यूपीटेट एग्जाम पैटर्न 2025 (UPTET Exam Pattern 2025 in Hindi) - पेपर I और II, सब्जेक्ट वाइज, मार्किंग स्कीम

Updated By Soniya Gupta on 05 Sep, 2025 11:51

Get UPTET Sample Papers For Free

यूपीटेट एग्जाम पैटर्न 2025 (UPTET Exam Pattern 2025 in Hindi)

यूपीटेट एग्जाम पैटर्न 2025 (UPTET Exam Pattern 2025 in Hindi) - उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) एग्जाम पैटर्न 2025 के अनुसार यूपीटेट के 2 पेपर होते हैं: पेपर 1 तथा पेपर 2, दोनों पेपर ऑफलाइन मोड यानि पेन और पेपर मोड में आयोजित किये जाते जाते हैं। यूपीटेट एग्जाम में 150 मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन होते हैं। प्रतियेक प्रश्न के लिए 1 अंक मिलता है। इस प्रकार UPTET एग्जाम 150 मार्क्स की होती है। UPTET एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। UPTET परीक्षा के लिए 2 घंटे 30 मिनट यानि 150 मिनट मिलते हैं। ऐसा कहे सकते हैं की एक क्वेश्चन को सॉल्व करने के लिए एक मिनट तथा 1 मार्क्स मिलता है। 

UPTET एग्जाम पैटर्न 2025  (UPTET Exam Pattern 2025 in Hindi) यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) द्वारा निर्धारित किया जाता है। जो उम्मीदवार यूपीटेट एग्जाम की तैयारी कर रहे है या करना चाहते हैं उनको यूपीटेट एग्जाम पैटर्न 2025 (UPTET Exam Pattern 2025 in Hindi) के बारे में पता होना चाहिए। यूपीटेट एग्जाम पैटर्न 2025 (UPTET Exam Pattern 2025)  की समझ होने से मार्किंग स्कीम तथा सिलेबस अच्छे से समझ आता है। UPTET की परीक्षा दो पेपरों - पेपर 1 और 2 के लिए आयोजित की जाती है। पेपर I और पेपर II के लिए यहां हिंदी भाषा में यूपी टेट एग्जाम पैटर्न 2025 (UPTET Exam Pattern 2025 in Hindi) उपलब्ध है।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपीटेट परीक्षा पेपर I (प्राथमिक शिक्षकों के लिए) और पेपर II (उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए) में विभाजित है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पेपर I और II के लिए यूपीटेट एग्जाम पैटर्न 2025 (UPTET Exam Pattern 2025 in Hindi) में बहुत अंतर है। नीचे दिए गए लेख में यूपीटेट एग्जाम पैटर्न 2025 (UPTET Exam Pattern 2025) और मार्किंग स्कीम को डिटेल में दिया गया है। उम्मीदवार नीचे यूपी टेट एग्जाम पैटर्न 2025 (UPTET Exam Pattern 2025 in Hindi) से संबंधित सभी डिटेल्स हिंदी में देख सकते हैं।

Upcoming Education Exams :

यूपीटेट एग्जाम पैटर्न 2025 (UPTET Exam Pattern 2025 in Hindi) - हाइलाइट्स

यूपीटेट एग्जाम पैटर्न 2025 (UPTET Exam Pattern 2025 in Hindi) से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु नीचे दिए गए हैं:

विवरणहाइलाइट
कुल पेपर की संख्यापेपर I-प्राथमिक स्तर
पेपर II-प्रारंभिक स्तर
परीक्षा का तरीकाऑफ़लाइन मोड
पूछे गए प्रश्नों के प्रकारमल्टीप्ल च्वॉइस प्रश्न
प्रत्येक पेपर का कुल अंक 150
प्रत्येक पेपर में पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या150
यूपीटेट के लिए मार्किंग स्कीमप्रत्येक सही उत्तर के लिए +1
नेगेटिव मार्किंगनेगेटिव मार्किंग नहीं होगी 
यूपीटेट परीक्षा 2025 के लिए समय 2 घंटे 30 मिनट - 150 मिनट 
यूपीटेट परीक्षा के लिए प्रस्तावित भाषाएँअंग्रेजी और हिंदी

यूपीटेट एग्जाम पैटर्न 2025 (UPTET Exam Pattern 2025 in Hindi) - पेपर I (प्राथमिक शिक्षक) के लिए

यूपी टेट पेपर I एग्जाम पैटर्न 2025 (UP TET Paper I Exam Pattern 2025 in Hindi) इस प्रकार है -

यूपीटेट पेपर I परीक्षा की अवधि और समय

2 घंटे 30 मिनट (150 मिनट)

सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

कुल अंक और प्रश्नों की संख्या

150 प्रश्न

150 अंक (प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक)

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

30 प्रश्न

30 अंक

भाषा I (हिन्दी)

30 प्रश्न

30 अंक

भाषा II (अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत)

30 प्रश्न

30 अंक

गणित 

30 प्रश्न

30 अंक

पर्यावरण अध्ययन

30 प्रश्न

30 अंक

निगेटिव मार्किंग

कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं 

कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं

समरूप परीक्षा :

यूपीटीईटी एग्जाम पैटर्न 2025 (UPTET Exam Pattern 2025 in Hindi) - पेपर II (उच्च प्राथमिक शिक्षक) के लिए

यूपीटेट के लिए पेपर-2 एग्जाम पैटर्न 2025 (Paper-II exam pattern 2025 for UPTET) इस प्रकार है -

यूपीटेट पेपर-2 परीक्षा की अवधि और समय

2 घंटे 30 मिनट (150 मिनट)

दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक

कुल अंक और प्रश्नों की संख्या

150 प्रश्न

150 अंक (प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक)

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

30 प्रश्न

30 अंक

भाषा I (हिन्दी)

30 प्रश्न

30 अंक

भाषा II (अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत)

30 प्रश्न

30 अंक

गणित / विज्ञान/सामाजिक अध्ययन (उम्मीदवार द्वारा चुना गया विषय)

60 प्रश्न

60 अंक

नेगेटिव मार्किंग

कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं 

कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं

यदि आप हिंदी भाषा में यूपीटेट एग्जाम पैटर्न डिटेल्स 2025 (UPTET Exam Pattern Details 2025 in the Hindi) ढूंढ रहे हैं, तो कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -

यूपीटेट एग्जाम पैटर्न 2025 (UPTET Exam Pattern 2025 in Hindi) - मार्किंग स्कीम

हमने पिछले अनुभागों में पेपर I और II दोनों के लिए यूपीटेट एग्जाम पैटर्न 2025 (UPTET Exam Pattern 2025 in Hindi) के बारे में चर्चा की है। दोनों पेपर में 150 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक सही प्रतिक्रिया के लिए अंक प्रदान किया जाता है और ध्यान देने योग्य सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि यूपीटेट के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

यूपीटेट के लिए मार्किंग स्कीम को नीचे दिए गए टेबल में दर्शाया गया है:

उत्तर 

यूपीटेट मार्किंग स्कीम 2025

सही उत्तर 

+1 अंक 

ग़लत उत्तर 

0 अंक

उत्तर नहीं देने पर 

0 अंक

ये भी पढ़ें-

यूपीटीईटी प्रिपरेशन स्ट्रेटजी 2025यूपीटेट सिलेबस 2025
यूपीटीईटी एडमिट कार्ड 2025यूपीटेट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025
यूपीटेट एप्लीकेशन फॉर्म 2025यूपीटेट रिजल्ट 2025

Want to know more about UPTET

FAQs about UPTET Exam Pattern

क्या UPTET के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग है?

नहीं,  UPTET के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। 

UPTET एग्जाम पैटर्न में पेपर 1 तथा पेपर 2 क्या है?

UPTET एग्जाम पैटर्न में पेपर 1 उन लोगों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाते हैं, जबकि पेपर 2 उन लोगों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों  को पढना चाहते हैं।

UPTET एग्जाम पैटर्न में कितनी भाषाएँ हैं?

UPTET एग्जाम पैटर्न द्विभाषी है। परीक्षा दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जाती है।

यूपी टेट एग्जाम पैटर्न में पेपर में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

यूपीटेट एग्जाम पैटर्न में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।

यूपीटेट एग्जाम पैटर्न के अनुसार, यूपीटेट परीक्षा में प्रत्येक पेपर के लिए कितने अंक निर्धारित हैं?

यूपीटीईटी एग्जाम पैटर्न के अनुसार, यूपीटीईटी परीक्षा में प्रत्येक पेपर के लिए 150 अंक निर्धारित हैं।

UPTET एग्जाम पैटर्न के अनुसार कितने पेपर होते हैं?

UPTET एग्जाम पैटर्न के अनुसार, दो परीक्षाएं होती हैं: पेपर I (प्राथमिक स्तर), और पेपर II (प्राथमिक स्तर)।

View More

Still have questions about UPTET Exam Pattern ? Ask us.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

Top