एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नीट 2024 आंसर की 29 मई, 2024 को पीडीएफ प्रारूप में जारी कर दी गयी है। परिणामों के साथ ओएमआर शीट भी प्रकाशित की गयी है।
हां, उम्मीदवार एनटीए की नीट वेबसाइट - नीट.nta.nic.in पर ऑफिशियल खाते में लॉग इन करके रिस्पांस सीट के माध्यम से स्कैन कर सकते हैं। उम्मीदवार INR 200 के ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करके भी आपत्तियां उठा सकते हैं।
जब आप नीट उत्तर कुंजी को चुनौती दे रहे हैं, तो आपको यह बताना होगा कि आप इसे गलत क्यों मानते हैं। इसके लिए आपको शुल्क देना होगा। यदि आपका दावा सही साबित होता है, तो राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी। यदि नहीं, तो आप पैसे खो देंगे।