हाँ, आप B.Sc के बाद M.A कर सकती हैं। अगर आप M.A उन्हीं विषयों में करना चाहती हैं जो Arts या Humanities से जुड़े हों (जैसे Hindi, English, History, Political Science आदि), तो कुछ यूनिवर्सिटीज़ इसकी इजाज़त देती हैं, लेकिन ज़्यादातर मामलों में आपको उस विषय में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। सेकेंड डिवीजन से पास होने से ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता, बस यूनिवर्सिटी की eligibility criteria को एक बार चेक ज़रूर कर लें।
हर यूनिवर्सिटी के अपने नियम होते हैं, इसलिए जिस यूनिवर्सिटी में आप आवेदन करना चाहती हैं, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर M.A कोर्स की eligibility ज़रूर देख लें।
Maharani Lal Kunwari PG College Bsc honers hota hai college se
How many of fees Ba please tell me
What is procedure of admission in mlk pg college in masters of zoology
MSC botany fees total mlk pg college Balrampur