यदि आपका 12वीं में कंपार्टमेंट लग गया है तो आपको दोबारा से परीक्षा में बैठना होगा और पासिंग मार्क्स प्राप्त करके सफलता प्राप्त करनी होगी। बोर्ड के परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्किम के अनुसार यदि आपने प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट में पूर्ण अंक प्राप्त किया है तो आपको दोबारा से प्रैक्टिकल देने की आवश्यकता नहीं है। आपको प्रैक्टिकल तभी देने के लिए कहा जायेगा जब आपने न्यूनतम पासिंग मार्क्स प्राप्त न किया हो। यदि, आप प्रैक्टिकल में पासिंग मार्क्स प्राप्त करने में सफल रहते हैं तो आपको इस बात की बिलकुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं है कि परीक्षा में दोबारा से बैठने के लिए कहा जायेगा। प्रैक्टिकल और इंटरनल के मार्क्स आपके कम्पार्टमेंट परीक्षा में प्राप्त अंक के साथ जोड़ दिए जायेंगे।
कंपार्टमेंट परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण लेख देखें:
0
0
0How can I get my degree certificate (batch 2019-2022)
Where can I find last 5 years question papers of CU BCOM HONOURS 3rd semester Financial Accounting 2
I want pyqs of last 5 years for Maharashtra HSC.
what is bca placement for 2025 quantum university