उत्तर प्रदेश एम.टेक एडमिशन 2025 (Uttar Pradesh M.Tech Admission 2025 in Hindi) - UP M.tech डेट, एंट्रेंस एग्जाम, एप्लीकेशन फॉर्म, एलिजिबिलिटी, काउंसलिंग

Amita Bajpai

Updated On: August 28, 2025 01:37 PM

उत्तर प्रदेश एम.टेक एडमिशन 2025 (Uttar Pradesh M.Tech Admission 2025 in Hindi) जेईई मेन परीक्षा स्कोर के आधार पर विचार किया जाता है। यूपी एम.टेक एडमिशन 2025 (UP M.Tech admission 2025) से सम्बंधित सभी डिटेल्स की यहां जांच की जा सकती है।

उत्तर प्रदेश एम.टेक एडमिशन 2025 (Uttar Pradesh M.Tech Admission 2025 in Hindi)

यूपी एम.टेक एडमिशन 2025 (UP M.Tech Admission 2025 in Hindi): जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम उत्तर प्रदेश राज्य में एम.टेक एडमिशन (M.Tech Admission in Uttar Pradesh State) के लिए प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करती है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ उत्तर प्रदेश राज्य में इंजीनियरिंग की एडमिशन प्रक्रिया कोर्सों के संचालन के लिए जिम्मेदार है। एनटीए उन उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन एग्जाम 2025 आयोजित करता है जो उत्तर प्रदेश के संस्थानों में प्रस्तावित एम.टेक कोर्स में एडमिशन सुरक्षित करना चाहते हैं। यूपी से एम.टेक कोर्स में एडमिशन 2025 (Admission in M.Tech course 2025) एक निश्चित प्रक्रिया का पालन करता है जिसे उम्मीदवार को एडमिशन की पुष्टि के लिए पालन करना होगा। उम्मीदवार को पात्रता दिशानिर्देशों को पूरा करना, एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित होना, काउंसलिंग राउंड में उपस्थित होना और भाग लेने वाले संस्थानों में से एक में एम.टेक कोर्स (M.Tech course) में सीट के अंतिम आवंटन के लिए एडमिशन की पुष्टि करना सुनिश्चित करना होगा। उत्तर प्रदेश एम.टेक एडमिशन 2025 (Uttar Pradesh M.Tech Admission 2025 in Hindi) संबधित विस्तृत जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

ये भी चेक करें-

जेईई मेन पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर जेईई मेन सैंपल पेपर 2025
जेईई मेन मॉक टेस्ट 2025 जेईई मेन एग्जाम पैटर्न 2025

यूपी एम.टेक एडमिशन 2025 (UP M.Tech Admission 2025 in Hindi) - क्विक फैक्ट्स

जो छात्र उत्तर प्रदेश से एम. टेक एडमिशन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं। उनके लिए यूपी एम.टेक एडमिशन 2025 (UP M.Tech admission 2025 in Hin) की मुख्य विशेषताएं नीचे दी गई हैं।

विवरण

डिटेल्स

यूपी एम.टेक एडमिशन प्रोसेस 2025

यूपी एम.टेक एडमिशन

स्तर

स्नातकोत्तर

कंडक्टिंग बॉडी

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए)

भाग लेने वाले संस्थान

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU)
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर (एमएमएमयूटी)
हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय, कानपुर (HBUT)

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन

परीक्षा का तरीका

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)

परीक्षा आवृत्ति

वर्ष में दो बार

एडमिशन का आधार

जेईई मेन स्कोर एडमिशन के आधार पर किया जाएगा


यूपी एम.टेक एडमिशन डेट 2025 (UP M.Tech Admission Dates 2025 in Hindi)

यूपी एम.टेक एडमिशन (UP M.Tech admission) का आयोजन जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। यूपी एम.टेक एडमिशन 2025 (UP M.Tech Admission 2025) की महत्वपूर्ण तारीखें निम्नलिखित हैं:-

आयोजन

तारीख

जेके इंस्टीट्यूट में एम.टेक एप्लीकेशन डेट 2025

14 अगस्त, 2025 तक

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एम.टेक एप्लीकेशन डेट 2025 26 जुलाई, 2025 तक
IPU यूनिवर्सिटी एम.टेक एप्लीकेशन डेट 2025 30 जुलाई, 2025

गेट एप्लीकशन डेट 2025

28 अगस्त से 26 सितंबर, 2025



यूपी एम.टेक एडमिशन 2025 के लिए एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exams for UP M.Tech Admission 2025 in Hindi)

उत्तर प्रदेश राज्य में एम.टेक में एडमिशन (M.tech Admission in Uttar Pradesh) कोर्स को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जेईई मेन के आधार पर माना जाता है। यूपी एम.टेक एडमिशन (UP M.Tech admission) के लिए आयोजित काउंसलिंग राउंड में भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास वैध जेईई मेन स्कोरकार्ड होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों के पास वैध जेईई मेन स्कोर कार्ड है, वे सीधे यूपी एम.टेक काउंसलिंग (UP M.Tech counselling) राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश (यूपी) बी आर्क एडमिशन 2025

यूपी एम.टेक 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (UP M.Tech 2025 Eligibility Criteria in Hindi)

उत्तर प्रदेश राज्य में एम.टेक कोर्स (M.Tech course) के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इस प्रकार हैं: -

  • उम्मीदवार के पास प्रासंगिक विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

  • योग्यता परीक्षा में न्यूनतम प्रतिशत कम से कम 50% होना चाहिए।

  • उम्मीदवारों को अपनी बी.टेक डिग्री के आधार पर प्रासंगिक एम.टेक विशेषज्ञता का चयन करना होगा।

यूपी एम.टेक एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (UP M.Tech Application Form 2025 in Hindi)

जिन अभ्यर्थियों का नाम राष्ट्रीय स्तर की एंट्रेंस एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट में आया है, उन्हें काउंसलिंग राउंड में शामिल होना होगा। जिनके पास वैध जेईई मेन स्कोरकार्ड है वे सीधे उत्तर प्रदेश एम.टेक काउंसलिंग प्रक्रिया (M.Tech counselling process in Hindi) के लिए आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग राउंड में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन यूपी एम.टेक एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (UP M.Tech Application Form 2025 in Hindi) भरना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया से संबंधित सभी अधिसूचना जैसे उत्तर प्रदेश काउंसलिंग शेड्यूल, दस्तावेजों के सत्यापन का स्थान आदि AKTU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाते हैं।

यूपी एम.टेक एडमिशन 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for UP M.Tech Admission 2025 in Hindi)

उत्तर प्रदेश में एम.टेक कोर्स (M.Tch course in Uttar Pradesh) में एडमिशन के लिए तैयार किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है:

1. क्लास 10वीं प्रमाणपत्र

2. क्लास 12वीं प्रमाणपत्र

3. स्नातक स्तर के प्रमाण पत्र

4. वैध एंट्रेंस टेस्ट स्कोरकार्ड

5. जाति प्रमाण पत्र, यदि कोई हो

6. निवास प्रमाण पत्र, यदि कोई हो

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश बी.टेक एडमिशन 2025

यूपी एम.टेक एडमिशन प्रोसेस 2025 (UP M.Tech Admission Process 2025 in Hindi)

उत्तर प्रदेश राज्य में प्रस्तावित यूपी एम.टेक कोर्स में एडमिशन (Admission in UP M.Tech Course) को जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर माना जाता है। स्टेप-बाई-स्टेप एम.टेक की एडमिशन प्रक्रिया नीचे दी गयी है:-

  • एम.टेक कोर्स में एडमिशन चाहने वाले सभी अभ्यर्थी जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • एक बार, जेईई मेन परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हो जाने के बाद, संचालनकर्ता संस्था मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों की सूची जारी करती है। अब, उम्मीदवार यूपी एम.टेक काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • काउंसलिंग राउंड में आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है। जिनके योग्यता परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा है, उन्हें काउंसलिंग के समय परिणाम प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उन्हें प्रवेश के लिए विचार नहीं किया जाएगा।
  • यदि प्रस्तुत डाक्यूमेंट नकली हैं या स्पेफिकेशन के अनुसार रिलेवेंट नहीं हैं तो उम्मीदवार का एडमिशन रद्द भी किया जा सकता है।
  • भाग लेने वाले संस्थान में सीट आवंटन काउंसलिंग राउंड के बाद किया जाएगा और उम्मीदवारों की योग्यता और संबंधित संस्थान में सीटों की उपलब्धता के आधार पर विचार किया जाएगा।
  • सीटों के आवंटन की पुष्टि के लिए उम्मीदवार को काउंसलिंग के समय प्रारंभिक ट्यूशन फीस का भुगतान करना होगा।
ये भी चेक करें-
आईआईटी एमटेक फीस स्ट्रक्चर गेट स्कोर के बिना IITs, NITs में एमटेक कोर्सेस में एडमिशन कैसे मिलेगा?
बीटेक ईसीई के बाद टॉप एमटेक कोर्सों की लिस्ट --

यूपी एम.टेक फीस 2025 (UP M.Tech Fee 2025 in Hindi)

यूपी में सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों/संस्थानों में एम.टेक कोर्स के लिए ट्यूशन फीस यूपी सरकार के नवीनतम आदेशों के अनुसार परिभाषित की गई है। सेल्फ-फाइनेंस कोर्स प्रदान करने वाले  प्राइवेट/सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों में फीस यूपी सरकार द्वारा जारी नवीनतम अधिसूचना या आदेशों के अनुसार परिभाषित की जाएगी।

उत्तर प्रदेश एम.टेक एडमिशन 2025 (Uttar Pradesh M.Tech Admission 2025 in Hindi) संबंधित अधिक जानकारी के लिए, CollegeDekho पर बने रहें!

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

उत्तर प्रदेश एमटेक एडमिशन 2025 में भाग लेने वाले संस्थान कौन से हैं?

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU), मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर (MMMUT), हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय, कानपुर (HBUT) उत्तर प्रदेश एमटेक एडमिशन 2025 के भाग लेने वाले संस्थान हैं।

उत्तर प्रदेश (यूपी) एमटेक एडमिशन 2025 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या हैं?

उत्तर प्रदेश (यूपी) एमटेक एडमिशन 2025 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार, उम्मीदवार के पास प्रासंगिक विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता परीक्षा में न्यूनतम प्रतिशत कम से कम 50% होना चाहिए और उम्मीदवारों को अपनी बी.टेक डिग्री के आधार पर प्रासंगिक एम.टेक विशेषज्ञता का चयन करना होगा।

यूपी एमटेक एडमिशन 2025 के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट क्या हैं?

यूपी एमटेक एडमिशन 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेजों में से कुछ हैं क्लास 10वीं प्रमाणपत्र, क्लास 12वीं प्रमाणपत्र, स्नातक स्तर के प्रमाणपत्र और वैध एंट्रेंस टेस्ट स्कोरकार्ड। इन दस्तावेजों के अलावा, उम्मीदवार अपना जाति प्रमाण पत्र (यदि कोई हो), और अधिवास प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) अपलोड कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में टॉप एमटेक कॉलेज कौन से हैं?

उत्तर प्रदेश में टॉप एमटेक कॉलेजों में से कुछ हैं एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ, नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू), मुरादाबाद, इनवर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली, शोभित यूनिवर्सिटी, मेरठ, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी (आईआईएमटीयू), मेरठ।

उत्तर प्रदेश (यूपी) एमटेक एडमिशन के लिए आवश्यक एंट्रेंस एग्जाम कौन से हैं?

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेन) उत्तर प्रदेश (यूपी) एमटेक एडमिशन के लिए आवश्यक एंट्रेंस एग्जाम है।

/articles/uttar-pradesh-mtech-admission-process/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Engineering Colleges in India

View All