नीट आंसर की 2026 ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
फाइनल नीट आंसर की 2026 (Final NEET Answer Key 2026) जून, 2026 में जारी की जाएगी। इसके पहले प्रोविजनल नीट आंसर की 2026 भी जून, 2026 में जारी की जाएगी।
एनटीए ऑफिशियल वेबसाइट पर फाइनल नीट आंसर की 2026 (Final NEET Answer Key 2026) जून, 2026 में जारी की जाती है। प्रोविजनल नीट आंसर की जून, 2026 में जारी की जाएगी।
हां, उम्मीदवार एनटीए की नीट वेबसाइट - नीट.nta.nic.in पर ऑफिशियल खाते में लॉग इन करके रिस्पांस सीट के माध्यम से स्कैन कर सकते हैं। उम्मीदवार INR 200 के ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करके भी आपत्तियां उठा सकते हैं।
जब आप नीट आंसर की 2026 को चुनौती दे रहे हैं, तो आपको यह बताना होगा कि आप इसे गलत क्यों मानते हैं। इसके लिए आपको शुल्क देना होगा। यदि आपका दावा सही साबित होता है, तो राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी। यदि नहीं, तो आप पैसे खो देंगे।