JEE Main 2023: परीक्षा के लिए NTA की नई एडवाइजरी; तकनीकी परेशानी की स्थिति में मिलेगा एक्स्ट्रा टाइम

Munna Kumar

Updated On: January 25, 2023 11:36 am IST

New Advisory for JEE Main 2023 Exam: जेईई मेन परीक्षा 2023 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नई एडवाइजरी जारी की है। NTA  ने सब्जेक्ट स्पेशल इंस्ट्रक्शंस भी जारी की है।
NTA की नई एडवाइजरी

New Advisory for JEE Main 2023 Exam: जेईई मेन परीक्षा 2023 (JEE Main 2023 Exam) को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नई एडवाइजरी जारी की है। NTA  ने सब्जेक्ट स्पेशल इंस्ट्रक्शंस भी जारी की है। इसके तहत उम्मीदवारों को किसी भी तरह की तकनीकी परेशानी के कारण बर्बाद हुए समय के लिए अलग से टाइम दिया जाएगा। एनटीए ने कहा है कि परीक्षा हॉल में उम्मीदारों को आई तकनीकी परेशानी जैसे कंप्यूटर टर्मिनल या अन्य उपकरणों में आई खराबी के कारण बर्बाद हुए समय के लिए वे उन्हें घबराना नहीं है। उम्मीदवार को परीक्षा के लिए पूरे तीन घंटे का समय दिया जाएगा। उम्मीदवार किसी भी तरह की तकनीकी खराबी आने पर तुरंत वीक्षक से संपर्क करें। उम्मीदवार की शिकायत के तुरंत बाद कंप्यूटर टर्मिनल या संबंधित खबार उपकरण बदल दिए जाएंगे। इस दौरान जो भी समय बर्बाद होगा, उसके लिए उम्मीदवार को अलग से समय दिया जाएगा। 

प्रश्न में शंका होने की स्थिति में इंग्लिश वर्जन को फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं। जेईई मेन परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में आयोजित किए जा रहे हैं। इंग्लिश के अलावा दूसरी भाषाओं के प्रश्न में किसी भी तरह की शंका या परेशानी होने पर उम्मीदवार इंग्लिश वर्जन को फॉलो कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023 Exam) के पहले दिन की परीक्षा के लिए 600 छात्रों का एडमिट कार्ड रोक दिया था। एनटीए ने ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म में सॉफ्टवेयर के माध्यम से फोटो और हस्ताक्षर मिलान में आई गड़बड़ी के बाद एडमिट कार्ड रोक दिया था। एनटीए ने बताया था कि ज्यादातर छात्रों के फोटो एक-दूसरे से काफी हद तक मिलते-जुलते दिख रहे थे। उन्होंने आशंका जताई थी कि फोटोशॉप के जरिए इन फोटो में छेड़छाड़ की गई है। 

एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी के मुताबिक इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए जेईई मेन और मेडिकल में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा को फर्जी अभ्यर्थियों से बचाने के लिए सॉफ्टवेयर से पहली बार फोटो और हस्ताक्षर का मिलान किया गया है। जिसमें इस तरह की गड़बड़ी सामने आई है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस गड़बड़ी के संबंध में सभी सस्पेक्ट उम्मीदवारों से ई-मेल के माध्यम से 25 जनवरी जबाव मांगा है। यदि छात्र फोटो को लेकर कोई जबाव नहीं देते हैं या फोटो में कोई छेड़छाड़ पाया जाता है, तो उन्हें जनवरी सेशन की परीक्षा में ही शामिल होने नहीं दिया जाएगा। बता दें, जेईई मेन 2023 सेशन 1 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। वहीं फेज 2 6 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2023 तक आयोजित होगा। 

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/news/national-testing-agency-has-issued-a-new-advisory-for-jee-main-2023-exam-35817/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top
Planning to take admission in 2024? Connect with our college expert NOW!