होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा के लिए जेईईसीयूपी सिलेबस (JEECUP Syllabus for Diploma in Hotel Management): परीक्षा पैटर्न, पात्रता और एप्लीकेशन फॉर्म

Munna Kumar

Updated On: July 04, 2024 05:00 pm IST

जेईईसीयूपी संयुक्त एंट्रेंस परीक्षा परिषद (Joint Entrance Examination Council), उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किया जाता है। होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा के लिए जेईईसीयूपी सिलेबस के साथ एप्लीकेशन फॉर्म, योग्यता और परीक्षा पैटर्न के बारे में विशेष जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें। 

होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा के लिए जेईईसीयूपी सिलेबस

संयुक्त एंट्रेंस परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (Joint Entrance Examination Council Uttar Pradesh) होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा (Diploma in Hotel Management), पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और फार्मेसी में डिप्लोमा (diploma in Technology Pharmacy) में एडमिशन के लिए एक राज्य स्तरीय एंट्रेंस परीक्षा है। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (Uttar Pradesh Board of Technical Education) से संबद्ध रखने वाले पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिला दिया जाता है।

बता दें, नए अपडेट किए गए शेड्यूल के अनुसार, जेईईसीयूपी 2024 परीक्षाएं 13, 14, 15, 16, 18, 19 और 20 जून, 2024 को आयोजित को आयोजित की गई है।यूपीजेईई 2024 का रिजल्ट 27 जून, 2024 को जारी किया गया है। उम्मीदवार वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जेईईसीयूपी रिजल्ट 2024 (JEECUP Result 2024) की जांच करने के लिए आधिकारिक लिंक प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा में प्राप्त अंक जेईईसीयूपी रैंक कार्ड 2024 (JEECUP Rank Card 2024) के रूप में जारी किए गए हैं और छात्र इसे अपने आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। टेस्ट स्कोर और रैंक के आधार पर, उम्मीदवारों का चयन जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2024 (JEECUP Counselling 2024) के लिए किया जाएगा।

जेईईसीयूपी 2024 महत्वपूर्ण तारीखें (JEECUP 2024 Important Dates)

जेईईसीयूपी 2024 महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल पर एक नज़र डालें। हालांकि ये तारीखें पिछले साल के हिसाब से अपेक्षित है। फाइनल तारीखें जल्द दी काउंसिल द्वारा अपेडेट किया जाएगा।

आयोजन

तारीखें

जेईईसीयूपी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म की शुरुआत

8 जनवरी 2024

एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए अंतिम तारीख

10 मई 2024

जेईईसीयूपी 2024 एडमिट कार्ड

28 मई, 2024

जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा तारीखें

13 से 20 जून, 2024 (17 जून को छोड़कर)

जेईईसीयूपी 2024 रिजल्ट

27 जून 2024 (जारी)

जेईईसीयूपी 2024 सिलेबस (JEECUP 2024 Syllabus)

जेईईसीयूपी 2024 सिलेबस संयुक्त एंट्रेंस परीक्षा परिषद (JEEC), उत्तर प्रदेश द्वारा तय किया जाता है। उम्मीदवार नीचे दिए गए टेबल से जेईईसीयूपी 2024 के लिए होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा (Diploma in Hotel Management and Catering Technology) के सिलेबस की जांच कर सकते हैं।

विषय

सिलेबस

तर्क और तार्किक चर्चा (Reasoning & Logical Discussion)

10वीं/12वीं सिलेबस और प्रतियोगी परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रश्न।

संख्यात्मक क्षमता और वैज्ञानिक योग्यता (Numerical Ability & Scientific aptitude)

अंग्रेज़ी (English)

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

जेईईसीयूपी 2024 पात्रता मानदंड (JEECUP 2024 Eligibility Criteria)

परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को जेईईसीयूपी 2024 पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा। होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा के लिए जेईईसीयूपी का पात्रता मानदंड नीचे दिया गया है।

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास।

  • होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा के लिए आवश्यक न्यूनतम प्रतिशत 35% है।

  • उम्मीदवारों की आयु 01 जुलाई 2024 तक कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए।

जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा पैटर्न (JEECUP 2024 Exam Pattern)

जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा पैटर्न के मुताबिक जेईईसीयूपी परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार अंक होते है, गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाता है। जेईईसीयूपी कुल 3 घंटे की अवधि के साथ ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाता है। उम्मीदवार जेईईसीयूपी परीक्षा के प्रश्नों का उत्तर अंग्रेजी भाषा या हिंदी भाषा में दे सकते हैं। नीचे दिए गए टेबल में होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा के लिए परीक्षा पैटर्न देखें।

विषय

वेटेज

तर्क और तार्किक चर्चा (Reasoning & Logical Discussion)

25%

संख्यात्मक क्षमता और वैज्ञानिक योग्यता (Numerical Ability & Scientific aptitude)

25%

अंग्रेज़ी (English)

25%

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

25%

जेईईसीयूपी का एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें? (How to fill JEECUP Application Form?)

जेईईसीयूपी का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को देखें।

  • जेईईसीयूपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

  • 'अभी आवेदन करें' पर जाएं

  • पेपर के समूह का चयन करें

  • सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें जैसे उम्मीदवार का नाम, स्थायी पता और संपर्क डिटेल्स

  • 'आगे बढ़ने के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें

  • एप्लीकेशन फॉर्म में उल्लिखित सभी दस्तावेजों को संलग्न करें।

  • आवेदन शुल्क जमा करें

  • एक बार हो जाने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और शुल्क रसीद और एप्लीकेशन फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें।

जेईईसीयूपी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for JEECUP Application Form 2024)

उम्मीदवारों को जेईईसीयूपी के एप्लीकेशन फॉर्म 2024 के साथ अपने हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी संलग्न करनी होगी। दस्तावेजों के लिए आकार और आयाम नीचे दिए गए हैं।

दस्तावेज़

फ़ाइल फ़ॉरमेट

साइज

फ़ाइल का साइज़

उम्मीदवार के हस्ताक्षर

जेपीईजी

3.5 सेमी x 1.5 सेमी

1 केबी से 30 केबी

फोटो लेने के तारीख के साथ अभ्यर्थी का रंगीन फोटोग्राफ और उस पर छपे अभ्यर्थी का नाम

जेपीईजी

3.5 सेमी x 4.5 सेमी

4 केबी से 200 केबी

जेईईसीयूपी 2024 आवेदन शुल्क (JEECUP 2024 Application Fee)

उम्मीदवार किसी भी ऑनलाइन भुगतान मोड जैसे डेबिट कार्ड / नेटबैंकिंग / क्रेडिट कार्ड या उपलब्ध बैंक के ई-चालान के माध्यम से जेईईसीयूपी 2024 का आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।

जेईईसीयूपी 2024 रिजल्ट (JEECUP 2024 Result)

जेईईसीयूपी 2024 रिजल्ट यूपीजेईई 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट पर 27 जून 2024 को जारी किया गया है। जेईईसीयूपी 2024 रिजल्ट में प्रत्येक उम्मीदवार के स्कोर के साथ-साथ उन उम्मीदवारों की स्थिति भी शामिल है, जिन्होंने जेईईसीयूपी काउंसलिंग प्रक्रिया 2024 के लिए क्वालीफाई किया है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सीट आवंटन के लिए केवल स्टेट ओपन रैंक पर विचार किया जाएगा।

जेईईसीयूपी 2024 आंसर की (JEECUP 2024 Answer Key)

जेईईसीयूपी 2024 आंसर की में जेईईसीयूपी 2024 के सभी प्रश्नों के सही उत्तर होते हैं। जेईईसीयूपी 2024 रिजल्ट (JEECUP 2024 Result) के साथ ही जेईईसीयूपी 2024 आंसर की (JEECUP 2024 Answer Key) जारी कर दिया गया है। पहले 21 जून 2024 को प्रोविजनल आंसर की जारी किया गया था, जिसे उम्मीदवार 100 रुपये (चुनौतीपूर्ण शुल्क) की राशि जमा करने के बाद किसी भी प्रतिक्रिया / उत्तर को चुनौती दे सकते थे। चैलेंज सही पाए जाने पर ही चैलेंजिंग फीस वापस की जाती है।

जेईईसीयूपी 2024 कट-ऑफ (JEECUP 2024 Cut-Off)

जेईईसीयूपी कटऑफ कुछ महत्वपूर्ण कारकों पर आधारित होता है, जैसे कि कुल सीटों की संख्या और परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या। फाइनल जेईईसीयूपी 2024 कट-ऑफ को क्लोजिंग रैंक और ओपनिंग रैंक घोषित किया जाता है। उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड, संस्थान और कार्यक्रम का चयन करके कटऑफ की जांच कर सकते हैं।

बेस्ट होटल मैनेजमेंट कोर्सेस की लिस्ट

उत्तर प्रदेश में होटल मैनेजमेंट के लिए कई अन्य एंट्रेंस परीक्षाएं हैं जैसे UPSEE BHMCT , AIMA UGAT और NCHM JEE । उम्मीदवार होटल प्रबंधन में प्रवेश के लिए Collegedekho का Common Application Form भी भर सकते हैं। इसके अलावा, जो लोग hotel management admission से संबंधित किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं, वे हमारे टोल-फ्री नंबर 18005729877 पर कॉल कर सकते हैं या CollegeDekho QnA Zone पर प्रश्न पोस्ट कर सकते हैं।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/jeecup-syllabus-diploma-hotel-management/
View All Questions

Related Questions

I have to joined this collage.how can I join it.

-arvind bhannareUpdated on July 25, 2024 05:21 PM
  • 1 Answer
Priya Haldar, Student / Alumni

Dear Arvind,

The application form for Government Polytechnic Nagpur can be downloaded from the college website. The application fee is Rs 500 for the general category and Rs 250 for the reserved categories. After the application deadline, the college will shortlist the candidates based on merit. The shortlisted candidates will be called for an interview. The interview will be conducted to assess the candidate's academic knowledge, aptitude, and personality. The final selection of candidates will be based on the marks obtained in the interview and the merit of the candidate's 12th standard examination.

READ MORE...

I want to know cits course detail

-pursottam mandalUpdated on July 26, 2024 08:58 PM
  • 2 Answers
rohit, Student / Alumni

Yes

READ MORE...

What if i forgot to lock my choice?

-BhawnaUpdated on July 26, 2024 04:44 PM
  • 1 Answer
Soham Mitra, Student / Alumni

In case you forget to lock your choice during UBTER JEEP counselling, the filled choices will be automatically locked

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Hotel Management Colleges in India

View All
Top
Planning to take admission in 2024? Connect with our college expert NOW!