परीक्षा के लिए केवल कड़ी मेहनत और लंबे समय तक अध्ययन करने से भी अच्छे परिणाम मिलते हैं। जेईई मेन को क्रैक करने के लिए एक्सपर्ट के मुताबिक स्टेप-बाई-स्टेप तैयारी करनी चाहिए। जेईई मेन की तैयारी के लिए पहला चरण जेईई मेन सिलेबस 2026 और एग्जाम पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। सिलेबस को अच्छी तरह से समझने के बाद उम्मीदवारों को पता चल जाता है कि उन्हें क्या अध्ययन करने की आवश्यकता है। जेईई मेन की तैयारी के लिए सही समय अगर देखा जाए तो 11वीं कक्षा से ही शुरू होता है। जेईई मेन में ज्यादातर सवाल 11वीं और 12वीं से ही आते हैं। जेईई मेन 2026 की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू समय प्रबंधन भी है। यदि आप जेईई मेन 2026 के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स को जानते हैं, तो इससे आपका काम आसान हो जाता है। इसके अलावा जेईई मेन मॉक टेस्ट 2026 और सैंपल पेपर के साथ जेईई पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र का अभ्यास करना बहुत ही बेहतर पहल हो सकता है।इसे भी पढ़ें: जेईई मेन में 10,000 से 25,000 रैंक के लिए आईआईआईटी की लिस्ट 2026
जेईई मेन में तुक्का टेक्निक (Tukka Technique in JEE Main in Hindi): निगेटिव मार्किंग का रखें ख्याल
ये तो थे परीक्षा की तैयारी से पहले किए जाने वाली तैयारी के टिप्स, अब अगर कोई छात्र किसी कारण जेईई के लिए अच्छे से तैयारी नहीं कर पाए हो तो उनके लिए भी कुछ एक्सपर्ट के टिप्स हैं, जिससे वे काफी हद तक सफलता की ओर बढ़ सकते हैं। हां, लेकिन यहां हम एक बार फिर से आपको बता दें कि जेईई मेन बहुत ही कठिन परीक्षा माना जाता है, तो ऐसे टिप्स आपको सफलता की गारंटी नहीं देते हैं।एक बात और यहां बता दें कि जेईई मेन में निगेटिव मार्किंग भी है, तो आप जब भी कोई तुक्का लगा रहे हों, एक बात का ध्यान रखें कि आपकी एक गलती से आपके सही अंक भी प्रभावित हो सकता है। नीचे हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो परीक्षा सेंटर में कुछ हद तक आपकी मदद कर सकता है।
ये भी पढ़ें- जेईई मेन प्रिपरेशन टिप्स 2026
तुक्का टेक्निक से जेईई मेन 2026 क्रैक करना संभव है? (Is It Possible to Crack Jee Main 2026 with Tukka Technique in Hindi?): एलिमिनेशन टिप्स कर सकता है मदद
जेईई मेन परीक्षा में सेंटर पर कुछ प्रश्न को लेकर कुछ छात्र घबरा जाते हैं। कुछ प्रश्नों से उत्तर में कुछ छात्रों समझ में नहीं आता है कि वे क्या करें, ऐसे में एक तुक्का टेक्निक है एलिमिनेशन का, जिसमें सबसे पहले चार में से दो विकल्प को पहले हटा दिया जाता है, जिसके सही होने की संभावना बिल्कुल नहीं होता है। इसके बाद दो विकल्प में से किसी एक को चुनना होता है, इसके लिए छात्र ऐसे विकल्प पर ध्यान थोड़ा बहुत कैल्कुलेशन कर सकते हैं, जिसके होने का चांस होता है।इसे भी पढ़ें: जेईई मेन रैंक 25,000 से 50,000 के लिए NITs की लिस्ट 2026
जेईई मेन में तुक्का टेक्निक (Tukka Technique in JEE Main): पिछले साल का प्रश्न पत्र को हल करना
जेईई मेन परीक्षा में तुक्का टेक्निक तो कभी भी काम नहीं करता है, लेकिन एक टेक्निक है जो कुछ हद तक काम करता है, ये है पिछले साल के प्रश्न पत्र को हल करना। जेईई मेन परीक्षा में ज्यादातर प्रश्र 11वीं और 12वीं के सिलेबस से ही आते हैं, ऐसे में कुछ हद तक चांस होता है कि एक-दो प्रश्न पिछले साल के प्रश्र पत्र से मिल जाए। इसे लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि अगर संभव हो तो छात्र परीक्षा से एक दिन पहले जितना हो सके पिछले साल के प्रश्र पत्र को हल करने की कोशिश करें। ये टेक्निक आपको परीक्षा में क्वेश्चन पैटर्न को भी समझने में मदद करता है।ये भी चेक करें-
| जेईई मेन एग्जाम डेट 2026 | जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2026 |
|---|---|
| जेईई मेन एग्जाम पैटर्न 2026 | जेईई मेन सैंपल पेपर 2026 |
हम आशा करते हैं कि जेईई मेन 2026 के लिए यह लेख सहायक और जानकारी पूर्ण था। विशेष जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुड़े रहें।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
नही, जेईई मेन 2026 में तुक्का टेक्निक से सफल नही हो सकते है। जेईई मेन परीक्षा के लिए केवल कड़ी मेहनत और लंबे समय तक अध्ययन करने से भी अच्छे परिणाम मिलते हैं।
नहीं, किसी भी परीक्षा में तुक्का टेक्निक (Tukka Technique) कभी भी काम नहीं करता है।
क्या यह लेख सहायक था ?



















समरूप आर्टिकल्स
बेंगलुरु में बेस्ट आईआईटी जेईई कोचिंग इंस्टिट्यूट (Best IIT JEE Coaching Institutes in Bengaluru)
बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग के बाद टॉप एम.टेक कोर्सेस (List of Top M.Tech Courses after B.Tech Civil Engineering in Hindi): सिलेबस, कॉलेज और फीस
जेईई के अलावा टॉप 10 अन्य एंट्रेंस एग्जाम (Top 10 Entrance Exams Other Than JEE)
बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद एम.टेक कोर्सेस (List of M.Tech Courses after B.Tech Mechanical Engineering in Hindi): सिलेबस, कॉलेज, कोर्स और फीस
बी.टेक CSE के बाद एम.टेक कोर्सेस की लिस्ट (List of M.Tech Courses after B.Tech CSE in Hindi): सिलेबस, कॉलेज, कोर्स और फीस
भारत में रैंक वाइज टॉप 10 NIT कॉलेज (Rank Wise Top 10 NIT Colleges in India in Hindi)