यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2023 जारी (UP Board 10th, 12th Result 2023 Jaari) - डायरेक्ट लिंकदेखें

Munna Kumar

Updated On: April 25, 2023 01:48 pm IST

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों (UP Board Result 2023) का इंतजार खत्म। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं। 
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कब आएगा

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 (UP Board Result 2023): यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों (UP Board 10th and 12th Result) का इंतजार खत्म। बोर्ड 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result 2023) जारी कर दिया गया है। जिसे छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) द्वारा यूपी बोर्ड की हाईस्कूल यानी 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से लेकर 03 मार्च तक आयोजित की गई थी। वहीं, यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थी। बोर्ड अब दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर तैयारी में जुटा है।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 लिंक!

यूपी बोर्ड 12वीं और 10वीं परिणाम 2023 (UP Board 10th, 12th Result 2023)

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2023 (UP Board 10th, 12th Exam 2023) में कुल 58,85,745 छात्र शामिल हुए हैं। इसमें हाईस्कूल यानी 10वीं के कुल छात्रों की संख्या 31,16,487 है, वहीं इंटरमीडिएट यानी 12वीं के कुल छात्रों की संख्या 27,69,258 है। बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 18 मार्च से प्रदेश भर में 258 केंद्रों पर कराया गया है। कुल 3.19 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक अप्रैल तक पूरा कर लिया गया है। बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 1,43,933 परीक्षक लगाए थे।
10वीं और 12वीं के बाद कोर्सेस
12वीं के बाद एविएशन12वीं के बाद आईटीआई कोर्सेस
12वीं के बाद नर्सिंग कोर्स12वीं के बाद B.Sc कोर्सेस
10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स12वीं में साइंस के बाद करना चाहते हैं बीएससी
भारत में पॉलिटेक्निक कोर्सेस 20238वीं और10वीं के बाद आईटीआई कोर्स
12वीं के बाद कॉमर्स के छात्रों के लिए बेहतरीन कोर्स10वीं के बाद नर्सिंग कोर्सेस

यूपी बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2023 ऑनलाइन चेक करें (UP Board Class 12th Result 2023 Check Online)

पहली बार हाईस्कूल की परीक्षा में प्रत्येक विषय में 20 अंक की परीक्षा OMR शीट पर ली गई है। जिसका मूल्यांकन यूपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान ही शुरू करा दिया था। इसकी निगरानी का कार्य सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों को सौंपा गया था। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कक्षा के रिजल्ट 2023 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं।

यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने की वेबसाइट (Website to see UP Board Result)

छात्र इन वेबसाइटों पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 
upresults.nic.in
upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in

85.33 फीसदी रहा था यूपी बोर्ड 12वीं के पिछले साल का रिजल्ट (Last year's result of UP Board 12th was 85.33 percent.)

पिछले साल यानी 2021-2022 सत्र में यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 85.33 फीसदी बच्चे पास हुए थे। जिसमें से लड़कों का पास प्रतिशत 81.21 रहा था, वहीं, 90.15 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी थी। रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वो अपनी कॉपियों की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को री-इवैल्युएशन फॉर्म भरने की जरूरत है। री-इवैल्युएशन या स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा। री-इवैल्युएशन या स्क्रूटनी के लिए प्रति विषय फीस जमा करने होते हैं। री-इवैल्युएशन की फीस 500 रुपये है। 
यूपी 12वीं बोर्ड महत्वपूर्ण लिंक
यूपी 12वीं बोर्ड 2023
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023
यूपी बोर्ड ग्रेडिंग सिस्टम 2023

कैसे चेक करें यूपी बोर्ड 10 वीं, 12 वीं रिजल्ट 2023? (How to Check UP Board 10th, 12th Result 2023?)

  • सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
  • अब यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट 2023 पर लिंक क्लिक करें।
  • अब आप अपना रोल नंबर दर्ज करें।
  • आपका यूपी बोर्ड 10वीं/12वींका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। 
  • ओरिजनल मार्कशीट आने तक आप यहां से डाउनलोड किए गए मार्कशीट का उपयोग कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं महत्वपूर्ण लिंक 2023:
यूपी 10वीं बोर्ड 2023
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023
यूपी बोर्ड ग्रेडिंग सिस्टम 2023

इसे भी पढ़ें: 12वीं के बाद एयर होस्टेस कोर्स (Air Hostess Courses after 12th) - पात्रता मानदंड, एडमिशन प्रोसेस और इंस्टिट्यूट की लिस्ट देखें

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/up-board-result-2023-kab-aayega/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

नवीनतम समाचार

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top
Planning to take admission in 2024? Connect with our college expert NOW!