राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 (Rajasthan Polytechnic Admission 2024): तारीखें, एप्लीकेशन फॉर्म, चयन प्रक्रिया

Munna Kumar

Updated On: August 13, 2024 03:18 pm IST

राजस्थान डिप्लोमा पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 (Rajasthan Diploma Polytechnic Admission 2024) कक्षा 10वीं के रिजल्ट पर आधारित है। राज्य भर में 134 से अधिक पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं, और इन कॉलेजों में लगभग 30,000 सीटें उपलब्ध हैं।  

 

राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024

राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 (Rajasthan Polytechnic Admission 2024): राजस्थान डिप्लोमा पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 (Rajasthan Diploma Polytechnic Admission 2024) प्रोसेस तकनीकी शिक्षा निदेशालय, राजस्थान (Directorate of Technical Education, Rajasthan) की ओर से बंद हो गया है। 16 अगस्त 2024 से राजस्थान पॉलिटेक्निक में एडमिशन (Admission in Rajasthan Polytechnic) में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए कक्षाएं प्ररंभ हो रही है।
बता दें, राजस्थान पॉलिटेक्निक में एडमिशन (Admission in Rajasthan Polytechnic) पाने के लिए, छात्रों को राजस्थान माध्यमिक बोर्ड से अपनी कक्षा 10वीं में कम से कम 35% प्राप्त करना होता है। उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं की परीक्षा में गणित और भौतिकी को अलग-अलग पास करना भी अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवार विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेस (Diploma courses) में एडमिशन लेने के पात्र होते हैं। जो छात्र विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं, वे राजस्थान डिप्लोमा पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 (Rajasthan Diploma Polytechnic Admission 2024) के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को देख सकते हैं। इस लेख में, हम राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 (Rajasthan Diploma Polytechnic Admission 2024) के बारे में महत्वपूर्ण तिथियों, पात्रता मानदंड, आवेदन पत्र और अन्य संबंधित विवरणों के बारे में भी चर्चा करेंगे।

राजस्थान पॉलिटेक्निक सीट आवंटन 2024 (Rajasthan Polytechnic Seat Allotment 2024)

तकनीकी शिक्षा निदेशालय, राजस्थान ने 18 जुलाई, 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राउंड 1 के लिए सीट आवंटन 2024 परिणाम जारी कर दिया था। उम्मीदवार अपने आवेदन आईडी, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड जैसे क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करके अपने आवंटन विवरण की जांच कर सकते थे। इससे पहले तकनीकी शिक्षा निदेशालय, राजस्थान (Directorate of Technical Education, Rajasthan) ने राजस्थान पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फार्म 2024 (Rajasthan Polytechnic Application Form 2024) आधिकारिक वेबसाइट @dte.rajasthan.gov.in पर 3 जून 2024 को जारी कर दिया था। जिसे छात्र 28 जून तक भरकर जमा करना था। तकनीकी शिक्षा निदेशालय, राजस्थान की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 7 अगस्त 2024 तक एडमिशन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। 13 अगस्त, 2024 को विश्वविद्यालय स्तर पर आंतरिक स्लाइडिंग की गई है। वहीं 16 अगस्त, 2024 से कक्षाएं प्रारंभ हो रही है।

बता दें, राज्य भर में 134 से अधिक पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं, और इन कॉलेजों में लगभग 30,000 सीटें उपलब्ध हैं। इन संस्थानों द्वारा प्रस्तावित कोर्सेस एआईसीटीई और तकनीकी शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, जोधपुर द्वारा अनुमोदित हैं।

राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन तारीखें 2024 (Rajasthan Polytechnic Admission Dates 2024)

राजस्थान डिप्लोमा पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 (Rajasthan Diploma Polytechnic Admission 2024) से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें निम्नलिखित हैं:-

आयोजन

तारीखें

राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि 3 जून, 2024
राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 आवेदन पत्र की फाइनल तिथि 28 जून, 2024
राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी 3 जुलाई, 2024
प्रोविजनल मेरिट सूची पर आपत्तियां प्रस्तुत करना 4 से 8 जुलाई, 2024
राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 फाइनल मेरिट सूची जारी 15 जुलाई, 2024
राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 राउंड 1 सीट आवंटन 18 जुलाई, 2024
सीट आवंटित होने के बाद 1000 रुपये शुल्क देकर निर्धारित नोडल केंद्र पर रिपोर्ट करना 19 से 23 जुलाई, 2024
अपवर्ड मूवमेंट 25 जुलाई, 2024
राजस्थान पॉलिटेक्निक 2024 सीट आवंटन राउंड 2 29 जुलाई, 2024
सीट आवंटित होने के बाद 1000 रुपये शुल्क देकर निर्धारित नोडल केंद्र पर रिपोर्ट करना 30 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक
सीट आवंटन के दूसरे चरण के बाद दस्तावेज़ सत्यापन 5 अगस्त से 8 अगस्त, 2024
विश्वविद्यालय स्तर पर आंतरिक स्लाइडिंग 13 अगस्त, 2024
कक्षाओं का प्रारंभ 16 अगस्त, 2024

राजस्थान पॉलिटेक्निक पात्रता मानदंड 2024 (Rajasthan Polytechnic Eligibility Criteria 2024)

राजस्थान में पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए एडमिशन के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड नीचे दिया गया है:

  • उम्मीदवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा (कक्षा 10वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • उम्मीदवार ने क्लास 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 35% अंक स्कोर किया हो।

  • उसे गणित और विज्ञान विषय अलग से पास होना चाहिए।

  • एडमिशन के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान बीटेक एडमिशन 2024

राजस्थान पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म 2024 (Rajasthan Polytechnic Application Form 2024)

जो उम्मीदवार राजस्थान के राज्य में डिप्लोमा पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें hte.rajasthan.gov.in पर अवश्य जाना चाहिए, जो राजस्थान प्राविधिक शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट है।

  • होम पेज पर, उम्मीदवार को एडमिशन टैब का चयन करना होगा और आवेदन करने के लिए पॉलिटेक्निक एडमिशन लिंक पर जाना होगा।

  • आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और आवेदन जमा करने की समय सीमा तारीख से पहले जमा करना होगा।

  • आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार को पंजीकृत ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर SMS पर एक पावती प्राप्त होगी।

राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन/ चयन प्रक्रिया 2024 (Rajasthan Polytechnic Admission/ Selection Process 2024)

राजस्थान के विभिन्न संस्थानों में संचालित डिप्लोमा कोर्सेस के लिए केंद्रीकृत एडमिशन प्रक्रिया के तहत एडमिशन दिया जाता है। चयन योग्यता के आधार पर किया जाता है अर्थात योग्यता परीक्षा (दसवीं कक्षा या समकक्ष) में उम्मीदवारों का प्रदर्शन तय करता है।

राजस्थान के राज्यों में प्रस्तावित डिप्लोमा पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन के लिए पूरी चयन प्रक्रिया यहां बताई गई है:

स्टेप 1- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें

तकनीकी शिक्षा बोर्ड राजस्थान राजस्थान राज्य में डिप्लोमा कोर्सेस के लिए एडमिशन प्रक्रिया का प्रबंधन करता है। राजस्थान राज्य में डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन चाहने वाले अभ्यर्थियों को तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट राजस्थान पर जाना होगा, एडमिशन पोर्टल पर खाता बनाना होगा और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

स्टेप 2 - दस्तावेज अपलोड करें

आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म में पूरा डिटेल्स भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।

स्टेप 3 - पावती प्राप्त करें

संबंधित परीक्षा अधिकारियों द्वारा आवेदन और आवश्यक दस्तावेज प्राप्त होने के बाद, आवेदक को आवेदन की पावती के लिए एक ईमेल / SMS प्राप्त होता है।

स्टेप 4 - एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करें

यदि आवेदक आवेदन में कोई सुधार करना चाहता है, तो उसे ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और आवेदन को संपादित करना होगा। आवेदक को परिभाषित तारीख से पहले एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करना सुनिश्चित करना चाहिए, ऐसा न करने पर आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।

स्टेप 5 - मेरिट लिस्ट

प्राप्त सभी आवेदनों और अपलोड किए गए दस्तावेजों की अधिकारियों द्वारा जांच की जाती है जिसके बाद उम्मीदवारों का प्रोविजनल मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है। परिभाषित तारीखें पर ऑफिशियल पोर्टल पर प्रकाशित मेरिट लिस्ट/श्रेणीवार मेरिट लिस्ट तैयार किया गया है।

एक बार उम्मीदवारों के संदेह और मुद्दों का समाधान हो जाने के बाद, प्राधिकरण फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करता है जिसके बाद परिवर्तन के लिए कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाता है।

स्टेप 6- दस्तावेज़ सत्यापन

एक बार सीट आवंटन का पहला दौर हो जाने के बाद, जिन उम्मीदवारों को किसी संस्थान में सीट आवंटित की जाती है, उन्हें ओरिजिनल प्रमाणपत्रों को सत्यापित करने के लिए निर्दिष्ट नोडल केंद्र पर जाना चाहिए। उम्मीदवार को 1000/- रुपये भी जमा करने होंगे। जो लोग सीट आवंटन के दूसरे दौर में उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें नोडल केंद्र के अधिकारियों को इसकी सूचना देनी होगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान पीटीईटी 2024

राजस्थान पॉलिटेक्निक सीट मैट्रिक्स और आरक्षण नीति 2024 (Rajasthan Polytechnic Seat Matrix and Reservation Policy 2024)

निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रत्येक शाखा के लिए 15% सीटें प्रबंधन कोटा के माध्यम से एडमिशन के लिए आरक्षित हैं। एडमिशन संस्थान द्वारा निर्धारित नियमों के आधार पर किया जाता है।

हालांकि, सार्वजनिक-निजी भागीदारी नीति के तहत राजस्थान में संस्थान प्रबंधन कोटा के माध्यम से एडमिशन पर विचार नहीं करते हैं।

राजस्थान के संस्थानों में पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन के लिए श्रेणीवार सीट आरक्षण नीचे समझाया गया है:

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग : डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए कुल सीटों का 16% अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है और 12% ST / OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) श्रेणी के लिए है। कुल आरक्षित सीटों में से, प्रत्येक श्रेणी के तहत महिलाओं के लिए 25% सीटें आरक्षित हैं।

आरक्षण के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को एडमिशन के समय आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

ईडब्ल्यूएस: आर्थिक रूप से कमजोर सेक्शन (EWS) उम्मीदवारों को राज्य के संबंधित संस्थान में कुल 10% सीट आरक्षण की पेशकश की जाती है।

सैन्य कर्मियों के वार्ड

राजस्थान राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 5% सीटें उन उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं जो रक्षा कर्मियों के आश्रित हैं। भूतपूर्व सैनिक कल्याण, रक्षा मंत्रालय के अनुसार पूर्व सैनिकों/सैनिकों के आश्रितों को परिभाषित प्राथमिकता दिशा-निर्देशों के आधार पर आरक्षण नीति में प्राथमिकता दी जाएगी।

शारीरिक रूप से विकलांग (PH):

भारत में सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में कुल सीटों का 4% उन उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है जो शारीरिक रूप से विकलांग (PH) श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।

विधवा / तलाक

महिलाओं के लिए आरक्षित कुल सीटों में से 50% उन महिलाओं के लिए हैं जो विधवा/तलाक की श्रेणी में आती हैं।

इसके अलावा, प्रवासियों द्वारा परिभाषित दिशा-निर्देशों के अनुसार कुछ सीटें सिंगल मदर डिपेंडेंट और कश्मीरी प्रवासियों के लिए भी आरक्षित हैं।

राजस्थान में विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में श्रेणीवार सीट की उपलब्धता और आरक्षण की जांच करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को देखें:-

राजस्थान पॉलिटेक्निक सीट रिजर्वेशन

राजस्थान पॉलिटेक्निक फीस स्ट्रक्चर (Rajasthan Polytechnic Fees Structure)

राजस्थान के विभिन्न संस्थानों में पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस संरचना की जांच करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

राजस्थान पॉलिटेक्निक फीस स्ट्रक्चर

अधिक शैक्षिक जानकारी के लिए, CollegeDekho के साथ बने रहें!

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन तारीखें कौन जारी करता है?

तकनीकी शिक्षा निदेशालय, राजस्थान (Directorate of Technical Education, Rajasthan) राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन (Rajasthan Polytechnic Admission) के लिए तारीखें जारी करता है।

राजस्थान में कितने पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं?

राज्य भर में 134 से अधिक पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं, और इन कॉलेजों में लगभग 30,000 सीटें उपलब्ध हैं। इन संस्थानों द्वारा प्रस्तावित कोर्सेस एआईसीटीई और तकनीकी शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, जोधपुर द्वारा अनुमोदित हैं।

आरक्षित श्रेणियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या कितनी है?

राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 की सीट आरक्षण नीति के अनुसार, डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए कुल सीटों का 16% अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है और 12% ST/OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) श्रेणी के लिए है। कुल आरक्षित सीटों में से, प्रत्येक श्रेणी के तहत महिलाओं के लिए 25% सीटें आरक्षित है।

राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 पात्रता मानदंड क्या है?

राजस्थान पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 के पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा (कक्षा 10वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार ने क्लास दसवीं बोर्ड परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 35% अंक स्कोर किया हो। उसे गणित और विज्ञान विषय अलग से पास होना चाहिए।

/articles/rajasthan-polytechnic-admissions/
View All Questions

Related Questions

Will i get admission in vpm polytechnic?? I have achieved 79 percent in std 10th

-ameya chaturvediUpdated on September 19, 2024 08:46 AM
  • 1 Answer
Aditya, Content Team

Dear Ameya, the minimum eligibility criteria for admission to VPM Polytechnic is 50% in class 10. However, the actual cutoff for admission varies from year to year and depends on the number of seats available and the number of applicants. With 79% in class 10, you have a good chance of getting admission to VPM Polytechnic. However, it is important to note that the cutoff can be as high as 80% in some cases. So, it is advisable to apply to other colleges as well, just to be on the safe side.

READ MORE...

Hello my name is Bidyut paul. Can I admission now in machanical engineering diploma in west bengal? Please please reply in message

-Bidyut PaulUpdated on September 16, 2024 06:11 PM
  • 1 Answer
Rupsa, Content Team

Dear Student,

Unfortunately, the regular admission process for diploma in mechanical engineering in West Bengal has been concluded for the academic year 2024. However, you can check with the various polytechnic colleges in West Bengal to see if any seats are still available through spot counselling or management quota. Or else you have to wait for next year's admisison process. You should also keep an eye out for the latest announcements and notifications regarding Polytechnic Admission 2025 on our website! 

Admission to diploma engineering courses in West Bengal is done through JEXPO and VOCLET counselling rounds. There was no entrance …

READ MORE...

Civil ka syllabus 1st semester 2024

-chhotu kumrUpdated on September 19, 2024 12:18 PM
  • 1 Answer
Soham Mitra, Content Team

The civil engineering semester 1 syllabus comprises the areas of Mathematics-I, Mechanics, Introduction to Environmental Studies, Communication Skills (Advance), Communication Skills (Basic), Ethics and Self Awareness, Introduction to Civil Engineering, and Numerical Methods and Computer Programming. The key areas of civil engineering remains the same with minor differences as per the specifications of a particular institute. Candidates are required to study all the key areas provided under the civil engineering semester 1 syllabus thoroughly so that they successfully qualify their semester 1 exam.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Engineering Colleges in India

View All
Top